Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्वरा भास्कर बोलीं, डायरेक्टर ने किया था सेक्सुअल हैरेसमेंट

स्वरा भास्कर बोलीं, डायरेक्टर ने किया था सेक्सुअल हैरेसमेंट

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अब एक नया खुलासा किया है

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Published:
 स्वरा भास्कर 
i
स्वरा भास्कर 
(फोटो: फेसबुक)  

advertisement

अपने बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अब एक नया खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि एक डायरेक्टर ने उनका यौन शोषण किया है. लेकिन उन्हें इस बात को समझने में काफी वक्त लग गया. उन्होंने बॉलीवुड के किसी भी डायरेक्टर का नाम लिए बगैर यह बात कही. उन्होंने बताया कि वर्कप्लेस में उन्हें भी सेक्सुअल हैरेसमेंट झेलना पड़ा था.

8 साल लग गए समझने में

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कहा कि उनके साथ कई सालों से सेक्सुअल हैरेसमेंट हो रहा था, लेकिन इस बात को समझने में उन्हें काफी वक्त लग गया. उन्होंने कहा कि इस बात को समझने में मुझे करीब 6-8 साल लग गए.

इससे पहले स्वरा भास्कर #MeToo पर सिंटा की तरफ से गठित कमिटी का हिस्सा बनी थीं, जिसके बाद उन्होंने कहा था कि ‘जब आप #MeToo की कहानियां सुनते हैं तो फिर आपको अहसास होता है कि कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के मामले महामारी की तरह हैं’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऐसे हुआ एहसास

स्वरा ने बताया कि उन्हें इस बात का असली एहसास तब हुआ जब उन्होंने किसी को इस बारे में बात करते हुए सुना. उन्होंने किसी लड़की को एक पैनल में इसी तरह का अनुभव शेयर करते हुए सुना, जिसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि ठीक ऐसा ही उनके साथ भी हो चुका है. स्वरा ने कहा, मुझे तब लगा कि मरे साथ तीन साल पहले जो हुआ था, वह भी सेक्सुअल हैरेसमेंट की कैटगरी में आता है.

लड़कियों को नहीं दी जाती शिक्षा

एक्ट्रेस ने कहा कि लड़कियों को सेक्सुअल हैरेसमेंट के बारे में कभी भी कोई शिक्षा नहीं दी जाती है. सेक्सुअल हैरेसमेंट के व्यवहार को पहचानने के लिए जागरुक होना जरूरी है. स्वरा हार्वे वाइन्स्टीन के जीवन पर आयोजित एक पैनल चर्चा में बोल रही थीं. उनके साथ यहां एक्ट्रेस दिया मिर्जा और आनंद पटवर्धन भी चर्चा में शामिल थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT