Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दूसरे दिन की कमाई में ‘रेड’ और ‘पैडमैन’ को पछाड़ गया ‘बागी-2’

दूसरे दिन की कमाई में ‘रेड’ और ‘पैडमैन’ को पछाड़ गया ‘बागी-2’

एक्शन से भरपूर इस फिल्म को क्रिटिक्स ने तो खास नहीं सराहा लेकिन दर्शकों का प्यार खूब मिल रहा है.

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Updated:
बागी-2 ने रिलीज के पहले 2 दिनों में कमाए 45 करोड़
i
बागी-2 ने रिलीज के पहले 2 दिनों में कमाए 45 करोड़
(फोटो: Twitter/Facebook)

advertisement

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म बागी-2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. पहले 2 दिन की कमाई के मामले में 'बागी-2' ने अजय देवगन की ‘रेड’ और अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ को भी पछाड़ दिया. बागी-2 ने रिलीज के पहले दिन 25.10 करोड़ और दूसरे दिन 20.40 करोड़ रुपये की कमाई की है. यानी कि 2 दिनों में फिल्म ने 45.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

Boxofficeindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन की ‘रेड’ ने पहले तीन दिनों में 41.01 करोड़ और अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ ने 40.05 करोड़ का कारोबार किया था. जबकि बागी-2 ने ये आंकड़ा सिर्फ 2 दिनों में पार कर लिया.

‘बागी-2’ का बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले वीकेंड का तीसरा दिन बाकी है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म की कमाई तीसरे दिन चौंकाने वाले आंकड़े देकर कई और रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर सकती है.

एक्शन से भरपूर इस फिल्म को क्रिटिक्स ने तो खास नहीं सराहा लेकिन दर्शकों का प्यार खूब मिल रहा है. टाइगर और दिशा की ये युवा जोड़ी आम दर्शकों को काफी रास आ रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जानिए कैसी है फिल्म

फिल्म ‘बागी’ की तरह ‘बागी-2’ में भी टाइगर श्रॉफ ने अपने दुश्मनों की जमकर हड्डियां तोड़ी हैं. जैकलीन फर्नांडिस ने फिल्म में एक आइटम सॉन्ग पर डांस भी किया है. इसके अलावा फिल्म जबरदस्त डायलॉग, एक्टिंग और सस्पेंस से भरपूर है. वहीं दिशा पटानी (नेहा) की मुस्कान भी देखने लायक है. फिल्म की स्टोरी का कोई सेंस नहीं है. अपना हीरो टाइगर श्रॉफ (रणवीर प्रताप सिंह) एक फौजी है. जो एक हफ्ते की छुट्टी से लेकर पर्सनल मैटर से गोवा आता है. शुक्र है, उस वक्त बॉर्डर पर किसी पड़ोसी देश ने जंग नहीं छेड़ी थी!

चार साल पहले जब रणवीर कॉलेज में पढ़ता था, तभी नेहा से मुलाकात हुई थी. दोनों के बीच प्यार हो गया. लेकिन लड़की का बाप नहीं माना, तो शादी भी नहीं हुई. नेहा की शेखर नाम के लड़के से शादी हो गई. कुछ सालों बाद नेहा की बच्ची खो जाती है. रणवीर इसी मिसिंग बच्ची को खोज देता है.

ये भी पढ़ें- दीपिका-रणवीर की शादी पक्की, इसी साल ले सकते हैं सात फेरे

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Apr 2018,07:25 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT