advertisement
श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के बाद उनके पति ने एक बेहद भावुक लेटर उनके लिए लिखा है. लेटर में बोनी कपूर ने लिखा है,
श्रीदेवी का अंतिम संस्कार हुआ, कई हस्तियों की मौजूदगी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें विले पार्ले के सेवा समाज श्मशान में अंतिम विदाई दी गई. बोनी कपूर ने श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी. फैंस की भीड़ से भरी सड़कों को देखकर श्रीदेवी के लिए दीवानगी को समझा जा सकता है.
श्रीदेवी को आखिरी विदाई देने मुंबई के विले पार्ले में स्थित श्मशान घाट पर सितारे पहुंच रहे हैं. शाहरुख खान, रणधीर कपूर और प्रसून जोशी जैसी हस्तियां पहुंच चुकी हैं. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर ट्रक से लाया जा रहा है.
श्रीदेवी की अंतिम यात्रा में पूरी मुंबई थम गई. सैकड़ों लोगों सड़क पर श्रीदेवी के आखिरी दर्शन पहुंचे. लोगों ने नम आंखों से श्रीदेवी को आखिरी विदाई दी. बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक श्रीदेवी की अंतिम यात्रा में शामिल हैं. उनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा है.
श्रीदेवी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. उनको लाल बनारसी साड़ी पहनाई गई हैं. श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को फूलों से सजे ट्रक पर ले जाया जा रहा है. इस ट्रक पर बोनी कपूर और उनकी दोनों बेटियां भी इस ट्रक में उनके साथ हैं. बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर भी दुख की इस घड़ी में अपने पिता के साथ मौजूद हैं.
श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ तिरंगे में लपेटा गया है. जिस ट्रक से श्रीदेवी का पार्थिव शरीर शमशान ले जाया जाएगा उसे सफेद फूलों से सजाया गया है. उसमें श्रीदेवी का एक बड़ा पोट्रेट भी रखा गया है.
श्रीदेवी के घर पहुंचे बॉलीवुड के कई सितारे
श्रीदेवी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. उनके अंतिम संस्कार के समय मुंबई पुलिस सलामी देगी. मुंबई पुलिस बैंड सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब पहुंच गया है.
लोखंडवाला में स्थित सेलिब्रेशन्स स्पोर्ट्स क्लब के बाहर श्रीदेवी के प्रशंसक लंबी-लंबी कतारों में खड़े हैं. उनके हाथों में फूल हैं और वह अपनी पसंदीदा अभिनेत्री की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. आज सुबह नौ बजे उनके पार्थिव शरीर को क्लब में लाया गया. उनके परिवार के सभी सदस्य भी यहां पहुंच गए हैं.
आम लोगों के लिए सुबह 10 बजे के बाद क्लब के दरवाजे खोले गए लेकिन देशभर से आए उनके प्रशंसक अपनी पसंसदीदा अभिनेत्री को अंतिम विदाई देने के लिए सुबह 6 बजे से ही वहां कतारों में लग गए थे. कर्नाटक और चेन्नई से भी उनके प्रशंसक मुंबई पहुंचे हैं.
श्रीदेवी लोखंडवाला के जिस ग्रीन एकर्स सोसाइटी में रहती थीं. वहां के लोगों ने दुख की इस घड़ी में होली नहीं मनाने का फैसला किया है.
श्रीदेवी के परिवारवालों की तरफ से तमिलनाडु के शिवकाशी में संचालित प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी
श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं
श्रीदेवी का पार्थिव शरीर उनके घर से लोखंडवाला के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में लाया गया है. यहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. क्लब के बाहर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो चुके हैं. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
श्रीदेवी की अंतिम यात्रा दोपहर 2 बजे सेलिब्रेशन क्लब से चलकर लगभग 3.30 बजे एस.वी. रोड स्थित विले पार्ले वेस्ट सेवा समाज श्मशान घाट पर पहुंचेगी. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. लेकिन कपूर परिवार के घोषणा के मुताबिक, पत्रकारों को क्लब और श्मशान घाट में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. यह बयान श्रीदेवी के पति बोनी कपूर, उनकी बेटियों खुशी, जाह्नवी कपूर और उनके परिवार की तरफ से जारी किया गया.
श्रीदेवी के आखिरी दर्शन के लिए उनके काफी फैन्स उनके घर के बाहर पिछले दो दिन जुटे हैं. पिछले दो दिनों से उनके घर के बाहर आखिरी दर्शन का इंतजार कर रहे उत्तर प्रदेश के जतिन वाल्मिकी ने कहा, “श्रीदेवी जी मेरे भाई के ब्रेन ट्यूमर के ऑपरशन के लिए मदद की थी. उस वजह से मेरा भाई आज जिंदा है. मैं कुछ नहीं कर सकता उनके लिए, लेकिन मैं कम से कम उनकी अंतिम यात्रा में शामिल तो हो ही सकता हूं.”
श्रीदेवी का पार्थिव शरीर लोखंडवाला स्थित घर ग्रीन एकर्स में फिलहाल रखा गया है. बीती रात उनके घर सलमान खान, राजकुमार संतोषी, सतीक कौशिक, अर्जुन कपूर समेत कई हस्तियां पहुंची. श्रीदेवी के निधन के अगले दिन करण जौहर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, जावेद अख्तर, शबाना आजमी जैसे सितारों ने उनके देवर और फिल्म अभिनेता-निर्माता अनिल कपूर के घर जाकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी.
श्रीदेवी के निधन से देशभर में उनके फैंस दुखी तो है ही. उनके पैतृक गांव तमिलनाडु के शिवकाशी में भी लोग सदमे में हैं.
श्रीदेवी का पार्थिव शरीर उनके दर्शकों के अंतिम दर्शन के लिए सुबह 9.30 से 12.30 तक रखा जाएगा. बाद में विले पार्ले के सेवा समाज श्मशान में दोपहर 3.30 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बोनी कपूर के बेटे अपने पिता को सांत्वना देने के लिए दुबई गए थे. वहां से आने के बाद वे अपने पिता के साथ ही थे. आज सुबह वे बाहर जाते हुए दिखे.
बीती रात से ही बोनी कपूर के लोखंडवाला वाले घर पर श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने कई सितारे पहुंच रहे हैं. सलमान खान भी करीब 1 घंटे के लिए बोनी कपूर के घर रुके फिर वापस लौट गए. इसके अलावा उनके घर के बाहर काफी तादाद में प्रशंसक भी जुटे हुए हैं.
श्रीदेवी का पार्थिव शरीर 72 घंटे बाद दुबई में उनके शोकाकुल परिवार को सौंपा गया. इस देरी के बारे में दुबई के सरकारी मीडिया कार्यालय की ओर से किए गए आधिकारिक ट्वीट में कहा गया है, "दुबई के सार्वजिनक अभियोजक कार्यालय ने मंगलवार को भारतीय अभिनेत्री श्रीदेवी कपूर के पार्थिव शरीर को उनके रिश्तेदारों को सौंप दिया है. यह फैसला उनकी मौत की जांच पूरी होने और मामले को बंद करने के बाद लिया गया."
ट्वीट में कहा गया है, "इस तरह के मामलों में सभी जांच व कार्यविधि संबंधी विषयवस्तु पूरी करने, सभी परिस्थितियों को परखने और कानूनी ढांचे के भीतर न्याय को सुनिश्चित करने के बाद पार्थिव शरीर को सौंपने का फैसला लिया गया है."
श्रीदेवी का पार्थिव शरीर एक निजी विमान से मंगलवार रात 10.05 बजे मुंबई लाया गया. बोनी कपूर अपनी पत्नी के पार्थिव शरीर के साथ थे. उनके देवर और फिल्म अभिनेता अनिल कपूर मुंबई हवाईअड्डे पर पहुंचे. हवाईअड्डे पर हजारों प्रशंसकों के बीच मुकेश अंबानी भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- निधन के 72 घंटे बाद श्रीदेवी का शव घर पहुंचा, फैन्स की भारी भीड़
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)