advertisement
बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म 'परमाणु' को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इसी कड़ी में जॉन की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. जॉन अब्राहम और उनकी कंपनी के खिलाफ प्रेरणा अरोड़ा के प्रोडक्शन हाउस क्रिअर्ज ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में कंपनी ने जॉन पर फिल्म को लेकर धोखाधड़ी समेत कई आरोप लगाए हैं.
प्रेरणा अरोड़ा और जॉन अब्राहम के बीच फिल्म 'परमाणु' को साथ में प्रोड्यूस करने को लेकर करार हुआ था. लेकिन विवाद तब सामने आया, जब फिल्म को लेकर हुए कॉन्ट्रैक्ट को जॉन की प्रोडक्शन कंपनी जेए एंटरटेनमेंट ने तोड़ दिया. इसके बाद क्रिअर्ज ने जॉन अब्राहम को जवाब दिया और इस तरह एग्रीमेंट को कैंसिल करना गैरकानूनी और अवैध बताया. उनका कहना है कि इस तरह समझौते को खत्म नहीं किया जा सकता. एफआईआर में 'परमाणु'की प्रोड्यूसर प्रेरणा ने जॉन पर धोखाधड़ी, पैसों की हेराफेरी, कॉपीराइट उल्लंघन समेत कई आरोप लगाए हैं.
इस विवाद के बाद फिल्म को रिलीज करने की तारीख एक बार फिर आगे बढ़ गयी है. इससे पहले भी दो बार फिल्म की रिलीज डेट बदली जा चुकी है. सबसे पहले फिल्म की रिलीज डेट 8 दिसंबर, 2017 तय की गई, लेकिन 1 दिसंबर को 'पद्मावत' रिलीज होनी थी. फिल्म के इससे क्लैश को देखते हुए जॉन की टीम ने रिलीज डेट बदलने का फैसला लिया. हालांकि बाद में 'पद्मावत' भी विवादों की वजह से जनवरी में रिलीज हो पायी. इसके बाद 'परमाणु' की नई रिलीज डेट होली के दौरान 2 मार्च को तय की गई. लेकिन यहां भी अनुष्का शर्मा की 'परी' से फिल्म का क्लैश हो गया. अब क्रिअर्ज ने इसकी रिलीज फिर आगे बढ़ाते हुए नई रिलीज डेट 4 मई तय की है.
ये भी पढ़ें - बड़े पर्दे पर हरियाणवी डांसर का जलवा, ‘तेरे ठुमके सपना चौधरी...’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)