advertisement
टीवी सीरियल्स में तो एक्टर्स को आप सांप, बिच्छू, मक्खी, छिपकली और नाग-नागिन बनते देख ही रहे हैं. अब बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर अपनी अगली फिल्म में मगरमच्छ बनने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्जुन कपूर एक थ्रिलर फिल्म में काम कर रहे हैं, जिसमें उनका मुकाबला मगरमच्छ से होगा और उससे लड़ते-लड़ते वो भी मगरमच्छ का रूप धारण कर लेंगें. इस फिल्म में वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा.
वैसे अर्जुन कपूर पहले एक्टर नहीं हैं, जो इस तरह का रोल करने वाले हैं, उनसे पहले कंगना रनौत से लेकर अक्षय कुमार तक अपनी फिल्मों में अलग-अलग जानवरों के अवतार ले चुके हैं.
फिल्म 2.0 में अक्षय कुमार बाज चुके हैं. इस फिल्म की सबसे खास बात थी, इसके शानदार ग्राफिक्स. अक्षय कुमार का लुक काफी डरावना था. फिल्म की कहानी है पक्षी प्रेमी पक्षिराजन यानी अक्षय कुमार की, जो पक्षियों को बचाने के लिये मोबाइल कंपनियों के विरुद्ध जंग छेड़ चुका है. उसे तब तक चैन नहीं मिलता, जब तक वो इस पृथ्वी से मोबाइल नामक वस्तु का नामों निशां मिटा देता. मगर उसकी राह में एक बाधा है, डॉक्टर वशीकरण और उनका रोबोट चिट्टी. अक्षय कुमार दर्जनों मेकअप की परत और पक्षियों के पंख के साथ इस फिल्म दिखते हैं.
‘कृष 3’ में कंगना रनौत काया के रोल में गिरगिट की तरह अपना भेष बदलती हैं, कभी वो खूबसूरत लड़की बन जाती हैं, तो कभी अजीबोगरीब जानवर बन जाती हैं, वो ऊंची-उंची इमारतों से छलांग भी लगाती हैं और एक झटके में अपने दुश्मनों का काम तमाम कर देती हैं.
इसी फिल्म में काल का रोल निभाने वाले विवेक ओबेरॉय पल भर में आम इंसान बन जाते हैं, तो वहीं दूसरे ही पल जानवर का रूप धारण कर लेते हैं. विवेक ने एक ऐसे इंसान की रोल निभाया था, जिसके पास जानवरों की भी शक्ति है, वो अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करके पूरी दुनिया पर राज करना चाहता है. काल का पूरा शरीर काम नहीं करता है, सिर्फ उसका दिमाग और 2 उंगलियां काम करती है, जिसकी मदद से बड़े से बड़े कारनामों को अंजाम देता है.
बॉलीवुड में नाग-नागिन पर कई फिल्में आईं, लेकिन श्रीदेवी की फिल्म ‘नगीना’ एक ऐसी फिल्म थी जो आजतक लोग नहीं भूले. बेइंतहा खूबसूरत और ग्लैमरस श्रीदेवी इच्छाधारी नागिन के रूप में लाजबाब थीं. अदाकारी के साथ-साथ श्रीदेवी के शानदार नागिन डांस को आज तक कोई दूसरी हीरोइन टक्कर नहीं दे पाई है. आज भी शादियों में नागिन गाने का रीमिक्स या ओरिजनल वर्जन बजाया जाता है. लता मंगेशकर की सुरीली आवाज में गाया गया गाना 'मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा' आज भी हिट है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)