Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20199 साल की इंडियन स्केटबोर्डर पर बनी फिल्म हुई ऑस्कर के लिए सेलेक्ट

9 साल की इंडियन स्केटबोर्डर पर बनी फिल्म हुई ऑस्कर के लिए सेलेक्ट

तमिल स्केटबोर्डिंग सेंसेशन की अपनी फिल्म 

क्‍व‍िंट हिंदी
सिनेमा
Updated:
करीब एक साल पहले नौ साल की कमली मूर्ति ने तमिलनाडु से ‘स्केटबोर्डिंग सनसनी’ के रूप में सुर्खियां बटोरीं थीं.
i
करीब एक साल पहले नौ साल की कमली मूर्ति ने तमिलनाडु से ‘स्केटबोर्डिंग सनसनी’ के रूप में सुर्खियां बटोरीं थीं.
फिल्म ‘कमली’ से स्टिल 

advertisement

करीब एक साल पहले नौ साल की कमली मूर्ति ने तमिलनाडु से 'स्केटबोर्डिंग सनसनी' के रूप में सुर्खियां बटोरीं थीं. अब इस छोटी सी बच्ची पर एक शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री बनी है, जो कमली और उसकी मां की कहानी है. यह फिल्म अगले साल के ऑस्कर यानी 2020 अकादमी पुरस्कारों के लिए चुनी गई है.

फिल्म 'कमली' में कमली मूर्ति की मां सुगंती के बारे में दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने अपने बच्चों को स्थानीय परंपरा और पितृसत्ता के प्रतिबंध से मुक्त करने के लिए संघर्ष किया है.

फिल्म की बात करते हुए, कमली की मेंटर आईने एडवर्ड्स ने कहा,

जब सुगंती (कमली की मां)अपने बच्चों को देखती हैं, तो वह अपने बचपन को याद करतीं हैं, जहां सामाजिक दबाव की वजह से उन कामों को नहीं कर पायीं, जो वह करना चाहती थीं. आज वह चाहती हैं कि कमली उस आजादी का स्वाद ले जो उसके नसीब में नहीं थी.

24 मिनट की इस डॉक्यूमेंट्री को निर्माता साशा रेनबो ने निर्देशित किया है. इससे पहले इस फिल्म ने अटलांटा फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री अवॉर्ड जीता था. इस स्क्रीनिंग के बाद ही 'कमली' को 2020 के अकादमी पुरस्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया.

'कमली' का ट्रेलर देखिये:

“क्रू ने फिल्म को 6 हफ्ते में शूट किया. एडिट करने के बाद इस फिल्म को दिसंबर 2018 में मुंबई इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में भी भेजा गया, जहां बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड जीता,” आईने ने द नीऊज मिनट को बताया.

कमली, तमिलनाडु के एक छोटे से मछली पकड़ने वाले शहर, महाबलिपुरम की एकमात्र लड़की स्केटबोर्डर है. कमली के वीडियो ने वायरल प्रसिद्धि हासिल की है और उसने पेशेवर स्केटबोर्डिंग टीमों के साथ खेल को बढ़ावा देने के लिए पूरे भारत का दौरा किया है. वह समुद्र तट पर सर्फिंग का आनंद लेती है और बड़े होने पर एक पेशेवर बनने का सपना देखती है.

ये भी पढ़ें- बीमार ऋषि कपूर से अमेरिका में मिलने पहुंचीं दीपिका

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 May 2019,02:22 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT