Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सलमान की दबंग-3 की तैयारी शुरू, चुलबुल को डायरेक्ट करेंगे प्रभु

सलमान की दबंग-3 की तैयारी शुरू, चुलबुल को डायरेक्ट करेंगे प्रभु

प्रभुदेवा ने कहा कि, “भला अरबाज और सलमान को कौन मना कर सकता है”

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Published:
सलमान खान की दबंग-3 को डायरेक्ट करेंगे प्रभुदेवा
i
सलमान खान की दबंग-3 को डायरेक्ट करेंगे प्रभुदेवा
(फोटो: Screen Grab Youtube)

advertisement

महीनों की अटकलों के बाद अब खबर पक्की हो गई है. सलमान खान की फिल्म ‘दबंग-3’ की शूटिंग को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और फिल्म को साउथ सुपरस्टार प्रभुदेवा खुद डायरेक्ट करेंगे. सलमान और उनके भाई अरबाज खान से लगातार पूछा जाता रहा है कि दबंग-3 कब आएगी और कौन इसे डायरेक्ट करेगा लेकिन अब फिल्म के प्रोड्यूसर अरबाज ने खुद सबके सामने प्रभुदेवा के नाम का खुलासा कर दिया है. ऐसी खबरें थीं कि दबंग फिल्म के इस सीक्वल के लिए कई डायरेक्टरों से बातचीत चल रही थी.

दबंग-3 को प्रभुदेवा डायरेक्ट करेंगे. हम पिछले हफ्ते मिले थे लेकिन फिलहाल हम तीनों भाई अपने-अपने काम में काफी व्यस्त हैं. सलमान रेस-3 के लिए शूटिंग कर रहे हैं और उसी वक्त में दो फिल्में और हैं. हम शायद अप्रैल 2018 के आस-पास शूटिंग करें और हमें अभी स्क्रिप्ट और प्री-प्रोडक्शन पर भी काफी काम करना है. 
अरबाज खान

सलमान-अरबाज को मना कौन कर सकता है

प्रभुदेवा ने भी खुद इस खबर पर मुहर लगा दी है और हंसते हुए उन्होंने कहा कि, “हां मैं दबंग-3 डायरेक्ट कर रहा हूं, सलमान-अरबाज को भला कौन मना कर सकता है?” इससे पहले प्रभुदेवा ने साल 2009 में सलमान की फिल्म वॉन्टेड को डायरेक्ट किया था.

हालांकि उन्होंने कहा कि दबंग-2 उन्होंने नहीं देखी है और वो कोशिश करेंगे कि चुलबुल पांडे का चुलबुला अवतार फिल्म में बरकरार रहे. अगर बदलावों की बात करें तो फिल्म की स्टारकास्ट वही रहेगी जो पुरानी फिल्मों में थी. सलमान, सोनाक्षी और अरबाज इस फिल्म का भी हिस्सा रहेंगे. प्रभुदेवा ने जो आखिरी हिंदी फिल्म डायरेक्ट की थी वो “Singh is Bling” थी जो उन्होंने अक्षय कुमार के साथ की थी. आपको बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा की प्रभुदेवा के साथ ये पांचवीं फिल्म होगी.

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT