advertisement
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म काला का ट्रेलर रिलीज हो गया हैं. हालांकि अभी ये तमिल में रिलीज किया गया है. ट्रेलर में रजनीकांत के साथ - साथ नानापाटेकर को भी काफी दिखाया गया है. यहां तक कि ट्रेलर की शुरुआत ही नाना से हो रही है, जिसमें वो गरीबी को एक रोशनी में बदलने की बात कह रहे हैं.
ट्रेलर में जब एक बच्ची नाना से पूछती है कि काला कौन हैं तो वो उसे रावण बताते हैं और कहते हैं कि काला के आगे जो भी आता है वो उसे मार देता है. ट्रेलर से पहले रिलीज हुआ गाना 'पट्ठू थाला रावणा' भी बैकग्राउंड में आपको सुनाई देगा.
'काला' के ट्रेलर में हुमा कुरैशी, ईश्वरी राव, अंजली पाटिल भी नजर आ रही हैं. हुमा 45 साल की महिला जरीना का रोल कर रही हैं. ईश्वरी काला की पत्नी बनी हैं और अंजली पाटिल को आप ट्रेलर में देखेंगे, जिनके सिर पर पीछे से डंडा मारा जाता है. वो एक एक्टिविस्ट का रोल कर रही हैं.
यहां देखिए ट्रेलर.
‘काला’ में रजनीकांत एक गैंगस्टर बने हैं. उनके साथ बॉलीवुड हिरोइन हुमा कुरैशी और एक्टर नाना पाटेकर नजर आएंगे. साथ ही समुथिरकानी और अंजलि पाटिल भी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म के दो पोस्टर पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर धनुष हैं और पा. रंजीत इसे डायरेक्ट कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में झुग्गी-बस्ती का माहौल दिखाया गया है. इसके लिए चेन्नई में मुंबई की धारावी झुग्गी जैसा सेट बनाया गया है, जिस पर करीब 5 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है.
यह भी पढ़ें: रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ की रिलीज डेट का ऐलान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)