Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IIT-IIM मैट्रिमोनियल साइट प्रमोट करने के लिए करण जौहर की आलोचना, बताया 'बकवास'

IIT-IIM मैट्रिमोनियल साइट प्रमोट करने के लिए करण जौहर की आलोचना, बताया 'बकवास'

मैट्रिमोनियल प्लेटफॉर्म IITIIMShaadi.com ने फिल्ममेकर करण जौहर को अपना ब्रांड अंबैस्डर बनाया है.

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Published:
<div class="paragraphs"><p>IIT-IIM मैट्रिमोनियल साइट प्रमोट करने के लिए करण जौहर की आलोचना</p></div>
i

IIT-IIM मैट्रिमोनियल साइट प्रमोट करने के लिए करण जौहर की आलोचना

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

advertisement

मैट्रिमोनियल प्लेटफॉर्म IITIIMShaadi.com ने फिल्ममेकर करण जौहर को अपना ब्रांड अंबैस्डर बनाया है. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने एक अलग मैट्रिमोनियल वेबसाइट बताई. इसके बाद से ही करण जौहर आलोचना का शिकार हो रहे हैं.

ब्रांड के मुताबिक, ये ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो IIT, IIM और दूसरे टॉप कॉलेजों जैसे 10-15 संस्थानों के पूर्व छात्रों को रजिस्ट्रेशन करने और अपना मैच ढूंढने के लिए इनवाइट करता है.

करण जौहर वीडियो में कहते हैं, "हम एक बार जीते हैं. एक बार मरते हैं, और शादी भी एक ही बार करते हैं. इसलिए बहुत जरूरी है कि लाइफ पार्टनर का फैसला सही हो, और ये आसान नहीं है, खासकर ज्यादा पढ़े-लिखे लोगों के लिए. क्योंकि अगर आप ज्यादा पढ़े-लिखे हैं, तो आप उम्र, हाईट, कास्ट देखने से पहले एक पार्टनर में मेंटल कंपैटिबिलिटी ढूंढते हैं. और आपकी ये जरूरत सिर्फ एक कंपनी समझती है- IITIIMShaadi.com."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने वीडियो की आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह से पार्टनर को ढूंढने का कॉन्सेप्ट आपत्तिजनक है.

एक यूजर ने लिखा, "क्या ये लोग ये दिखाना चाह रहे हैं कि IIT/IIM अलुमनाई सिर्फ दूसरे IIT/IIM अलुमनाई से ही मेंटली कंपैटिबल होंगे? बकवास!"

AKANSHA SINGH
AKANSHA SINGH
AKANSHA SINGH
AKANSHA SINGH
AKANSHA SINGH

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT