ऑस्कर 2018 में इन फिल्मों ने जीते सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स 

90वां ऑस्कर अवॉर्ड की शुरुआत हो चुकी है. इस साल हॉलीवुड के कई दिग्गज अवॉर्ड्स की दौड़ में शामिल हैं.

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Updated:
The Shape of Water को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड
i
The Shape of Water को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

The Shape of Water को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड

Oscars में 13 केटेगरी में नॉमिनेट हुई फिल्म 'द शेप ऑफ वॉटर' ने 4 पुरस्कार अपने नाम किए

Frances McDormand को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

Best Lead Actor- Gary Oldman को 'Darkest Hour' के लिए पुरस्कार

BEST Director Award: Guillermo Del

द शेप ऑफ वॉटर के लिए गूलेर्मो डेल को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया.

Best Original Song - 'Remember Me...'

श्रीदेवी और शशि कपूर को दी गई श्रद्धांजलि

OSCAR 2018: श्रीदेवी और शशि कपूर को दी गई श्रद्धांजलि
अवॉर्ड समारोह के दौरान भारतीय सिनेमा को हाल ही में अलविदा कह चुके दो दिग्‍गज श्रीदेवी और शशि कपूर को श्रद्धांजलि दी गई.
OSCAR 2018: श्रीदेवी और शशि कपूर को दी गई श्रद्धांजलि

BEST ORIGINAL SCREENPLAY का अवॉर्ड जॉर्डन पीले को मिला.

जॉर्डन पीले को ये अवॉर्ड फिल्म GET OUT के लिए दिया गया.

BEST ADAPTED SCREENPLAY का अवॉर्ड 'CALL ME BY YOUR NAME' को दिया गया

बैकस्टेज पर स्टार्स की मस्ती

BEST LIVE ACTION SHORT FILM- द साइलेंट चाइल्ड

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट कैटेगरी में Heaven Is A Traffic Jam On The 406 को अवॉर्ड मिला

DUNKIRK को बेस्ट फिल्म एडिटिंग का अवॉर्ड

फिल्म 'डनकिर्क' को अब तक 3 अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. इनमें बेस्ट साउंड एडिटिंग, बेस्ट साउंड मिक्सिंग, बेस्ट फिल्म एडिटिंग के अवॉर्ड शामिल हैं.

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का अवॉर्ड: BLADE RUNNER 2049

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का अवॉर्ड COCO को दिया गया

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म- COCO (फोटो: ANI)

DEAR BASKETBALL को बेस्ट शॉर्ट फिल्म – एनिमेटेड का अवॉर्ड

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड एलिसन जैनी

(फाइल फोटो: ANI)

A FANTASTIC WOMAN को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का पुरस्कार

द शेप ऑफ वॉटर के नाम प्रोडक्शन डिजाइन का खिताब

साउंड मिक्सिंग का अवॉर्ड भी डनक्रिक को

बेस्ट साउंड एडिटिंग का अवॉर्ड डनक्रिक को

डॉर्केस्ट ऑवर को हेयरस्टाइल का अवॉर्ड

बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइल का अवॉर्ड डार्केस्ट ऑवर को दिया गया है

90वां ऑस्कर अवॉर्ड समारोह

‘The Shape of Water’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड

Frances McDormand को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

Best Lead Actor- Gary Oldman को ‘Darkest Hour’ के लिए पुरस्कार

द शेप ऑफ वॉटर के लिए गूलेर्मो डेल को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड

ब्रिटिश एक्टर गैरी ओल्डमैन ने फिल्म 'डार्केस्ट आवर' में पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री विस्टन चर्चिल का किरदार निभाने के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. वहीं, फ्रांसिस मैकडोरमैंड को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया है. उन्हें फिल्म 'थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी' में एक दुखी मां का किरदार निभाने के लिए ये अवॉर्ड मिला.

मैकडोरमैंड (60) ने 90वें एकेडमी अवार्ड्स में दो दशक से ज्यादा समय बाद ऑस्कर जीता है. इससे पहले उन्होंने 1996 में फिल्म 'फार्गो' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अपना पहला ऑस्कर जीता था.

'थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी' में उन्होंने एक ऐसी मां मिल्ड्रेड हेयस का किरदार निभाया, जो अपनी बेटी के साथ हुए दुष्कर्म और उसकी हत्या से दुखी है.

हमारे पास बताने के लिए कहानियां और प्रोजेक्ट हैं, जिन्हें फाइनेंस की जरूरत है.
फ्रांसिस मैकडोरमैंड
मैं लंबे समय तक अमेरिका में रहा हूं और इसके प्यार के लिए, यहां मैंने जो दोस्त बनाए और इसने मुझे जो शानदार उपहार दिए, उसके लिए मैं तहे दिल से आभारी हूं. मेरा घर, मेरी आजीविका, मेरा परिवार और अब ऑस्कर.
गैरी ओल्डमैन

बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर 'इकारस' के नाम

बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला फिल्म 'इकारस' को. ओलिंपिक खेलों में डोपिंग की समस्या पर बात करती 'इकारस' के निर्माता हैं ब्रायन फोजेल और डैन कोगन

मस्ती के मूड में स्टेज के पीछे स्टार

फैंटम थ्रेड को मिला कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए अवॉर्ड

एलिसन जैनी रेड कारपेट पर रेड ड्रेस में

सैम रॉकवेल ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब जीता

फिल्म थ्री बिलिबोर्ड्स आउटसाइट इब्बिंग, मिसॉरी के लिए एक्टर सैम रॉकवेल को मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब

समारोह शुरू

90वें ऑस्कर अवॉर्ड के लिए समारोह की शुरुआत हो चुकी है. रेड कार्पेट पर हॉलीवुड के बड़े सितारे नजर आ रहे हैं.

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 Mar 2018,07:19 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT