Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘जीरो’ के शाहरुख ही नहीं, इन्‍होंने भी अपने रोल से सबको किया हैरान

‘जीरो’ के शाहरुख ही नहीं, इन्‍होंने भी अपने रोल से सबको किया हैरान

शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म ‘जीरो’ में एक बौने के किरदार में नजर आएंगे.

स्मिता चंद
सिनेमा
Updated:
बॉलीवुड एक्टर्स के अलग-अलग अवतार
i
बॉलीवुड एक्टर्स के अलग-अलग अवतार
(फोटो: फिल्म स्टिल)

advertisement

रोमांटिक किरदार के लिए मशहूर शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म जीरो में एक बौने के रोल में नजर आएंगे. शाहरुख ने अपने करियर में हर तरह के रोल निभाए हैं, लेकिन ये किरदार उनके अब तक निभाए किरदारों में सबसे जुदा है. हम इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स के कुछ ऐसे ही किरदारों की चर्चा करेंगे, जो यादगार बन गए.

कमल हासन: अप्पू राजा

कमल हासन ने अप्पू राजा में निभाया था बौने का किरदार(फिल्म स्टिल)

बात जब बौने किरदार की हो रही है, तो सबसे पहले बात करते हैं कमल हासन की, जिन्होंने अपनी फिल्म अप्पू राजा में एक बौने शख्स का किरदार निभाया था. 1989 में रिलीज हुई फिल्म अप्पू राजा दो भाइयों की कहानी थी, जिसमें कमल हासन ने डबल रोल निभाया था. इस फिल्म में कमल एक बौने के किरदार में नजर आए थे, जो सर्कस में काम करता है.

उस वक्त ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई थी. इसमें कमल ने बेहतरीन अदाकारी की थी, जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था. वहीं इस फिल्म को उस साल के बेस्ट फिल्म का भी अवॉर्ड मिला था.

अमिताभ: पा

फिल्म ‘पा’ में अमिताभ और अभिषेक(फिल्म स्टिल)

फिल्म पा में जब अमिताभ अपने बेटे अभिषेक के बेटे के किरदार में रुपहले पर्दे पर नजर आए, तो इसे देखकर लोग चौंक गए. 70 साल के अमिताभ ने इस फिल्म में 13 साल के बच्चे का किरदार निभाया था. इस फिल्म में अभिषेक उनके पिता बने थे, तो वहीं विद्या बालन उनकी मां के किरदार में थीं.

पा औरो नाम के एक बच्‍चे की कहानी थी, जिसकी उम्र तो 13 साल है, लेकिन उसे प्रोजेरिया नाम की एक बीमारी हो जाती है. इस बीमारी में इंसान बहुत तेजी से बूढ़ा होने लगता है. फिल्म में अमिताभ को 13 साल के बच्चे से 70 साल के बुजुर्ग के रूप में बदलते हुए दिखाया गया है. फिल्म में अमिताभ की अदाकारी तो कमाल की थी ही, साथ ही कमाल का था उनका मेकअप.

अमिताभ के इस मेकअप के लिए लंदन से खास तौर पर मेकअप आर्टिस्ट को बुलाया गया था. मेकअप करने में करीब 5 घंटे लग जाते थे. यही नहीं, जो मैटेरियल इस्तेमाल किया जाता था, उससे भी काफी दर्द होता था. इसके बाद मेकअप उतारने में 2 घंटे लगते थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विक्रम: फिल्म I

फिल्म आई के एक सीन में विक्रम(फिल्म स्टिल)

'फिल्म I' तमिल फिल्म थी, जिसे तेलुगू और हिंदी में भी डब किया गया. 14 जनवरी 2015 को रिलीज हुई इस फिल्म में कई जबरदस्‍त एक्शन सीन हैं. फिल्म को खास बनाते हैं इसके हीरो विक्रम.

इस फिल्म में विक्रम ने एक बॉडी बिल्डर का किरदार निभाया था, जिसके करियर को तबाह करने के लिए उसके दुश्मनों ने एक ऐसा इंजेक्शन लगा दिया था, जिससे उसकी पूरी बॉडी में वायरस फैल जाता है. इस वायरस से विक्रम का पूरा शरीर विकृत हो जाता है. विक्रम के मेकअप में काफी मेहनत की गई है. इस किरदार में ढलने के लिए उन्हें घंटों तक मेकअप करना पड़ता था.

राहुल रॉय: जुनून

फिल्म आशिकी से अपना करियर शुरू करने वाले रोमांटिक हीरो राहुल रॉय फिल्म जुनून में अलग ही किरदार में नजर आए. अपनी रोमंटिक हीरो वाली छवि को तोड़ते हुए राहुल ने ऐसा किरदार निभाया था, जो इंसान से शेर के रूप में तब्दील हो जाता है.

फिल्म का कहानी कुछ ऐसी थी कि शिकार के दौरान राहुल ने एक शेर को मार दिया था. जिसके बाद उन्हें ऐसा अभिशाप मिला और वो हर पूर्णिमा की रात को शेर के रूप में तब्दील हो जाते हैं और लोगों को मार डालते हैं. राहुल रॉय के मेकअप में अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ी थी, उनके मेकअप में कई घंटे लगते थे.

अनिल कपूर: बधाई हो बधाई

फिल्म ‘बधाई हो बधाई’ में अनिल कपूर(फिल्म स्टिल)

ये तस्वीर देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि ये बॉलीवुड के फिट और हैंडसम हीरो अनिल कपूर हैं. अनिल कपूर ने 2002 में आई फिल्म ‘बधाई हो बधाई’ में ऐसा किरदार निभाया था, जिसमें वो बेहद मोटे होते हैं.

अनिल कपूर के लिए ये किरदार निभाना आसान नहीं था. इस रोल के लिए तैयार होने में उन्हें घंटों लगते थे. एक अंग्रेजी अखबार को दिए एक इंटरव्यू में अनिल कपूर ने बताया था कि उन्हें सुबह 4 बजे उठकर मेकअप कराना पड़ता था, जिसमें करीब 5 घंटे लगते थे. मेकअप के बाद कुछ खाना-पीना भी नहीं हो पाता था. अमेरिका से मेकअप आर्टिस्ट बुलाए गए थे, जो अनिल का मेकअप करते थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Jan 2018,04:17 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT