advertisement
पुराने जमाने की मशहूर अदाकारा परवीन बॉबी की संपत्ति का 11 साल पुराना विवाद अब थम गया है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने उनकी 80% संपत्ति को गरीब महिलाओं और बच्चों के लिए इस्तेमाल करने का आदेश दिया है. जबकि बाकी 20% की संपत्ति उनके चाचा मुराद खान बॉबी के नाम पर होगी.
2005 को परवीन अपने मुंबई के जूहू स्थित फ्लैट में मृत पाई गईं थी, तबसे ही संपत्ति का यह विवाद बना हुआ था. उनकी संपत्ति में मुंबई का फ्लैट, जूनागढ़ की हवेली, जेवर, 20 लाख की एफडी और अन्य पूंजी थी जिसको लेकर रिश्तेदारों में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा था.
कोर्ट के फैसले में कहा गया है कि परवीन की 80% संपत्ति से एक ट्रस्ट बनाया जाएगा जिसके हेड उनके चाचा मुराद खान होंगे. ये ट्रस्ट गरीब बच्चों और महिलाओं की मदद करेगा.
परवीन की मौत 22 जनवरी, 2005 को संदिग्ध हालात में हुई थी. किसी को भी उनकी मौत का सही कारण नहीं पता चला. उनके घर के बाहर दो दिन तक दूध के पैकेट और अखबार जस के तस पड़े रहे थे. परवीन सिजोफ्रेनिया नाम की बीमारी से भी पीड़ित थीं.
उनकी शादी नहीं हुई थी लेकिन डैनी, कबीर बेदी और महेश भट्ट के साथ उनका नाम जुड़ता रहा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)