ऑस्कर के नॉमिनेशन का ऐलान, जोकर-पैरासाइट बेस्ट फिल्म की रेस में
ऑस्कर्स 2020 के नॉमिनेशन का ऐलान
क्विंट हिंदी
सिनेमा
Updated:
i
ऑस्कर्स 2020 के नॉमिनेशन का ऐलान
(फोटो: IMDb/Altered By Quint Hindi)
✕
advertisement
इस साल होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए फिल्मों के नॉमिनेशंस का ऐलान हो गया है. अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) ने सोमवार को नॉमिनेशन की घोषणा की. पिछले साल सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं फिल्में 'जोकर', 'वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड' और दक्षिण कोरिया की फिल्म 'पैरासाइट' को बेस्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. 'मैरिज स्टोरी' के लिए स्कारलेट जोहानसन और 'लिटिल वुमेन' के लिए Saoirse Ronan को लीड एक्ट्रेस में नॉमिनेशन मिला है. वहीं, लीड एक्टर कैटेगरी में लियोनार्डो डिकैप्रियो, एडम ड्राइवर और यॉकिन फीनिक्स को नॉमिनेट किया गया है.
बेस्ट फिल्म
द आइरिशमैन
जोजो रैबिट
जोकर
मैरिज स्टोरी
लिटिल वुमेन
पैरासाइट
फोर्ड वी फेरारी
1917
वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड
‘वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड’ को मिले कई नॉमिनेशन(फोटो: AP)
बेस्ट डायरेक्टर
बॉन्ग जून हू (पैरासाइट)
क्वेंटिन टैरेंटिनो (वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड)
टॉड फिलिप्स (जोकर)
मार्टिन स्कॉर्सीज (द आइरिशमैन)
सैम मैंडिस (1917)
लीड एक्ट्रेस
स्कारलेट जोहानसन (मैरिज स्टोरी)
Saoirse Ronan (लिटिल वुमेन)
रेने जेलविगर (जूडी)
चार्लीज थिरॉन (बॉम्बशेल)
सिंथिया इरिवो (हैरिएट)
‘मैरिज स्टोरी’ के लिए स्कारलेट जोहानसन और एडम ड्राइवर को मिला नॉमिनेशन(फोटो: AP)
लीड एक्टर
लियोनार्डो डिकैप्रियो (वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड)