Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आप शादी करें तो भारी खर्चा पर ये करें तो करोड़ों की कमाई

आप शादी करें तो भारी खर्चा पर ये करें तो करोड़ों की कमाई

शौभिक पालित
एंटरटेनमेंट
Updated:
बॉलीवुड में कमर्शियल वेडिंग  के ट्रेंड ने दस्तक दे दी है
i
बॉलीवुड में कमर्शियल वेडिंग के ट्रेंड ने दस्तक दे दी है
(फोटो: इंस्टाग्राम)

advertisement

सिल्वर स्क्रीन के सेलेब्रिटीज अपने ब्रांड वैल्यू को कमाई के तौर पर भुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ते. फिर चाहे वो किसी ब्रांड को एंडोर्स करने की बात हो, या फिर किसी के प्राइवेट फंक्शन में आकर पब्लिक अपीयरेंस देना हो. यहां तक कि खुद की शादी या एंगेजमेंट जैसे निजी समारोह की हो, तो भी सेलेब्रिटीज मोटी कमाई करने का मौका नहीं छोड़ते.

हॉलीवुड सेलेब्रिटीज में अपने प्राइवेट फंक्शन्स के एक्सक्लूसिव राइट्स का सौदा कर कमाई करने का ट्रेंड तो बहुत पुराना है. लेकिन बॉलीवुड में भी इस ट्रेंड ने दस्तक दे दी है. सोनम कपूर और प्रियंका चोपड़ा की शादी इसके हालिया उदहारण हैं.

प्रियंका-निक की शादी- 18 करोड़ की डील

इटली के लेक कोमो में हुई दीपिका-रणवीर की ग्रैंड वेडिंग के बाद अब फैंस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. प्रियंका और निक 2 दिसंबर को जोधपुर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका और निक ने अपनी शादी की एक्सक्लूसिव तस्वीरों को छापने के लिए एक इंटरनेशनल मैगजीन के साथ करार किया है. बताया जा रहा है कि इसके लिए कपल को 2.5 मिलियन डॉलर यानि कि 18 करोड़ 12 लाख रुपये मिलेंगे. हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि ये डील किस मैग्जीन के साथ हुई है. तीन दिनों की इस ग्रैंड शादी की शुरुआत 30 नवंबर से हो जाएगी, जिसमें करीब 2000 मेहमान शरीक होंगे.

(फोटो: इंस्टाग्राम)

सोनम कपूर-आनंद आहूजा

इसी साल मई में सोनम कपूर ने बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की थी. इस हाई प्रोफाइल वेडिंग की  एक्सक्लूसिव तस्‍वीरों के राइट्स मशहूर इंटरनेशनल फैशन मैग्‍जीन वोग के इंडिया एडिशन को बेचा गया था. वोग इंडिया ने अपने जुलाई एडिशन में इस कपल के शादी की 150 से ज्यादा तस्वीरों को छापा था.

(फोटो: ट्विटर)
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी अपनी शादी को कमर्शियल तौर पर भुनाते हुए एथनिक वियर ब्रांड ‘मान्यवर’ के साथ एक टीवी ऐड शूट किया था. इस ऐड में विराट और अनुष्का शादी करने जा रहे एक कपल के तौर पर नजर आए थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हॉलीवुड में ज्यादा बड़ा दायरा

हॉलीवुड की अगर बात करें तो वहां के स्टार्स बीते कई दशकों से अपने प्राइवेट फंक्शन्स की तस्वीरों का सौदा करते आ रहे हैं. यहां सिर्फ शादी और एंगेजमेंट की एक्स्क्लूसिव तस्वीरें ही नहीं, बल्कि महिला सेलिब्रिटी की प्रेग्नेंसी और जन्म के बाद बेबी के फर्स्ट लुक की एक्सक्लूसिव फोटोग्राफ्स का भी ऊंची कीमतों पर सौदा तय होता है. पीपल, 'ओके', 'इन टच', 'अस' और 'स्टार' जैसे इंटरनेशनल मैगजीन हॉलीवुड सितारों की एक्सक्लूसिव तस्वीरों को हासिल करने के लिए अक्सर एक दूसरे से होड़ में रहते हैं. इसके लिए सेलिब्रिटी को  लाखों डॉलर्स की रकम अदा की जाती है.

ऐसे ही कुछ खास डील्स पर डालिए एक नजर-

कोल करदाशियां (वेडिंग) - ओके मैगजीन (सितंबर 2009): 3 लाख डॉलर

(फोटो सोर्स: बिजनेस इनसाइडर)

ब्रिटनी स्पीयर्स (बेबी फर्स्ट लुक) - पीपल मैगजीन (नवंबर 2005): 5 लाख डॉलर

(फोटो सोर्स: बिजनेस इनसाइडर)

ब्रिटनी स्पीयर्स (वेडिंग) - पीपल मैगजीन (सितंबर 2004): 10 लाख डॉलर

(फोटो सोर्स: बिजनेस इनसाइडर)

हिलेरी डफ (वेडिंग) - ओके मैगजीन (अगस्त 2010): 10 लाख डॉलर

(फोटो सोर्स: बिजनेस इनसाइडर)

एशली सिंपसन-पीट वेंट्स (वेडिंग) - पीपल मैगजीन (मई 2008): 10 लाख डॉलर

(फोटो सोर्स: बिजनेस इनसाइडर)

निकोल रिची (बेबी फर्स्ट लुक) - पीपल मैगजीन (फरवरी 2008): 10 लाख डॉलर

(फोटो सोर्स: बिजनेस इनसाइडर)

डेविड बेकहम- पॉश स्पाइस (वेडिंग) - ओके मैगजीन (जुलाई 1999): 10 लाख यूरो

(फोटो सोर्स: बिजनेस इनसाइडर)

जेसिका अल्बा (बेबी फर्स्ट लुक) - ओके मैगजीन (जुलाई 2008): 15 लाख डॉलर

(फोटो सोर्स: बिजनेस इनसाइडर)

क्रिस्टीना अॉगीलेरा (बेबी फर्स्ट लुक) - पीपल मैगजीन (फरवरी 2008): 15 लाख डॉलर

(फोटो सोर्स: बिजनेस इनसाइडर)

कैथरीन जेटा जोन्स-माइकल डगलस (वेडिंग) - ओके मैगजीन (दिसंबर 2000): 20 लाख डॉलर

(फोटो सोर्स: बिजनेस इनसाइडर)

डेमी मूर (वेडिंग) - ओके मैगजीन (अक्टूबर 2005): 30 लाख डॉलर

(फोटो सोर्स: बिजनेस इनसाइडर)

एंजलीना जोली-ब्रैड पिट (बेबी फर्स्ट लुक) - पीपल मैगजीन (जून 2006): 41 लाख डॉलर

(फोटो सोर्स: बिजनेस इनसाइडर)

जेनिफर लोपेज (ट्विन बेबी फर्स्ट लुक) - पीपल मैगजीन (मार्च 2008): 60 लाख डॉलर

(फोटो सोर्स: बिजनेस इनसाइडर) 

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Nov 2018,03:36 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT