advertisement
सलमान खान की फिल्म 'भारत' के 'स्लो मोशन' गाने में अभिनेत्री दिशा पटानी पीले रंग की साड़ी में डांस करते नजर आईं. इस गाने में दिशा के लुक को देखकर बहुत से लोगों का कहना है कि 'साड़ी है कहां?' 'स्लो मोशन' गाने में पीले रंग की साड़ी के पल्लू को रस्सी की तरह मरोड़कर दिशा के कंधे पर डाल दिया गया है. यूट्यूब पर इस गाने को करीब 3 करोड़ लोगों देख चुके हैं.
अब डिजाइनरों के बीच ये बहस का मुद्दा बना है कि क्या इस गाने में साड़ी को सही तरीके से पेश नहीं किया गया. अवॉर्ड विजेता टेक्सटाइल डिजाइनर गौरांग शाह को लगता है कि साड़ी का सार ही इसमें पूरी तरह से गायब हो गया है.
डिजाइनर वारिजा बजाज कहती हैं, डिजानर्स साड़ी को, साड़ी गाउन, लहंगा साड़ी, जींस के साथ साड़ी और इसके साथ ही कुछ और खूबसूरत तरीकों से पेश करने पर काम कर रहे हैं.
वो आगे कहती हैं,
हालांकि, मशहूर डिजाइनर रितु कुमार को ऐसा लगता है कि स्टाइलिस्ट ने किसी भी नियम को नहीं तोड़ा है. रितु कहती हैं,
वो ये भी कहती हैं, "साड़ी पहनने का कोई परंपरागत या हार्ड और फार्स्ट नियम नहीं है."
टेक्सटाइल रिवाइवलिस्ट मधु जैन को लगता है कि नए बदलाव के लिए जगह जरूर होनी चाहिए, लेकिन परम्परागत तरीके को भी बरकरार रखनी चाहिए.
कई लोगों को ऐसा लगता है कि दिशा का लुक गाने में साल 1990 के गाने 'टिप टिप बरसा पानी' में रवीना टंडन के लुक से मिल रहा है तो किसी ने कहा कि ये माधुरी दीक्षित का 'धक धक' लुक है. कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने इस पर जोक्स भी बनाए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)