रणवीर की आवाज और डेडपूल का देसी अंदाज है गजब

इस फिल्म के एक्शन दमदार होने के साथ साथ मजेदार भी हैं

रोहित मौर्य
सिनेमा
Updated:
‘डेडपूल 2’ का रिव्यू
i
‘डेडपूल 2’ का रिव्यू
(फोटो: Facebook)

advertisement

'एवेंजर्स: इनफिनिटी वार' के बाद बेसब्री से जिस हॉलीवुड मूवी का इंतजार किया जा रहा था वो है 'डेडपूल 2'. साल 2016 में आई डेडपूल के पहले पार्ट को दुनियाभर में लोगों ने बहुत पसंद किया था. मार्वेल का ये लेटेस्ट कैरेक्टर वेड विलसन यानी 'डेडपूल' इस बार भी धमाल मचाने वाला है. इंडिया में तो ये फिल्म डबिंग की वजह से भी सुर्खियों में आई.

रणवीर और भुवन बाम की आवाज का कमाल

(फोटो: Facebook)

फिल्म के दूसरे ट्रेलर में पता चल गया था कि इस बार बॉलीवुड के सितारे रणवीर डेडपूल को अपनी आवाज देने वाले हैं. वहीं टैक्सी ड्राइवर दोपिंदर की आवाज यूट्यूब स्टार भुवन बाम ने दी है. दोनों ने ही अपने कैरेक्टर को काफी अच्छे से डब किया है. क्योंकि ये एक कॉमेडी एक्शन फिल्म है तो रणवीर ने कॉमेडी और एक्शन के दोनों ही इमोशन अपनी आवाज ने बखूबी निखारा है.

फिल्म का देसी अंदाज

वैसे इंग्लिश फिल्में हिंदी में देखने का मजा ही कुछ और होता है. इसलिए कॉमेडी जोनर का फायदा उठाते हुए फिल्म में भर भर के बॉलीवुड के दंगल - सिंघम से लेकर पॉलिटिकल-सोशल पंच लाइनों का इस्तेमाल किया गया है. जिग्नेश, ढोकला, दीपक और ज्योति ऐसे ऐसे हिंदी शब्दों से फिल्म भरी पड़ी है.

फिल्म में कई डबल मीनिंग डायलॉग के साथ अच्छे दिन, आधार लिंक कराने और 2 हजार रुपये के नोट बंद होने के बारे में पूछा गया है. ये सब आपको पिछले दिनों हुए घटनाक्रमों से भी जोड़ेगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फिल्म की कहानी में सस्पेंस भी है

ट्रेलर देखकर तो फिल्म की कहानी समझ आती है कि एक विलेन है 'केबल' जो एक म्यूटेंट बच्चे को मारने के लिए आता है और डेडपूल उस बच्चे को बचाता है लेकिन ऐसा नहीं है. फिल्म में सेकेंड हाफ और आखिर में आपके लिए सस्पेंस भी है. तो अब सवाल उठता है कि क्या केबल बच्चे को मार देता है? सस्पेंस बकरार रखते हुए मैं आपको बस इतना बता देता हूं कि फिल्म के आखिर तक हमारा विलेन केबल जिंदा रहता है और वो भविष्य से आया है. जबकि हमारे हीरो डेडपूल की मरने की नौबत आ जाती है.

(फोटो: Youtube Screen Grab)

फिल्म का अगला पार्ट भी आएगा. लेकिन अगर आपको जानना है कि 'डेडपूल 3' में क्या होगा तो थियेटर में आखिर तक बैठे रहना, क्योंकि मार्वेल फिल्म क्रेडिट्स के बाद भी थोड़ी सी झलकियां दिखाता है कि उसकी अगली फिल्म में क्या होने वाला है.

(फोटो: Youtube Screen Grab)

आप सिर्फ रेयान रेनोल्ड्स (डेडपूल) के लिए फिल्म देखने मत जाइएगा बल्कि सपोर्टिंग कास्ट ने भी अपना दम दिखाया है. हॉलीवुड के स्टार्स जैसे करण सोनी, जाजी बीत्ज, जोश ब्रोलिन, टेरी क्रुज और मोरेना बकारिन भी हैं. विलेन 'केबल' को भी आप ट्रेलर में देख चुके हैं. ये वही जोश ब्रोलिन हैं जिन्हें आपने एवेंजर्स में सुपर विलेन 'थानोस' के रूप में देखा था.

(फोटो: Youtube Screen Grab)

फिल्म में दमदार एक्शन हैं लेकिन मारकाट ऐसी दिखाई गई है जिसे कमजोर दिल वाले नहीं देख सकते. दूसरी तरफ फिल्म के हिंदी डायलॉग ज्याादा एंटरटेन करते हैं. पंच लाइनें लेकिन साथ में कुछ एडल्ट और डबल मीनिंग डायलॉग भी हैं. अगर आप यूट्यूब में बीबी की वाइन्स देखते हैं तो आप ये बात बखूबी समझ जाएंगे.

कुल मिलाकर ऑडियंस जब थियेटर से निकलेगी तो यही कहेगी- पैसा वसूल है भाई!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 May 2018,03:24 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT