advertisement
92वें एकेडमी अवॉर्ड की घोषणा जल्द होने ही वाली है.
इस साल हॉलीवुड ने एक बार फिर विविधता को नजरअंदाज, महिला डायरेक्टर को दरकिनार और गोरे लोगों को नॉमिनेट कर अपनी असली रंग दिखा दिया है. हालांकि सकारात्मक पहलू ये है कि एक कोरियाई फिल्म को खूब तवज्जो मिली है, और एक स्ट्रीमिंग सर्विस नॉमिनेशन में सबसे ऊपर चल रही है.
अच्छा, अब काम की बात करते हैं, देखते हैं अवॉर्ड की रात के विजेता कौन-कौन होंगे.
विनर: पिछले कुछ सालों में, अपवादों को छोड़ दें तो बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर कैटगरी के विनर अलग-अलग होते रहे हैं. इस साल 1917 टॉप प्राइज के लिए हर किसी की फेवरेट फिल्म बन गई है. जंग की शानदार तस्वीर उकेरने के लिए मेंडिस को पहले ही कई बड़े पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है: डायरेक्टर गिल्ड ऑफ अमेरिका, प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका, गोल्डन ग्लोब्स और BAFTA उनमें शामिल हैं.
स्पॉइलर: जोर लगाओ, पैरासाइट. जीत लो.
विनर: टैरेंटिनो यहां कभी नहीं जीते, लेकिन इस बार इनके पास ज्यादा मौका नहीं है. इस बार टक्कर सैम मेंडिस और बॉन्ग जून-हो के बीच है. जून-हो आलोचकों की पहली पसंद जरूर हैं लेकिन एकेडमी अवॉर्ड विदेशी ऑटर्स को पुरस्कार से नवाजने के मामले में रूढ़िवादी है. वहीं मेंडिस अपनी वॉर फिल्म के लिए हर बड़ा अवॉर्ड पहले ही जीत चुके हैं. हॉलीवुड को फिल्म 1917 में मौजूद शोमैनशिप भी बहुत पसंद है. इसलिए मेंडिस ही जीतेंगे.
स्पॉइलर: मजा आ जाए अगर सोने की ये मूर्ति बॉन्ग जून-हो को मिल जाए और एकेडमी का दरवाजा बाहरी लोगों के लिए खुल जाए. आदर्श दुनिया में सिनेमा सीमाओं में नहीं बांधी जानी चाहिए, और सभी धुरंधरों को बराबर का मौका मिलना चाहिए.
विनर: जोकिन फीनिक्स ने पिछले सालों में एक्टिंग में जबरदस्त जलवे दिखाए हैं, लेकिन एकेडमी ने हमेशा उन्हें नजरअंदाज किया. हालांकि इस बार अपनी शानदार परफॉर्मेंस से उन्होंने हर बड़े पुरस्कार हासिल कर लिए हैं, स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड से लेकर गोल्डन ग्लोब्स और BAFTA तक. अब हमें एक और जानदार स्पीच का इंतजार है.
स्पॉइलर: मिशन इम्पॉसिबल.
विनर: फीनिक्स की तरह, रेनी जेलवेगर भी एक्टर-सिंगर की अपनी अद्भुत किरदार से इस साल सभी बड़े अवॉर्ड जीत चुकी है. एक्टिंग अवॉर्ड की बात हो तो एकेडमी को बायोपिक फिल्में बहुत पसंद आती हैं, और इस अवॉर्ड को आम तौर पर गारलैंड को उनके जीवन में ऑस्कर ना दे पाने की एवज के तौर पर ही देखा जाता है.
स्पॉइलर: अगर एकेडमी पिछले साल का कॉलमन स्टंट दोहराया तो ये अवॉर्ड बेहद प्रतिभाशाली साओर्स रोनन को मिल सकता है.
विनर: यहां सभी ब्रैड पिट के नाम पर हामी भरेंगे क्योंकि वो तो स्टंटमैन की अपनी लाजवाब भूमिका की वजह से लगातार पुरस्कारों में गोते लगा रहे हैं.
स्पॉइलर: अगर पिट को अवॉर्ड नहीं मिला तो द आइरिशमैन के दो दिग्गजों में पलड़ा बराबर का लग रहा है.
विनर: लिट्ल वीमेन की एमी को फिर से संवारने के लिए फ्लोरेंस प्यू बधाई की हकदार हैं, और पूरी इंडस्ट्री से वाहवाही लूटने के बाद स्कारलेट जोहानसन के लिए यह साल वाकई बेहद उम्दा साबित हो रहा है. लेकिन अवॉर्ड की बात करें तो लॉरा डर्न शुरुआत से ही पहली हकदार हैं.
स्पॉइलर: कुछ नहीं.
विनर: यहां टक्कर सिर्फ वन्स अपॉन ए टाइम... इन हॉलीवुड और पैरासाइट के बीच है. टैरेंटिनो इस कैटेगरी में (दो जीत के साथ) खुद को दिग्गज साबित कर चुके हैं, उन्हें इस साल गोल्डन ग्लोब्स और क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड मिल चुके हैं. दूसरी तरफ, बॉन्ग जून-हो और उनके को-राइटर हान जिन-वन को राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका अवॉर्ड मिल चुका है. हमें लगता है इस बार कोरियाई मुस्कुराहट छाने वाली है.
स्पॉइलर: क्योंकि हॉलीवुड अपने सितारों को सातवें आसमान पर रखता है, टैरेंटिनो को तीसरी बार मुस्कुराने का मौका मिल सकता है.
विनर: नाजी पर अपने नए नजरिए से जोजो रैबिट ने भले ही दर्शकों को दो धड़ों में बांट दिया हो, लेकिन हवा ताइका वेटिटी की तरफ बहती दिख रही है जिन्होंने WGA और BAFTA दोनों अवॉर्ड बटोर लिए हैं.
स्पॉइलर: लुइसा मे ऑलकॉट की मशहूर किताब के मॉर्डन एडैप्टेशन के लिए इस कैटगरी की आदर्श पसंद तो ग्रेटा गर्विग होनी चाहिए. हम तो बस इतना कह सकते हैं, ऐसा हुआ तो हमें खुशी होगी.
विनर: 1917 में रॉजर डीकिन्स और उनके कैमरावर्क को देखकर लगता है जैसे पूरी फिल्म को एक शॉट में तैयार किया गया हो, जिससे यह एक महान फिल्म बनकर उभरी, जिसमें ना सिर्फ दर्शक खो जाते हैं बल्कि कल्पना और हकीकत के बीच बंध जाते हैं. एकेडमी के सदस्य डीकिन्स को दोबारा सलाम करने के लिए बेताब होंगे.
स्पॉइलर: वो क्या होता है?
विनर: एक पर एक काबिल नाम मौजूद हैं, लेकिन समाज में वर्ग विभाजन पर बनी कोरियाई मास्टरपीस ने अमेरिका में जैसी चर्चा छेड़ी है वैसा किसी दूसरी फिल्म ने नहीं किया. बॉन्ग जून-हो के देश में अब उत्सव का वक्त का आ गया है.
स्पॉइलर: कोई बहस नहीं, प्लीज.
यह भी पढ़ें: ऑस्कर के नॉमिनेशन का ऐलान, जोकर-पैरासाइट बेस्ट फिल्म की रेस में
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)