Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आइए आपको 2017 के बॉलीवुड ‘हीरो’ और ‘हिरोइन’ से मिलवा दें

आइए आपको 2017 के बॉलीवुड ‘हीरो’ और ‘हिरोइन’ से मिलवा दें

ये दोनों कलाकार बताते हैं कि अभिनय सिर्फ अपनी लाइनें कह देना भर नहीं है

प्रबुद्ध जैन
सिनेमा
Updated:
2017 में पंकज त्रिपाठी और सीमा पाहवा के परफॉर्मेंस आप भूलेंगे नहीं
i
2017 में पंकज त्रिपाठी और सीमा पाहवा के परफॉर्मेंस आप भूलेंगे नहीं
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

सिनेमा के पर्दे पर हर साल कुछ ऐसे परफॉर्मेंस हो जाते हैं जो आपके जेहन की अलमारी में अपने हिस्से का एक आला बना लेते हैं. फिर अगले बरसों-बरस वो कलाकार, वो किरदार यदा-कदा उन आलों से झांकते रहते हैं. जब कभी वो याद आते हैं, अधरों पर हल्की मुस्कुराहट या माथे पर एक लकीर खींच जाते हैं.

पंकज त्रिपाठी और सीमा पाहवा. 2017 में ये दो ऐसे कलाकार रहे जो कह रहे हैं कि भाई, हमको देखो, हमको समझो, हमारे अभिनय की धमक सुनो, हमारे चेहरे का विश्वास पढ़ो, हमारे तजुर्बों का फायदा उठाओ.

पहले बात पंकज त्रिपाठी की

इस साल पंकज के बारे में सोचते हुए सबसे पहले, चेहरे से रोबीले लेकिन भीतर से खलबलाते, फिल्म न्यूटन के असिस्टेंट कमांडेंट आत्मा सिंह याद आते हैं. उफ्फ! पंकज त्रिपाठी के इस किरदार को देखकर आप महसूसते हैं कि क्यों फणीश्वरनाथ रेणु को पढ़ा जाना जरूरी है, क्यों बाबा नागार्जुन आपकी समझ बढ़ाते हैं, क्यों प्रेमचंद हमारे गांवों के सबसे बड़े दस्तावेज हैं. ये सारे नाम यहां इसलिए दर्ज किए गए हैं क्योंकि पंकज त्रिपाठी के जेहन में भी ये लेखक और इनकी रचनाएं भली-भांति दर्ज हैं जिनके बारे में वो अपने कई इंटरव्यू में बात कर चुके हैं.

‘न्यूटन’ का आत्मा सिंह फिल्म खत्म होने के बाद भी आपको घूरता है!(फोटो: स्क्रीनग्रैब)

छत्तीसगढ़ के एक गांव में जब आप अपने हिस्से के डायलॉग बोल रहे होते हैं तो ये सारी समझ आपके काम आती है. जब एक नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आप पोलिंग बूथ की जिम्मेदारी संभाल रहे होते हैं, जंगल में बच्चों से मुखातिब होते हैं तो ये जानना काम आता है कि आप अपने देश से कितने वाकिफ हैं. इन्हीं खूबियों की वजह से पंकज बाकमाल हो जाते हैं. न्यूटन में राजकुमार राव बेहतरीन हैं, उनकी सबसे बेहतर भूमिकाओं में से एक. लेकिन जब आप न्यूटन कुमार के सामने आत्मा सिंह को रखते हैं तो मालूम होता है कि क्यों पंकज त्रिपाठी यहां जरूरी थे.

राजकुमार राव से पूरी फिल्म में कभी कम नहीं रहे पंकज(फोटो: स्क्रीनग्रैब)

जब डायलॉग की दो लाइन के बीच अभिनय सांस लेता है

यही पंकज जब लड़की के बाप होते हैं तो वो कहां सिर्फ लड़की के बाप रह पाते हैं. वो कितना कुछ लाते हैं अपने साथ. वो कितना कुछ जोड़ते हैं उस किरदार में. बरेली की बर्फी में बिट्टी के बाप बने पंकज कहीं से भी आम बाप नहीं हैं. वो किरदार अच्छा लिखा गया है इसमें शक नहीं लेकिन, पंकज उसे अच्छे से बेहतर बना देते हैं. वो एक ऐसे अभिनेता हैं जो ‘पंखे’ से बात करता हुआ भी सुहाता है और आप सोचते हैं कि बात इतनी जल्दी खत्म क्यों हो गई. पंकज, अपनी लचक खाई गर्दन से भी अभिनय करा लेते हैं!

‘बरेली की बर्फी’ में पंकज ने लड़की के बाप के किरदार को 2017 की तरह ही जिया(फोटो: स्क्रीनग्रैब/Junglee Pictures)

इसके अलावा इस साल गुड़गांव और अनारकली ऑफ आरा में भी उन्होंने बेहतरीन काम किया.

जानते हैं, पंकज त्रिपाठी के बारे में सबसे कमाल बात क्या है. उनके डायलॉग कहने का अंदाज नहीं. डायलॉग की दो लाइन के बीच में जो अंतराल है, कुछ क्षणों का ठहराव है, सांसों की आवाजाही है, चेहरे पर तेजी से आते-जाते भाव हैं...उनमें छिपे हैं पंकज. जैसे वो ‘मसान’ में कहते हैं- हम पिताजी के साथ रहते हैं, पिताजी अकेले रहते हैं.........मतलब दिन में अकेले रहते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

और अब बात सीमा पाहवा की

जो अभिनेत्री आधी सदी से अभिनय कर रही हो उसके लिए सिर्फ बीते दो-तीन साल से अचानक चर्चा में आना अच्छी बात तो बिल्कुल नहीं. बल्कि, बहुत खराब बात है. नहीं, उनकी वाहवाही नहीं. वो तो उन्होंने अर्जित की है. ये फिल्म इंडस्ट्री के लिए खराब है जिसने उन्हें टटोला ही नहीं, आजमाया ही नहीं.

साल 2017. दो फिल्में. बरेली की बर्फी और शुभ मंगल सावधान. कहने को दोनों ही किरदार एक मिडिल क्लास मां के थे लेकिन वो कलाकार ही क्या जो थोड़ी सी फिसलन पर रपट जाए. कहने को दो मिलते-जुलते किरदारों में वो सीमा ही हैं जो बारीक फर्क पैदा कर पाई हैं. सीमा की टाइमिंग, उनकी डायलॉग-डिलिवरी सब बेहद खूबसूरती के साथ पर्दे पर आता है.

‘बरेली की बर्फी’ में सीमा पाहवा का हर डायलॉग लुत्फंदोज कर देता है(फोटो: स्क्रीनग्रैब/Junglee Pictures)

जब एक इंटरव्यू में सीमा पाहवा को कहते सुनते हैं कि उम्मीद थी कि ‘आंखों देखी’ के बाद कुछ और काम मिलेगा लेकिन 2 साल तक खाली बैठना पड़ा तो आप बॉलीवुड के सिस्टम से लड़ना चाहते हैं. एक दर्शक के तौर पर भी. क्योंकि, शायद ही कोई होगा जो 'आंखों देखी' के बाद सीमा पाहवा को और नहीं देखना चाहता होगा. सीमा के पास जो रेंज है, उसे एक्सप्लोर किया जाना अभी बाकी है. उसका 'दोहन' जरूरी है.

पंकज त्रिपाठी अगर 2017 के ‘हीरो’ थे तो सीमा पाहवा 2017 की ‘हिरोइन’. इन दोनों ने अपनी फिल्मों और अपने निभाए किरदारों के साथ वो छाप छोड़ी कि शायद अब 2018 में बॉलीवुड उन्हें, उनके हिस्से  के किरदार जरूर सौंपेगा. क्योंकि अब अगर बॉलीवुड चूका तो ये इन दोनों के अलावा दर्शकों के साथ भी भारी नाइंसाफी होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Dec 2017,07:29 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT