Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019परेश रावल फिल्म ‘उरी’ में NSA अजीत डोभाल के किरदार में दिखेंगे

परेश रावल फिल्म ‘उरी’ में NSA अजीत डोभाल के किरदार में दिखेंगे

फिल्म की कहानी सितंबर 2016 में जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकवादी हमले पर आधारित है

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Published:
एकदम अजीत डोभाल की तरह दिख रहे हैं परेश रावल
i
एकदम अजीत डोभाल की तरह दिख रहे हैं परेश रावल
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल फिल्म 'उरी' में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के किरदार में नजर आएंगे. शनिवार को रावल ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह एकदम अजीत डोभाल की तरह दिख रहे हैं.

देखिए तस्वीरें-

इस फिल्म में एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस यामी गौतम लीड रोल में दिखेंगे. आदित्य धर इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि रोनी स्क्रूवाला इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं.

सितंबर 2016 में जम्मू-कश्मीर के उरी में आतंकवादियों ने भारतीय सेना पर हमला कर दिया था. इस हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. इसके ठीक 11 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक की थी. जिसमें आतंकियों के कई बंकर तबाह हो गए थे. अजीत डोभाल को इस सर्जिकल स्ट्राइक का मास्टर मांइड माना जाता है. फिल्म ‘उरी’ की कहानी इसी पूरी सच्ची घटना पर आधारित होगी.

ये भी पढ़ें- सलमान के साथ अनिल कपूर और जैकलीन दिखाएंगे ‘दस का दम’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT