Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यो यो हनी सिंह के डोले देखकर रह जाएंगे दंग, कमबैक की पूरी तैयारी

यो यो हनी सिंह के डोले देखकर रह जाएंगे दंग, कमबैक की पूरी तैयारी

पिछले कुछ समय से जिम में घंटों पसीना बहा रहे हैं यो यो 

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Published:
हनी सिंह पिछले दिनों गंगा किनारे बैठकर बना रहे थे गाने
i
हनी सिंह पिछले दिनों गंगा किनारे बैठकर बना रहे थे गाने
(फोटो: TheQuint)

advertisement

'ब्लू आईज' और 'लव डोज' जैसे म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके रैपर यो यो हनी सिंह पिछले कुछ समय से जिम में घंटों पसीना बहा रहे हैं. उन्होंने अपने ऐसी बॉडी बनाई है जिसे देखकर उनके तमाम फैंस हैरान रह जाएंगे.

दरअसल हनी एक बड़े म्यूजिक वीडियो के जरिए वापसी की तैयारी में जुटे हैं. अपने इसी वीडियो के लिए उन्होंने खुद को इस तरह तैयार किया है. ट्विटर पर हनी ने अपने बायसेप्स दिखाते हुए एक तस्वीर शेयर की है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
हनी ने फोटो के साथ ट्वीट किया, “अपने कमबैक वीडियो के लिए मसल्स बढ़ा रहा हूं. मैं एक बड़े वीडियो की शूटिंग कर रहा हूं, इसके लिए मेगा लुक की जरूरत है, प्लीज अपना प्यार और सपोर्ट दें.”

दिल चोरी सॉन्ग्स काफी सफल

अभी कुछ समय पहले यो यो के दो गाने 'दिल चोरी' और 'छोटे छोटे पेग' रिलीज हुए थे. ये दोनों सॉन्ग्स हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में हैं. इस गाने की सक्सेस को इंज्वॉय करते हुए हनी अपने अगले वीडियो सॉन्ग्स की तैयारी कर रहे हैं.

रैपर हनी सिंह के नए गाने ‘दिल चोरी साड्ढा’ को यूट्यूब पर 20 करोड़ से अधिक बार देखा गया है. इस शानदार उपलब्धि से हनी सिंह खासे उत्साहित हैं.

इससे पहले हनी सिंह सोनाक्षी सिन्हा और गुलशन ग्रोवर के साथ साल 2014 में 'देसी कलाकार' म्यूजिक वीडियो में पर्दे पर नजर आ चुके हैं. पिछले कुछ सालों में हनी सिंह के 'चार बोतल वोडका', 'ब्राउन रंग', 'अंग्रेजी बीट', 'ब्लू आइज', 'लव डोज' जैसे गाने खासे लोकप्रिय हुए हैं. हनी सिंह म्यूजिक के साथ-साथ किक बॉक्सिंग भी सीख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हनी सिंह ने 2 साल बाद इस गाने से की है वापसी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT