Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सलमान की फिल्म ‘भारत’ में दिशा पटानी की साड़ी पर डिजाइनरों में बहस

सलमान की फिल्म ‘भारत’ में दिशा पटानी की साड़ी पर डिजाइनरों में बहस

सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ के ‘स्लो मोशन’ गाने में अभिनेत्री दिशा पटानी पीले रंग की साड़ी में डांस करते नजर आईं.

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Updated:
सलमान की फिल्म ‘भारत’ में दिशा पाटनी की साड़ी पर डिजाइनरों में बहस
i
सलमान की फिल्म ‘भारत’ में दिशा पाटनी की साड़ी पर डिजाइनरों में बहस
(फोटो:Youtube)

advertisement

सलमान खान की फिल्म 'भारत' के 'स्लो मोशन' गाने में अभिनेत्री दिशा पटानी पीले रंग की साड़ी में डांस करते नजर आईं. इस गाने में दिशा के लुक को देखकर बहुत से लोगों का कहना है कि 'साड़ी है कहां?' 'स्लो मोशन' गाने में पीले रंग की साड़ी के पल्लू को रस्सी की तरह मरोड़कर दिशा के कंधे पर डाल दिया गया है. यूट्यूब पर इस गाने को करीब 3 करोड़ लोगों देख चुके हैं.

अब डिजाइनरों के बीच ये बहस का मुद्दा बना है कि क्या इस गाने में साड़ी को सही तरीके से पेश नहीं किया गया. अवॉर्ड विजेता टेक्सटाइल डिजाइनर गौरांग शाह को लगता है कि साड़ी का सार ही इसमें पूरी तरह से गायब हो गया है.

सभी के पास किसी चीज को नए अंदाज में पेश करने का ऑप्शन होता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप साड़ी के उस मौलिक सार से दूर हट जाएं जिसने पीढ़ियों से इसे एक खूबसूरत बनाया है. ये हमारी सांस्कृतिक विरासत और सभ्यता का हिस्सा है. आपको इसे कुछ उस अंदाज में ड्रेप करना चाहिए जिससे इसकी विशेषता बनी रहे.
गौरांग शाह

डिजाइनर वारिजा बजाज कहती हैं, डिजानर्स साड़ी को, साड़ी गाउन, लहंगा साड़ी, जींस के साथ साड़ी और इसके साथ ही कुछ और खूबसूरत तरीकों से पेश करने पर काम कर रहे हैं.

वो आगे कहती हैं,

जब एक डिजाइनर साड़ी को अलग अंदाज में पेश करता है तो उसे इस बात का ख्याल रखना पड़ता है कि एक मॉडर्नाइजेशन और ट्रैजिक डिजास्टर के बीच एक पतली सी लाइन है. खराब तरीके से किया गया डिजाइन न केवल इसके लुक को बर्बाद कर देता है बल्कि साड़ी में नारीवाद के सार को भी खत्म कर देता है.

'नहीं टूटे हैं कोई नियम'

हालांकि, मशहूर डिजाइनर रितु कुमार को ऐसा लगता है कि स्टाइलिस्ट ने किसी भी नियम को नहीं तोड़ा है. रितु कहती हैं,

साड़ी एक बिना सिला हुआ गार्मेंट है और इसे देश के अलग-अलग हिस्सों में कई तरीकों से पहना जाता है. एक साड़ी नौ गज से तीन गज तक की हो सकती है. साड़ी का कोई मानकीकरण नहीं है.”

वो ये भी कहती हैं, "साड़ी पहनने का कोई परंपरागत या हार्ड और फार्स्ट नियम नहीं है."

टेक्सटाइल रिवाइवलिस्ट मधु जैन को लगता है कि नए बदलाव के लिए जगह जरूर होनी चाहिए, लेकिन परम्परागत तरीके को भी बरकरार रखनी चाहिए.

रवीना या माधुरी की 'कॉपी'

कई लोगों को ऐसा लगता है कि दिशा का लुक गाने में साल 1990 के गाने 'टिप टिप बरसा पानी' में रवीना टंडन के लुक से मिल रहा है तो किसी ने कहा कि ये माधुरी दीक्षित का 'धक धक' लुक है. कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने इस पर जोक्स भी बनाए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Apr 2019,09:01 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT