Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कौन हैं ‘सर्वव्यापी’ चेल्लम सर? जिनकी सोशल मीडिया पर है भारी चर्चा

कौन हैं ‘सर्वव्यापी’ चेल्लम सर? जिनकी सोशल मीडिया पर है भारी चर्चा

चेल्लम सर फिल्म क्रिटिक्स से लेकर आम सोशल मीडिया यूजर्स तक के बीच चर्चा में

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Published:
कौन हैं ‘सर्वव्यापी’ चेल्लम सर?
i
कौन हैं ‘सर्वव्यापी’ चेल्लम सर?
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

इन दिनों, अमेजन प्राइम वीडियो पर दिखाई जा रही वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' का दूसरा सीजन काफी चर्चा में है. इस वेब सीरीज का एक किरदार ऐसा है, जिसने स्क्रीन पर कम समय मिलने के बावजूद फिल्म क्रिटिक्स और आम सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर पुलिस तक का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. यह किरदार है- 'सर्वव्यापी' चेल्लम सर का.

कौन हैं चेल्लम सर?

''द फैमिली मैन'' एक्शन-थ्रिलर पर आधारित वेब सीरीज है. इसमें 'टास्क' नामक एक एजेंसी के अधिकारी (श्रीकांत तिवारी) के कारनामों को दिखाया गया है, जो आतंकवाद से निपटने जैसे हाई रिस्क वाले अपने काम के साथ ही पारिवारिक जिम्मेदारियां भी निभाते हैं. श्रीकांत तिवारी का किरदार अभिनेता मनोज बाजपेयी ने निभाया है.

वेब सीरीज में तिवारी अपने मिशन के दौरान जब भी संकट में फंसते हैं तो रिटायर्ड खुफिया अधिकारी चेल्लम सर उनकी मदद करते हैं. 

चेल्लम सर का किरदार उदयभानू महेश्वरन ने निभाया है. 1970 में तमिलनाडु में जन्मे महेश्वरन एक तमिल अभिनेता और निर्देशक हैं. उन्होंने दो तमिल फिल्मों - नालई (2006) और चक्कर वियुगम (2008) - का निर्देशन किया है.

एक अभिनेता के रूप में उन्होंने जॉन अब्राहम की मद्रास कैफे, रजनीकांत की कबाली, अजित की नेरकोंडा परवई और नवाजुद्दीन सिद्दीकी-स्टारर सीरियस मैन सहित कई फिल्मों और टीवी शो में काम किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चेल्लम सर का जिक्र करने वालों में यूपी पुलिस भी शामिल

चेल्लम सर की लोकप्रियता का आलम यह है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी बुधवार को उनकी तस्वीर के साथ एक कोलाज शेयर किया. इस कोलाज के ऊपर लिखा गया है, ''112 : हर फैमिली मैन के लिए भरोसेमंद हेल्पलाइन.''

उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘’यूपी 112, संकट की घड़ी में हर समय प्रत्येक परिवार का साथी. सदाबहार हेल्पलाइन. हर समय मदद करने वाली सच्ची रक्षक.’’

इसके अलावा चेल्लम सर को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत से मीम शेयर किए गए हैं.

(फोटो: ट्विटर स्क्रीनशॉट)
(फोटो: ट्विटर स्क्रीनशॉट)
(फोटो: ट्विटर स्क्रीनशॉट)
(फोटो: ट्विटर स्क्रीनशॉट)

बता दें कि 'द फैमिली मैन' का पहला सीजन 2019 में आया था, जबकि दूसरा सीजन इसी साल चार जून को रिलीज हुआ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT