Grammy 2021: बिली, बियॉन्से ने जीते अवॉर्ड, बेस्ट एल्बम टेलर को
इस साल ग्रैमी अवॉर्डस स्टेपल्स सेंटर के बजाए लॉस एंजलिस कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है.
क्विंट हिंदी
सिनेमा
Updated:
i
टेलर स्विफ्ट ने जीता एल्बम ऑफ द ईयर का अवॉर्ड
(फोटो: ट्विटर)
✕
advertisement
63वें ग्रैमी अवॉर्ड्स 2021 (Grammy 2021) की शुरुआत मेगन थी स्टेलियन के तीन ट्रॉफी जीतने के साथ हुई. उन्हें यह अवॉर्ड बेस्ट न्यू आर्टिस्ट, बेस्ट रैप सॉन्ग और बेस्ट रैप परफॉर्मेंस कैटगरी में ‘सैवेजट के लिए मिले हैं. ‘आई कांट ब्रीथ’ को सॉन्ग ऑफ द ईयर कैटगरी में अवॉर्ड मिला है. टेलर स्विफ्ट के 'फोकफेयर' को एल्बम ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला.
इस साल का ग्रैमी अवॉर्ड्स पॉप स्टार बियॉन्से के लिए एतिहासिक रहा. बियॉन्से ग्रैमी के इतिहास में सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाली पहली फीमेल आर्टिस्ट बन गई हैं. उन्होंने अब तक 28 ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किए.
देखिए Grammy Awards 2021 के विजेताओं की पूरी लिस्ट:
रिकॉर्ड ऑफ द ईयर: ‘एवरीथिंग आई वॉन्टेड’ - बिली इलिश
एल्बम ऑफ द ईयर: ‘फोकफेयर’ - टेलर स्विफ्ट
सॉन्ग ऑफ द ईयर: ‘आई कान्ट ब्रीथ’ -डर्नेस्ट एमिली ll, H.E.R और टियारा थॉमस