Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘पद्मावती’ को लेकर दीपिका ने कहा, फिल्ममेकर्स ही क्यों चुकाएं कीमत

‘पद्मावती’ को लेकर दीपिका ने कहा, फिल्ममेकर्स ही क्यों चुकाएं कीमत

को-स्टार और एक्टर रणवीर सिंह के साथ अपने रिश्तों को लेकर चल रहे अफवाह पर भी दीपिका ने खुल कर बात की.

द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Published:
 दीपिका पादुकोण 
i
दीपिका पादुकोण 
(फोटो: योगेन शाह)

advertisement

दीपिका पादुकोण, फिल्म पद्मावती टीम से अकेली सदस्य हैं, जिन्होंने इस विवाद पर सार्वजनिक बयान दिया है.

फिल्म से जुड़े बाकी कई लोगों ने या तो इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली या कमेंट करने से
इनकार कर दिया. दीपिका ने एक बार फिर सरकार से फिल्म और फिल्म मेकर्स की सुरक्षा की मांग को दोहराया है.

एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को ही क्यों कीमत चुकानी पड़ती है? ये मायने नहीं रखता कि मुद्दा क्या है लेकिन इसे रोकने की जरूरत है.

हमारा भी इस देश से उतना ही नाता है जितना किसी और का. किसी भी राजनीतिक या और किसी और चीज के लिए हमें जिम्मेदार क्यों ठहराया जाता है? कीमत क्यों चुकानी पड़ती है? इसे रोकना चाहिए.
दीपिका पादुकोण
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उन्होंने पद्मावती फिल्म बनाने को लेकर हुए रिसर्च के बारे में भी बात की “जब आप किसी चैप्टर से एक लाइन उठाते हैं और इसे एक सुंदर कहानी में बदलते हैं, तो ये रोमांचक होती है. उनकी (पद्मावती ) यात्रा, सम्मान के लिए बलिदान, उनके लोगों के लिए, राजपूतों के सम्मान के लिए ... इस कहानी को बताने की जरूरत है”

इस फिल्म के को-स्टार और एक्टर रणवीर सिंह के साथ अपने रिश्तों को लेकर चल रहे अफवाह पर भी उन्होंने खुल कर बात की.

जब हम एक-दूसरे के साथ होते हैं, हमें किसी की या किसी और चीज की जरूरत नहीं होती. हम एक-दूसरे की मौजूदगी में सहज हैं.
दीपिका पादुकोण
दीपिका पदुकोण के साथ रणवीर सिंह(फोटो: Instagram)

‘सेटल होने’ को लेकर क्या प्लान है? इस सवाल का जवाब दीपिका कुछ यूं देती हैं-

मैं इसका जवाब- 1 साल जैसा कह कर नहीं दे सकती. ईमानदारी से कहूं तो मैं टाइम लिमिट में बंध कर कुछ भी नहीं कर सकती. मेरा मानना ​​है कि रिश्तों के खुलने का अपना तरीका है. जहां तक ​​मेरे संबंधों की बात है, मुझे यकीन है कि ये भी अपने तरीके से सामने आएगा. मैं एक होममेकर बनने का और इंतजार नहीं कर सकती क्योंकि जब मैं छोटी थी, तब से मैं यही चाहती थी. मैं भी एक परिवार शुरू करना चाहती हूं.
दीपिका पादुकोण

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT