Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नागिन के फन से पाकिस्तान भी घायल,भारत ही नहीं पाक में भी कहानी हिट

नागिन के फन से पाकिस्तान भी घायल,भारत ही नहीं पाक में भी कहानी हिट

2015 में सबसे पहले नागिन का पहला सीजन शुरू हुआ,

स्मिता चंद
सिनेमा
Updated:
हिट है नागिन 
i
हिट है नागिन 
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

नागिनों के फनकारने का मौसम एक बार फिर आ गया है. एकता कपूर के हिट शो नागिन का तीसरा सीजन शुरू हो गया है. अभी इस शो को शुरू हुए एक हफ्ते भी नहीं हुए हैं, लेकिन शो को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ग्लैमर, रोमांस, एक्शन और बदले की कहानी के साथ नागिन एक बार फिर तैयार है.

भले ही क्रिटिक्स ऐसे शोज की आलोचना करें या अंधविश्वास फैलाने वाला मानें, लेकिन टीवी और बॉलीवुड के रुपहले पर्दे पर इन कहानियों को भुनाने की पूरी कोशिश की गई. और ये फॉर्मूला हिट भी साबित हुआ.

2015 में नागिन का पहला सीजन शुरू हुआ, ये शो कुछ ही हफ्तों में टीआरपी की रेस में सबसे आगे आ गया. शो में नागिन बनीं मोनी रॉय लोगों को इतनी पसंद आईं कि टीवी के दूसरे शोज को भी पीछे छोड़ दिया. इस शो की लोकप्रियता को देखकर दूसरे सीरियल्स में भी नागिन का करेक्टर जबरन घुसाया गया. यहां यू कहें कि कई सीरियल्स में गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर नागिन को एंट्री दी गई. सास-बहू के सीरियल में भी नागिन आ गई. 

नागिन का पहला सीजन हिट हुआ तो दर्शको के डिमांड पर दूसरा सीजन भी आया. दूसरे सीजन में भी बदले की आग में जलती नागिन की कहानी सुपरहिट रही. अब तीसरा सीजन शुरू हो गया है. इस सीजन की नागिन बनीं हैं ग्लैमरस करिश्ना तन्ना और अनिता हसनंदानी. इस सीजन में नागिन की कहानी में और भी ट्विस्ट हैं. नागिन बनी करिश्मा तन्ना के साथ 5 लड़के रेप करने की कोशिश करते हैं. अपनी प्रेमिका को बचाने आता है नाग, जिसे वो लड़के गोली मार देते हैं.

इस बार नागिन के इंतकाम की सारी हदें पार होंगी, इस बार नागिन अपने दुश्मनों पर कई रूप बदलकर वार करने वाली है.

पाकिस्तान में भी नागिन हिट

अब नागिन भारत में हिट हुई तो पाकिस्तान भला कैसे पीछे रहता. 2017 में पाकिस्तान में भी नागिन पर एक शो आया. नागिन की कहानी यहां भी हिट साबित हुई और दर्शकों को ये सीरियल काफी पसंद आया.

पाक में नागिन पर बन चुकी है फिल्म

वैसे अगर आप ये सोच रहे हैं कि भारत की नागिन को देखकर ही पाकिस्तान में ये नया ट्रेंड शुरू हुआ है तो आप गलत सोच रहे हैं. पाकिस्तान में नागिन की कहानी को फिल्मी पर्दे पर कई सालों पहले ही दिखाया जा चुका है. 60 के दशक में ही पाकिस्तान के निर्देशक खालिल कैसर ने नागिन पर फिल्म बनाई थी. 2005 में भी पाकिस्तान में एक फिल्म आई थी ‘नाग और नागिन’.

(फोटो: फिल्म स्टिल)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बॉलीवुड में नागिन

टीवी पर तो नागिन पिछले कुछ सालों से ही हिट है, लेकिन बॉलीवुड में कई दशकों से इस फॉर्मूले पर फिल्में बनाई जा रही हैं. सबसे पहले 1954 में फिल्म आई थी 'नागिन'. इस फिल्म में बैजयंती माला और प्रदीप कुमार मुख्य किरदार में थे.

(फोटो: फिल्म पोस्टर)

रीना रॉय भी बनीं नागिन

1976 में फिल्म आई 'नागिन', इस फिल्म में नागिन के किरदार में थीं रीना रॉय, जो अपने प्रेमी नाग की हत्या का बदला लेती है. इस फिल्म में सुनील दत्त, जितेंद्र, फिरोज खान, विनोद मेहरा जैसे बड़े कलाकार थे, ये फिल्म उस दौर की हिट फिल्मों में से एक थी.

सबसे हिट नागिन श्रीदेवी

बॉलीवुड में नाग-नागिन पर कई फिल्में आईं, लेकिन श्रीदेवी की फिल्म ‘नगीना’ एक ऐसी फिल्म थी जो आजतक लोग नहीं भूले. बेइंतहा खूबसूरत और ग्लैमरस श्रीदेवी इच्छाधारी नागिन के रूप में लाजबाब थीं. अदाकारी के साथ-साथ श्रीदेवी के शानदार नागिन डांस को आज तक कोई दूसरी हीरोइन टक्कर नहीं दे पाई है. आज भी शादियों में नागिन गाने का रीमिक्स या ओरिजनल वर्जन बजाया जाता है. लता मंगेशकर की सुरीली आवाज में गाया गया गाना 'मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा' आज भी हिट है.

श्रीदेवी के अलावा मीनाक्षी शेषाद्रि भी नागिन बन चुकी हैं. फिल्म ‘नाचे-नागिन गली-गली’ में वो महाभारत में कृष्ण का किरदार निभाने वाले नीतीश भारद्वाज के साथ नजर आ चुकी हैं.

(फोटो: फिल्म स्टिल)

मनीषा भी बन चुकी हैं नागिन

मनीषा कोईराला भी फिल्म ‘जानी दुश्मन’ में नागिन बन चुकी हैं, ये फिल्म 2002 में रिलीज हुई थी. फिल्म में सितारों की भरमार थी. अक्षय कुमार, सुनील शेट्ठी, सोनू निगम अरशद वारसी जैसे कई कलाकार इस फिल्म में थे. हालांकि दर्शकों को ये फिल्म कोई खास पसंद नहीं आई थी.

(फिल्म पोस्टर)

मल्लिका शेरावत तो हॉलीवुड की फिल्म में ही नागिन बन गईं. जेनिफर लिंच की फिल्म 'हिस्स' में उन्होंने ये किरदार निभाया था. इस फिल्म में नागिन बनी मल्लिका कोई डायलॉग नहीं बोलीं. दर्शकों को ये गूंगी नागिन पसंद नहीं आई.

(फिल्म स्टिल)

बॉलीवुड में तो बदला लेने के अलावा गाना भी गाती हैं और डांस भी करती हैं. शायद इसीलिए लोगों को मल्लिका इस रूप में कुछ खास पसंद नहीं आईं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Jun 2018,02:11 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT