Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इरफान ने बताया सेहत का हाल, कहा-जिंदगी की कोई गारंटी नहीं है

इरफान ने बताया सेहत का हाल, कहा-जिंदगी की कोई गारंटी नहीं है

इरफान ने कहा, ‘पता नहीं कितनी लंबी जिंदगी है’

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Updated:
इरफान खान ने हाल ही में ट्विटर पर अपनी डीपी बदली
i
इरफान खान ने हाल ही में ट्विटर पर अपनी डीपी बदली
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

इरफान खान की फिल्म कारवां शुक्रवार 3 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है. लेकिन इससे पहले लंदन में अपनी बीमारी का इलाज करा रहे इरफान ने अपनी बीमारी का लेटेस्ट अपडेट दिया है. न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित इरफान ने बताया है कि उन्होंने 4 कीमो पूरा करा लिया है. और अभी उन्हें कुछ भी नहीं पता है कि उनके साथ क्या होगा.

6 कीमो लेना है, 4 हुए पूरे

हाल ही में एसोसिएट प्रेस को दिए इंटरव्यू में इरफान ने अपने स्वास्थ्य के बारे में लेटेस्ट अपडेट दिया. उन्होंने कहा,

“मैंने 4 राउंड का कीमो लिया है और मुझे कुल 6 कीमो लेने हैं. तीसरे राउंड के बाद स्कैन हुआ था जिसमें पॉजिटिव साइन आए थे, लेकिन 6 राउंड के बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चलेगा. इसके बाद देखते हैं कि मेरी जिंदगी मुझे कहां ले जाती है.”
इरफान खान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पता नहीं कितनी लंबी जिंदगी है

इस इंटरव्यू में इरफान खान ने कहा है, 'दुनिया में किसी की भी जिंदगी की कोई गारंटी नहीं है. मेरा दिमाग लगातार मुझसे कहता है कि मैं अपने गले में एक चिप लटका लूं और कहूं कि मुझे एक बीमारी है. मैं कुछ महीनों और साल या दो साल में मर सकता हूं. जिंदगी को जो मंजूर होगा वही होगा लेकिन जो कुछ भी मेरे हाथ में है, मैं उसे तो संभाल ही सकता हूं.

उन्होंने कहा-

“जिंदगी ने मुझे इतना सब कुछ दिया है कि उसके प्रति आभारी होना चाहिए. इलाज के दौरान मेरा जिंदगी के प्रति नजरिया बदला है. मैं अब ऐसी स्थिति में हूं कि अगर मैं 30 साल तक मेडिटेशन भी करता तो यहां नहीं पहुंच पाता.”
फोटो:Twitter 

अभी कुछ ही दिन पहले इरफान खान ने ट्विटर पर अपनी डीपी (Display Picture) बदली थी. 51 साल के इरफान अपनी नई तस्वीर में खुश नजर आ रहे थे. फोटो देखकर लगता है कि उनके शरीर का वजन भी काफी कम हो गया है.

इरफान को इसी साल मार्च में पता चला था कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है. ये कैंसर का एक दुर्लभ प्रकार है, जिसमें बीमारी शरीर के कई अंगों पर असर डालती है.

इरफान ने दो महीने पहले ट्वीट करके अपनी गंभीर बीमारी की खबर देकर सबको सकते में डाल दिया था. उन्होंने बताया था कि वह एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. बाद में बीमारी का खुलासा करते हुए बताया कि वो न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- इरफान खान ने बदली DP, कमजोर दिख रहे, लेकिन खुशमिजाजी पहले जैसी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Aug 2018,03:12 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT