advertisement
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी सुपरस्टार श्रीदेवी की मौत से गमगीन हैं. सुपरस्टार श्रीदेवी की मौत ने करोड़ों प्रशंसकों के दिलों की तरह उन्हें भी परेशान कर दिया है. मुंबई में उनकी अंतिम विदाई के समय उमड़ी भीड़ इस बात का प्रमाण है. सोशल मीडिया में भी लोगों ने अपने श्रीदेवी के प्रति सम्मान और दिल की भावनाओं के जरिए श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी हैं.
दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी भारत की पहली महिला सुपरस्टार को याद करते हुए खास तरीके से श्रद्धांजलि दी है.
ट्विटर पर बोनी कपूर के ओपन लेटर के जवाब में सुंदर पिचाई ने लिखा,
28 फरवरी को श्रीदेवी के ट्विटर हैंडल से उनके पति बोनी कपूर ने ट्विटर में बेहद मार्मिक संदेश लिखा था. ट्विटर पर शेयर किए गए पत्र में बोनी ने लिखा था,
24 फरवरी की रात दुबई में श्रीदेवी ने आखिरी सांस ली थी. वो वहां अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी में शिरकत करने गई थीं. उनकी मौत की वजह बाथटब में दुर्घटनावश डूबने को बताया गया है.
पोस्टमॉर्टम और दूसरी प्रक्रियाओं के बाद 27 फरवरी की रात उनका पार्थव शरीर भारत लाया गया था. 28 फरवरी को मुंबई में श्रीदेवी का अंतिम संस्कार हुआ था.
श्रीदेवी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. उनकी इच्छा के मुताबिक अस्थियां और राख तमिलनाडु के रामेश्वरम में विसर्जित की गई हैं.
श्रीदेवी को देश की पहली महिला सुपरस्टार माना जाता है. पहली फिल्म से लेकर चालबाज, मिस्टर इंडिया और चांदनी तक और फिर 2012 में इंग्लिश विंग्लिश और 2017 में आई मॉम तक सिल्वर स्क्रीम में उनका जादू बरकरार रहा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)