advertisement
Avengers 4 के फैन्स का इंतजार खत्म हो गया है. मार्वल्स ने Avengers Endgame का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. ट्रेलर सामने आते ही फैंस इस पर टूट पड़े हैं.
ट्रेलर 7 तारीख की शाम को रिलीज किया गया है. रिलीज की खबर मार्वल्स ने पहले नहीं बताई थी. हालांकि हॉलीवुड के रायटर डेनियल RPK ने ट्विटर पर ये बात पहले ही बता दी थी कि शुक्रवार को इसका ट्रेलर आएगा.
पहले लोग इस बात को सच नहीं मान रहे थे, पर डिज्नी इनसाइडर के एडिटर इन चीफ स्काइलर शलर ने डेनियल का समर्थन किया था. उन्होंने कहा था कि उनकी बताई सभी तारीखें सही निकलती हैं.
इस ट्रेलर की शुरुआत 'आयरन मैन' के साथ से होती है, बाद में थॉर, ब्लैक विडो, थैनोस और सुपरहीरो भी आते हैं. सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में एंटमैन भी नजर आएंगे, जो कि एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर में नहीं थे.
कहानी ये है कि एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर में थैनोस ने इनफिनिटी स्टोन्स से चुटकी में आधे ब्रह्मांड को खत्म कर दिया था. इसमें कुछ सुपरहीरो भी खत्म हो गए थे. अब एवेंजर्स 4 यानी एवेंजर्स एंडगेम में बाकी बचे सुपरहीरो एक बार फिर थैनोस से बदला लेने के लिए लड़ेंगे.
मार्वल्स ने Avengers Endgame का नया पोस्टर रिलीज किया और साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट भी बता दी है. ये फिल्म अगले साल 26 अप्रैल को रिलीज होगी.
ये शुक्रवार Avengers फैन्स के लिए काफी सरप्राइजिंग रहा. पहले तो इसका ट्रेलर और उसके कुछ देर बाद रिलीज डेट. फैन्स को बहुत दिनों के इंतजार के बाद राहत मिली है.
बता दें कि मार्वल स्टूडियोज ने सितंबर में ‘कैप्टन मार्वल’ का ट्रेलर रिलीज किया था. फैन्स ने उसे बहुत सराहा था. ये फिल्म 8 मार्च, 2019 थियेटरों में रिलीज की जाएगी. इसका फैन्स को बेसब्री से इंतजार है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)