Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘अमर प्रेम’ के बाद सबसे रोमांटिक फिल्म होगी ‘अक्टूबर’?

‘अमर प्रेम’ के बाद सबसे रोमांटिक फिल्म होगी ‘अक्टूबर’?

रहस्य में डूबा हुआ है फिल्म अक्टूबर का ट्रेलर

IANS
सिनेमा
Updated:
वरुण धवन और बनिता संधू की फ‍िल्‍म ‘अक्‍टूबर’ का ट्रेलर र‍िलीज  
i
वरुण धवन और बनिता संधू की फ‍िल्‍म ‘अक्‍टूबर’ का ट्रेलर र‍िलीज  
(फोटो: Instagram)

advertisement

शक्ति सामंत की 1971 में आई रोमांटिक क्लासिक फिल्म 'अमर प्रेम' में राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की जोड़ी को भले ही पर्दे पर उतने करीब आने का मौका नहीं मिला, जितने करीब वास्तविक जीवन में एक महिला और पुरुष आते हैं. फिल्म में दोनों के बीच कई रोमांटिक गीत, एक-दूसरे के लिए प्यार और स्नेह का दिखाया जाना न हो लेकिन फिल्म ने रोमांस की एक इबारत लिख दी थी. वरुण धवन की फिल्म 'अक्टूबर' भी कुछ ऐसी ही मालूम पड़ रही है.

डायरेक्टर शूजित सरकार और राइटर जूही चतुर्वेदी की जोड़ी मिलकर बेहतरीन रोमांटिक फिल्म तैयार कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में नदी, हरियाली, खूबसूरत सुबह, मनोरम दृश्य, पतझड़ की सुबह की झलक है.

रहस्य में डूबा हुआ ट्रेलर

रहस्य में डूबा हुआ ट्रेलर कहता है, 'ये एक प्रेम कहानी नहीं है, बल्कि प्रेम के बारे में कहानी है'. ट्रेलर से पता चलता है कि वरुण और बनिता कलीग हैं. दोनों के बीच एक ऐसी घटना घटती है, जिसके बाद बनिता आईसीयू में भर्ती हो जाती है.

फिल्म में वरुण, डैन के किरदार में हैं, उनके मन में यह बात बैठी है कि अगर लड़की ने उनके बारे में पूछा तो क्यों पूछा, क्या शायद वह उन्हें प्यार करती है.

फिल्म एक ऐसे शख्स के बारे में है जो यह जानने से पहले कि जिसे वह चाहता है वह उसे प्यार करती है या नहीं अचेत महिला के ठीक होने का इंतजार कर रहा है, जो हाल ही में कुमैल नानजियानी की फिल्म ‘द बिग सिक’ में देखने को मिला.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'अक्टूबर' एक ऐसी दुनिया है, जिसमें एंट्री करने का साहस आज के दौर में बहुत कम ही फिल्मकार करते हैं. यह एक ऐसा रोमांटिक ड्रामा है, जिसके बारे में हमने सोचा कि राजेश, शर्मिला और शक्ति सामंत की फिल्म के बाद हम शायद ही दोबारा कभी ऐसा देख पाएं. ये फिल्म 13 अप्रैल, 2018 को रिलीज हो रही है.

ये भी पढ़ें-ट्रेलर: ‘अक्टूबर’ प्रेम कहानी नहीं, प्रेम के बारे में कही गई कहानी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Mar 2018,10:48 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT