advertisement
करीब छह महीने से बंद पड़े सिनेमा हॉल 15 अक्टूबर से खुलने जा रहे हैं. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इसे लेकर SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) यानी कि गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि हॉल में एक बार में केवल 50% लोग ही बैठ पाएंगे. सभी के लिए मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग अनिवार्य है.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया कि सिनेमा हॉल में केवल 50% लोगों को ही आने की अनुमति होगी. सभी लोगों को एक सीट छोड़कर बिठाया जाएगा, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का सही से पालन हो पाए.
मंत्रालय ने कहा कि एक सिनेमा हॉल में दो शो के बीच इतनी अंतर दिया जाए कि पूरे हॉल का सैनेटाइजेशन हो सके. इसके अलावा, सिनेमा हॉल में वेंटीलेशन और एसी तापमान का भी पूऱा ध्यान रखना होगा. सरकारी गाइडलाइंस के मुताबिक, थियेटर में AC टेंपरेचर 24 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच होना चाहिए.
सरकार ने अनलॉक 5.0 के तहत सिनेमा हॉल को खोलने के निर्देश जारी किए थे. मंत्रालय ने कहा है कि ये केंद्रीय निर्देश हैं. राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अपने क्षेत्र के आकलन के मुताबिक अतिरिक्त उपायों के प्रस्ताव पर विचार कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)