advertisement
तमिल रॉकर्स नाम की पॉयरेसी वेबसाइट ने रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' को लीक करने की धमकी दी है. इससे पहले ये वेबसाइट साउथ के सुपरस्टार विजय की फिल्म सरकार और आमिर खान की 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' भी लीक कर चुकी है.
कुछ देर बाद ही इस ट्विटर हैंडल को सस्पेंड कर दिया गया. लेकिन रॉकर्स ने फिर से नया ट्विटर अकाउंट बना लिया. जिससे एक नया ट्वीट किया गया. इसमें कई सारे हैशटैग्स के साथ पुराने अकाउंट को हटाए जाने की भी जानकारी थी. ट्वीट में लिखा था,
इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार की रिलीज के वक्त, तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल ने 'सरकार' के डॉयरेक्टर्स को फिल्म के बारे में वेबसाइट की धमकी की सूचना दी थी. वेबसाइट ने फिल्म के HD वर्जन को अपलोड करने की धमकी दी थी.
रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद वेबसाइट पर फिल्म अपलोड कर दी गई थी. अभी तक वेबसाइट के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
2.0 का डॉयरेक्शन शंकर ने किया है. उन्होंने 2010 में 'एंथिरण' का भी डॉयरेक्शन किया था. 2.0 पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है. इसमें खास तरह के विजुअल इफैक्ट का इस्तेमाल किया गया है. फिल्म के जरिए अक्षय कुमार का साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू हो रहा है. अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में एमी जैक्शन ने भी काम किया है. फिल्म 20 नवंबर को रिलीज होगी.
सोर्स: इंडियन एक्सप्रेस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)