advertisement
संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' पर गैंगस्टर अबू सलेम ने आपत्ति जताई है. जेल में बंद सलेम ने फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भिजवाया है. सलेम ने आरोप लगाया है कि फिल्म में उसके बारे में गलत सूचना दी गई है.
सलेम ने फिल्म के निर्माता-निर्देशक राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा के खिलाफ नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब देने को कहा है. अगर ये लोग नोटिस का जवाब नहीं देते और माफीनामा पब्लिश नहीं करते हैं तो इनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाने की भी धमकी दी है.
मुंबई बम धमाकों का दोषी सलेम का कहना है कि फिल्म 'संजू' में उसके किरदार को गलत तरीके से पेश किया गया है. और उसके बारे में गलत जानकारी दी गई है. खबरों के मुताबिक, सलेम ने फिल्म के उस सीन पर आपत्ति जताई है, जिसमें संजू का करेक्टर निभा रहे रणबीर कपूर यह कहते हैं कि उन्हें हथियारों की सप्लाई सलेम से जुड़े कुछ लोगों ने की थी.
सलेम ने कहा है कि उनका कोई भी साथी इस तरह से हथियार और गोला बारूद की सप्लाई नहीं करता है. अबू सलेम को 2005 में पुर्तगाल से प्रत्यर्पण करवा कर भारत लाया गया था. सलेम नवी मुंबई की तलोजा जेल में उम्र कैद काट रहा है.
ये भी पढ़ें-‘संजू’ के बाद अब राम गोपाल वर्मा बनाएंगे संजय दत्त पर ‘असली’ फिल्म
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)