Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘इंडियन अाइडल’ ने नेहा कक्कड़ को बनाया था स्टार, अब बनेगी शो की जज

‘इंडियन अाइडल’ ने नेहा कक्कड़ को बनाया था स्टार, अब बनेगी शो की जज

11 अलग-अलग शहरों में कई ऑडिशन आयोजित किए जाएंगे,

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Updated:
11 शहरों में ऑडिशन होंगे
i
11 शहरों में ऑडिशन होंगे
(फोटोः सोनी एंटरटेनमेंट)

advertisement

फेमस सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल का 10वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने इसी घोषणा कर दी है. 1 मई से इसके लिए ऑडिशन की शुरुआत हो रही है. चैनल ने इस शो के लिए जजों के नाम फाइनल कर दिए हैं. इसमें एक नाम ऐसा भी है जो इंडियन आइडल में बतौर प्रतिभागी शामिल हो चुकी हैं.

चैनल ने जज के रूप में विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और अनु मलिक के नामों पर मुहर लगाई है. आज के समय में सफल गायिका नेहा कक्कड़ कभी इंडियन आइडल का हिस्सा थीं और उन्हें शीर्ष 10 प्रतियोगियों में से एक चुना गया था.

शो से जुड़ने से रोमांचित हैं नेहा कक्कड़

इस शो से जुड़ने पर नेहा कक्कड़ काफी खुश नजर आ रही हैं. नेहा ने कहा, "मैं सिंगिंग प्रतिभा के लिए भारत में टेलीविजन पर मौजूद सबसे अच्छे प्लेटफार्म्स में से एक के साथ जुड़कर काफी रोमांचित और उत्साहित हूं.

“मेरे सिंगिंग करियर की शुरुआत इसी शो पर एक प्रतिभागी के तौर पर हुई थी और अब, मैं इसमें जज बनने जा रही हूं. मेरे लिए ये काफी खुशी की बात है.”
नेहा कक्कड़

नेहा ने कहा, “इस साल ऑडिशन के लिए 'खबर फैला दो' के तहत मैं हर किसी से यह खबर शेयर करने की विनती और निवेदन करूंगी कि इंडियन आइडल लौट आया है. मैं सुनिश्चित करूंगी कि एक मई को जयपुर में शुरू होने वाले ऑडिशंस में हमें सर्वश्रेष्ठ सहभागिता मिले.”

अनु मलिक, विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ इंडियन आइडल-10 के जज
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बाकियों से काफी अलग है ये शो-विशाल

विशाल ददलानी ने कहा, "मैं इंडियन आइडल 10 के आगामी सीजन में जज की कुर्सी पर बैठने का इंतजार नहीं कर पा रहा. मैं कई रिएलिटी शोज का हिस्सा रहा हूं, जिनमें इंडियन आइडल जूनियर के साथ मेरा जुड़ा होना भी शामिल है और मैं यह कहूंगा कि इंडियन आइडल का क्लास भारतीय टेलीविजन पर अन्य म्यूजिक शोज से अलग है."

“मैं इस शो में वापसी करके काफी खुश हूं. मैं शुरुआत से ही इससे जुड़ा रहा हूं और मुझे देश की कुछ अनोखी सिंगिंग प्रतिभाएं देखने का मौका मिला है. “
अनु मलिक

1 मई से शुरू हो रहा है ऑडिशन

इसके ऑडीशन 1 मई, 2018 को जयपुर से शुरू होंगे और पूरे भारत से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनने के लिए 11 अलग-अलग शहरों में कई ऑडिशन आयोजित किए जाएंगे, जिनमें लखनऊ, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, देहरादून, चंडीगढ़, कोलकाता, हैदराबाद, दिल्ली, इंदौर और मुंबई शामिल हैं.

(इनपुटः IANS)

ये भी पढ़ें- सनी लियोनी के ये फिटनेस टिप्स, आपके फिगर को भी बना देंगे परफेक्ट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Apr 2018,02:06 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT