ऑस्कर 2019: इस साल कौन जीतेगा एडवांस में जान लीजिए

आईये देखते हैं कि साल 2019 के विजेताओं के बारे हमारा पूर्वानुमान क्या है.

रंजीब मजूमदार
सिनेमा
Updated:
 आईये देखते हैं कि साल 2019 के विजेताओं के बारे हमारा पूर्वानुमान क्या है.
i
आईये देखते हैं कि साल 2019 के विजेताओं के बारे हमारा पूर्वानुमान क्या है.
( फोटो: Twitter )

advertisement

लगता है कि द अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) ने भारतीय अवॉर्ड शो से प्रेरणा लेने की भरपूर कोशिश की है. सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म और कमर्शियल ब्रेक के दौरान प्रमुख तकनीकी पुरस्कार देने जैसे अलग वर्ग बनाने के अनोखे विचार सुर्खियों में जरूर आए, लेकिन अच्छी बात ये रही कि उन विचारों को अमली जामा नहीं पहनाया गया.

दूसरी ओर अकादमी में भी हर साल संस्थागत रूप से समावेशी और विविधता लाने की मांग उठती रही है. सवाल है कि क्या इस वर्ष इनमें से किसी मांग को जगह मिलेगी?

ऑस्कर पुरस्कारों के ऐलान का वक्त आ चुका है. लिहाजा अनुमानों का बाजार गर्म है. आईये देखते हैं कि साल 2019 के विजेताओं के बारे हमारा पूर्वानुमान क्या है.

बेस्ट फिल्म

क्या अल्फांसो क्यारोन की रोमा तमाम बाधाओं के बावजूद सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब जीत सकेगी? (फोटो : नेटफ्लिक्स)

उम्मीदवार:-

  • रोमा ब्लैकलेंजमैन
  • ब्लैक पैंथर
  • बोहेमियन
  • रैपसोडी द फेवरिट
  • ग्रीन बुक
  • अ स्टार इज बॉर्न
  • वाइस

विजेता: पुरस्कारों के मौसम का रुझान देखा जाए, तो इस वर्ग में मुकाबला रोमा और ग्रीन बुक के बीच है. रोमा को BAFTA पुरस्कार और Directors Guild of America (DGA) पुरस्कार मिल चुका है, जबकि ग्रीन बुक को Producers Guild of America (PGA) और Golden Globe पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. लेकिन ग्रीन बुक की तुलना में रोमा की राह में भारी-भरकम रोड़े हैं: ये नेटफ्लिक्स की फिल्म है और विदेशी भाषा में है. दोनों ही बातें अकादमी के पारंपरिक सदस्यों को रास नहीं आतीं. लेकिन इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता कि फिल्म जबरदस्त प्रभावशाली है और इसकी महत्त्वाकांक्षा आत्मकेंद्रित है. सच्चाई ये है कि प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजे जाने के बाद अधिक से अधिक लोग इसे क्लासिक फिल्म के रूप में मान्यता दे रहे हैं. क्या इस बेहतरीन विदेशी फिल्म को अकादमी का सर्वोच्च पुरस्कार मिल पाएगा? जवाब समय देगा. लेकिन अगर ऐसा होता है तो ये अमेरिका को महान साबित करने की दिशा में एक गंभीर कदम होगा.

काम खराब हो सकता है

दर्शकों के रुझान को कभी नजरंदाज नहीं करना चाहिए. ग्रीन बुक, के समर्थक रोमा की उम्मीदों पर पानी फेर सकते हैं.

बेस्ट डायरेक्टर

उम्मीदवार:-

  • अल्फांसो क्यारोन, रोमा
  • योरगोस लैंथिमोस, द फेवरिट
  • स्पाइक ली, ब्लैकलेंजमैन
  • एडम मैकके, वाइस
  • पावेल पवलिकोव्स्की, कोल्ड वार

विजेता:-

इस साल निर्देशक के अलावा और कोई वर्ग नहीं, जो फैसले लेने में पेशानी पर बल ला सके. फिल्म रोमा के निर्देशक अल्फांसो क्यारोन के बेहतरीन निर्देशन को समीक्षकों की भरपूर वाहवाही मिली है और उन्होंने Golden Globe, BAFTA, DGA और Critics’ Choice जैसे पुरस्कार अपने नाम किये हैं. निश्चित रूप से इस वर्ग में उनका वजन भारी है.

काम खराब हो सकता है:-

काम खराब करने वाला कोई नहीं दिख रहा.

बेस्ट एक्टर

बोहेमियन रैपसोडी में रैमी मैलेक, फ्रेडी मर्करी की भूमिका में हैं.फोटो: स्क्रीनशॉट 

उम्मीदवार:

  • क्रिश्चन बेल, वाइस
  • ब्रैडले कूपर, अ स्टार इज बॉर्न
  • वेलेम डेफो, एट एटरनिटीज गेट
  • रैमी मैलेक, बोहेमियन रैपसोडी
  • विगो मोरटेनसेन, ग्रीन बुक

विजेता:-

ब्रैडले कूपर के अलावा हर किसी की भूमिका उसकी जीवनी का हिस्सा है, जो ऑस्कर के मतदाताओं की पसंद है. लेकिन पुरस्कार की बात करें तो मुकाबला क्रिश्चन बेल और रैमी मैलेक के बीच दिखता है. बेल नए रूपरंग में पर्दे पर आए हैं, लेकिन Golden Globe, BAFTA और Screen Actors Guild Awards पर कब्जा जमाने वाले मैलेक का पलड़ा भारी है. ब्रायन सिंगर से मिली बदनामी से मैलेक किसी प्रकार छुटकारा पाने में कामयाब रहे हैं और सिंगर के रूप में वोट पाने के मुकाबले में हैं.

काम खराब हो सकता है:-

बेहतरीन मेकअप से लेकर अवांछित खेल तक में माहिर बेल, मैलेक का खेल खराब कर सकते हैं.

बेस्ट एक्ट्रेस

द वाइफ के एक स्टिल में ग्लेन क्लोज. (फोटो: ट्विटर)

उम्मीदवार:

  • येलित्जा अपारीसियो, रोमा
  • ग्लेन क्लोज, द वाइफ
  • ओलिविया कोलमैन, द फेवरिट
  • लेडी गागा, अ स्टार इज बॉर्न
  • मलेस्सा मकार्ती, कैन यू एवर फॉरगिव मी?

विजेता:-

हर उम्मीदवार ट्रॉफी पर अपना दावा पेश कर रहा है, लेकिन ऑस्कर की लॉबी उन स्वप्नलोक में भरोसा नहीं करती. असली मुकाबला दो अनुभवियों के बीच है: ग्लेन क्लोज और ओलिविया कोलमैन. दोनों ने महत्त्वपूर्ण पुरस्कार जीते हैं और दोनों अच्छी रॉयल्टी पा रहे हैं, लेकिन क्लोज का पलड़ा भारी दिखता है. इंडस्ट्री में उनका काफी सम्मान है और वो छह बार विजेता रह चुकी हैं. इस बार वही कड़ी आगे बढ़ती दिख रही है. फिल्म को आगे बढ़ाने में भी उनका किरदार बेहद प्रभावशाली है. इसके अलावा द वाइफ #TimesUp और #MeToo के मौजूदा रंग में रंगा हुआ है. Golden Globe में उनका प्रेरणादायक भाषण अभी जेहन से उतरा नहीं है. क्या हम सभी क्लोज के फैन नहीं हैं?

काम खराब हो सकता है:-

अगर क्लोज नहीं, तो निश्चित रूप से कोलमैन. ठीक है? वैसे इस अनुभवी अभिनेत्री के रातों की नींद लेडी गागा भी खराब कर सकती है. क्योंकि अकादमी का झुकाव सरलता की ओर भी है.

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस

फिल्म द फेवरिट में रेचल वायस, Duchess of Marlborough और Queen Anne की प्रेमिका की भूमिका में. (फोटो साभार: ट्विटर)

उम्मीदवार:

  • एमी एडम्स, वाइस
  • मरीना डे तवीरा, रोमा
  • रेजीना किंग, इफ बील स्ट्रीक कुड टॉक
  • एम्मा स्टोन, द फेवरिट
  • रेचल वायस, द फेवरिट

विजेता:

अभिनय के अन्य क्षेत्रों की तुलना में ये क्षेत्र थोड़ा खुला हुआ है. हालांकि इफ बील स्ट्रीक कुड टॉक अन्य बड़े वर्गों में पिछड़ गईं, लेकिन रेजीना किंग Golden Globe, और Critics’ Choice awards जैसे कुछ महत्त्वपूर्ण पुरस्कार जीतकर मुकाबले में बनी हुई हैं. दूसरी ओर BAFTA पुरस्कार जीतकर रेचल वायस धीरे-धीरे अपना माहौल तैयार कर रही हैं. द फेवरिट और रोमा को सर्वाधिक नामित होने की बढ़त मिली हुई है. हमारा दिल कहता है कि इन दोनों के बीच वायस का पलड़ा भारी रहेगा.

काम खराब हो सकता है: अगर वायस नहीं, तो रेजीना किंग की संभावना अधिक है. हो सकता है कि दोनों में उन्नीस-बीस का मुकाबला हो.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर

फिल्म ग्रीन बुक में मेहरशाला अली एक पियानोवादक की भूमिका में 1960 के दशक की याद दिलाते हैं.फोटो:Twitter 

उम्मीदवार:

  • मेहरशाला अली, ग्रीन बुक
  • एडम ड्राइवर, ब्लैकलेंजमैन
  • सैम ईलियट, अ स्टार इज बॉर्न
  • रिचर्ड ई ग्रांट, कैन यू एवर फॉरगिव मी?
  • सैम रॉकवेल, वाइस

विजेता:-

विवादों और मिली-जुली समीक्षाओं के बावजूद ग्रीन बुक प्रतिस्पर्धा में बना हुआ है. क्यूरन की तरह मुख्य भूमिका में मेहरशाला अली ने पुरस्कारों के मौसम में अपना वर्चस्व बनाए रखा है. उन्हें दूसरा ऑस्कर मिलने की पूरी उम्मीद है.

काम खराब हो सकता है:-

हालांकि इसकी संभावना कम ही है, लेकिन रिचर्ड ई ग्रांट में उलटफेर करने की पूरी संभावना है.

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले

उम्मीदवार:-

  • द फेवरिट (डेबोरा डेविस और टोनी मैकनमारा)
  • फर्स्ट रिफॉर्म्ड (पॉल श्रेडर)
  • ग्रीन बुक (निक वैलेलोंगा, ब्रायन करी और पटर फरेली)
  • रोमा (अल्फांसो क्यारोन)
  • वाइस (एडम मैकके)

विजेता:-

पुरस्कारों के मौसम में इस वर्ग में मिले-जुले संकेत हैं. उदाहरण के लिए Writers Guild of America (WGA) विजेता एट्थ ग्रेड का नामांकन भी नहीं हुआ. कुल मिलाकर विनाशकारी पागलपन और कुल मिलाकर मजबूत पटकथा के कारण द फेवरिट का पलड़ा भारी दिखता है, जिसे कई वर्गों में नामांकित किया गया है.

काम खराब हो सकता है:-

अगर कोर्ट की साजिश अकादमी के सदस्यों को रास नहीं आई, तो इस वर्ग में ग्रीन बुक और फर्स्ट रिफॉर्म्ड के बीच मुकाबला हो सकता है.

बेस्ट अडैप्टिव स्क्रीनप्ले

उम्मीदवार:-

  • द बैलड ऑफ बूस्टर स्क्रग्स (जोएल तथा एथन कोन)
  • ब्लैकलेंजमैन (चार्ली वैशेल, डेविड रेबिनोविज़, केविन विलमोट और स्पाइक ली)
  • कैन यू एवर फॉरगिव मी? (निकोलो होलोफसेनर और जेफ व्हिटी)
  • इफ बीटल स्ट्रीट कुड टॉक (बेरी जेनकिंस)
  • अ स्टार इज बॉर्न (एरिक रोथ, ब्रेडले कूपर, विल फेटर्स)

विजेता:-

हालांकि WGA में अचानक कैन यू एवर फॉरगिव मी? की जीत से आश्चर्य हुआ, लेकिन इस वर्ग में फिल्म ब्लैकलेंजमैन के लिए स्पाइक ली और उनके सहयोगियों का पलड़ा भारी दिखता है. चूंकि इस साल निदेशक वर्ग में मेक्सिको के लिए पुरस्कार सुरक्षित है, लिहाजा अकादमी चाहेगी कि इसकी भरपाई लम्बे समय से लेखन-निर्देशन करने वाले को पुरस्कृत करके की जाए. इस मानक पर ली सटीक बैठते हैं.

काम खराब हो सकता है:-

क्या बेरी जेनकिंस को इफ बीटल स्ट्रीट कुड टॉक के लिए इस वर्ग में चुना जा सकता है? संभावना कम ही है, मगर है जरूर.

बेस्ट सिनेमोटोग्राफी

पोलिश फिल्म कोल्ड वार का एक स्टिल.फोटो: स्क्रीनशॉट

उम्मीदवार:-

  • कोल्ड वार (लुकास जाल)
  • द फेवरिट (रोबी रेयान)
  • नेवर लुक अवे (सेलेब डेसचैनल)
  • रोमा (अल्फांसो क्यारोन)
  • अ स्टार इज बॉर्न (मैथ्यू लैबटीक)

विजेता:

कौतुहल मिश्रित अधिकतर विदेशी नामों के साथ इस वर्ग के लिए मेक्सिको की फिल्म ने अपना पुरस्कार सुरक्षित कर लिया है. कवितामय भावनाओं के साथ रोमा के ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों ने क्यारोन को अपने सहकर्मी इम्मैनुअल ‘शीवो’ लुबेज़्की की तरह एक सक्षम और बेहतरीन छायाकार के रूप में स्थापित किया है. रोमा की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इस वर्ग में भी उसके लिए पुरस्कार जीतना मुश्किल नहीं.

काम खराब हो सकता है:-

फिल्म कोल्ड वार में पोलैंड के छायाकार लुकास जाल का तकदीर आधारित रोमांस के छायांकन का काम हौसला बढ़ाने वाला हो सकता है. निश्चित रूप से वो इनाम का हकदार हो सकते हैं.

बेस्ट एनीमेटिड फीचर

स्पाइडर-मैन: इनटू द स्पाइडर-वर्स 2019 के ऑस्कर्स में सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फिल्म का प्रबल दावेदार है.फोटो:Twitter 

उम्मीदवार:

  • इनक्रेडिबल्स 2
  • आइशेल ऑफ डॉग्स
  • मिराई
  • राल्फ ब्रेक्स द इंटरनेट
  • स्पाइडर मैन: इनटू द स्पाइडर-वर्स

विजेता:-

फिल्म इन्क्रेडिबल्स 2 ने जमकर पैसा कमाया और आलोचकों का भी चहेता रहा है, लेकिन अपनी महत्त्वाकांक्षा और जोश के कारण स्पाइडर मैन: इनटू द स्पाइडर-वर्स हर जगह मतदाताओं का पसंदीदा रहा. कहा जा सकता है कि इकलौता विकल्प स्पाइडी है.

काम खराब हो सकता है:

जी नहीं, धन्यवाद.

बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म

उम्मीदवार:-

  • केपरनियम (लेबनान)
  • कोल्ड वार (पोलैंड)
  • नेवर लुक अवे (जर्मनी)
  • रोमा (मेक्सिको)
  • शॉपलिफ्टर्स (जापान)

विजेता:-

इस वर्ग में एक ही नाम दिखता है – रोमा.

काम खराब हो सकता है:-

पावेल पवलिकोव्स्की की कोल्ड वार को विदेशी वर्ग की फिल्म के लिए बड़े नामांकन मिले हैं. रोमा को अगर डर है, तो इसी फिल्म से, लेकिन उसकी संभावना कम ही है.

(लेखक एक पत्रकार, एक पटकथा लेखक तथा प्रिंट और अन्य माध्यमों में शब्दों से खिलवाड़ करने में भरोसा रखने वाले एक कन्टेंट डेवलपर हैं. उन्हें @RanjibMazumder पर ट्वीट किया जा सकता है.)

यह भी पढ़ें: Oscar नॉमिनेशन: ‘ब्लैक पैंथर’, ‘रोमा’ बेस्ट फिल्म की रेस में

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Feb 2019,11:25 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT