advertisement
जयपुर में शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ देखने के लिए फैंस की नई दीवानगी सामने आई है. टीनेज फैंस आधार कार्ड के साथ छेड़छाड़ कर के फिल्म देखने जा रहे हैं. ये फिल्म A-रेटेड है जिससे फिल्म देखने की उम्र 18 साल से ज्यादा की होनी चाहिए. लेकिन जयपुर में टेक्नोलॉजी का खुल्लम-खुल्ला दुरुपयोग करते हुए टीनेजर्स ए-रेटेड फिल्म देखने के लिए अपने आधार कार्ड पर अपनी उम्र में छेड़छाड़ कर रहे हैं.
‘कबीर सिंह’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है, 200 करोड़ की कमाई के करीब पहुंच चुकी फिल्म ब्लॉकबस्टर घोषित हो चुकी है.
आकाश के अलावा और भी कम उम्र के लड़के ऐसा कर के फिल्म देखने जा रहे हैं. न्यूज एजेंसी IANS से बात करते हुए एक छात्र युवराज (बदला हुआ नाम) ने कहा, ‘‘हमने ‘बुक माई शो’ से बल्क में टिकट बुक करवाए और किसी ने भी हमारी उम्र या पहचान पत्र के बारे में नहीं पूछा. सिनेमा हॉल के गार्ड ने हमें रोका, लेकिन हमारे स्कूल के दोस्तों ने हमें पहले ही बता रखा था कि इससे कैसे निपटना है. इसलिए हमने अपने स्मार्टफोन से अपने आधार कार्ड की फोटो ली, डेट ऑफ बर्थ को बदला और मिनटों में हम भी एडल्ट बन गए.’’
टिकट बुकिंग वेबसाइट ‘बुक माई शो’ के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘टिकट बुक करने के दौरान हमारी साइट पर एक पॉप-अप दिखाई देता है जो यह कहता है कि 18 साल से कम उम्र के लोग ए-रेटेड फिल्म नहीं देख सकते, लेकिन लोग इस पॉप-अप को अनदेखा कर देते हैं और टिकट बुक करते हैं. यह ऑनलाइन ट्रांजैक्शन है इसलिए हम उनके पहचान पत्र नहीं मांगते जिन्हें सिनेमा हॉल के गेट पर जांचा जाता है.’’
वहीं आईनॉक्स थिएटर के एक अधिकारी ने इस बात को स्वीकार किया कि मल्टीप्लेक्स चेन ‘कबीर सिंह’ के मामले में चुनौती का सामना कर रही है, क्योंकि बड़ी संख्या में टीनेजर्स फिल्म देखने आ रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)