Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ का पहला गाना रिलीज, आमिर-अमिताभ ने मचाया धमाल

‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ का पहला गाना रिलीज, आमिर-अमिताभ ने मचाया धमाल

फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ 1839 के नॉवेल ‘कंफेशंस ऑफ ए ठग’ पर आधारित है

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Published:
75 साल की उम्र में <a href="https://hindi.thequint.com/topic/amitabh-bachchan">अमिताभ </a>का एक्शन जबरदस्त है
i
75 साल की उम्र में अमिताभ का एक्शन जबरदस्त है
(फोटो: YouTube Screenshot)

advertisement

यशराज बैनर की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ का मंगलवार को पहला गाना रिलीज हो गया है. 'वश्मल्ले...' गाने में बॉलीवुड के दो सुपरस्टार आमिर खान और अमिताभ बच्चन एकसाथ डांस करते नजर आ रहे हैं.

वश्मल्ले सॉन्ग के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा भी शुरू हो गई है. 1 मिनट 10 सेकेंड के इस गाने में आमिर-अमिताभ के डांस को काफी सराहा जा रहा है.

सितंबर के अंत में ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था. ट्रेलर में अमिताभ का एक्शन, आमिर की कॉमेडी, फातिमा शेख की तीरंदाजी, कटरीना के लटके-झटके और आमिर के साथ कटरीना के रोमांस की झलक भी दिखाई गई है.

75 साल की उम्र में अमिताभ का एक्शन जबरदस्त है. एक्शन सीन में अमिताभ आमिर खान पर भी भारी पड़े हैं. वहीं आमिर खान की कॉमेडी तो मजेदार हैं, लेकिन उनके किरदार पर उनकी पिछली दो फिल्में 'पीके' और सीक्रेट सुपरस्टार की झलक दिखती है.

फिरंगी के रूप में दिखेंगे आमिर खान

कृष्ण आचार्य के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के मोशन पिक्चर रिलीज किए जा चुके हैं. इसके जरिए फिल्म के किरदारों पर से पर्दा हटाया गया है. फिल्म में आमिर खान ‘फिरंगी’ का किरदार निभा रहे हैं. फातिमा शेख एक योद्धा के किरदार में हैं, वहीं कटरीना सुरैया बनी हैं, वो एक डांसर की भूमिका में नजर आएंगी. अमिताभ बच्चन खुदाबख्श बने हैं, जो ठगों के सरदार का किरदार निभा रहे हैं.

फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ 1839 के नॉवेल ‘कंफेशंस ऑफ ए ठग’ पर आधारित है. ये नॉवेल फिलिप मेडोज ट्रेलर 1839 में पब्लिश हुआ था. ये भारत में उस काल की सबसे चर्चित ठगी की कहानी है. नॉवेल में नामी ठग सईद अमीर अली की कहानी है. अभी तो सिर्फ ट्रेलर देखकर लोग दीवाने हो गए हैं, पूरी पिक्चर तो 8 नवंबर को रिलीज होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT