Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IMDb लिस्ट: मोस्ट व्यूड इंडियन स्टार में दीपिका टॉप पर, जानें टॉप-5 में कौन कौन शामिल?

IMDb लिस्ट: मोस्ट व्यूड इंडियन स्टार में दीपिका टॉप पर, जानें टॉप-5 में कौन कौन शामिल?

IMDb list: IMDb की  ‘Most Viewed Indian Stars of Last Decade’ लिस्ट में दीपिका के बाद दूसरे नंबर पर शाहरुख. टॉप 5 में शामिल हैं इरफान.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>IMDb की&nbsp; ‘Most Viewed Indian Stars of Last Decade’ लिस्ट में टॉप पर दीपिका. टॉप 5 में शामिल इरफान</p></div>
i

IMDb की  ‘Most Viewed Indian Stars of Last Decade’ लिस्ट में टॉप पर दीपिका. टॉप 5 में शामिल इरफान

Photo: क्विंट हिन्दी 

advertisement

Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण IMDb पर इस दशक की मोस्ट व्यूड इण्डियन स्टार बन गई हैं. IMDb ने बुधवार को दशक में सबसे ज्यादा देखे गये सितारों की एक लिस्ट जारी की है जिसमें दीपिका टॉप पर हैं. वहीं बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं और तीसरे नंबर पर ऐश्वर्या राय बच्चन हैं.

IMDb के दुनिया भर में मंथली विजिटर करीब 250 मिलियन हैं. यह लिस्ट इन्ही के पेज व्यू के आधार पर तय की गई है.

लिस्ट में शामिल टॉप 10 नाम कौन-कौन?

मोस्ट व्यूड इण्डियन स्टार की लिस्ट में कुल 100 नाम शामिल हैं. इसमें 5वें नंबर पर बॉलीवुड के दिवंगत दिग्गज अभिनेता इरफान खान का नाम है. इस लिस्ट के टॉप 10 नाम कुछ इस तरह हैं.

  • दीपिका पादुकोण

  • शाहरुख खान

  • ऐश्वर्या राय बच्चन

  • आलिया भट्ट

  • इरफान खान

  • आमिर खान

  • सुशांत सिंह राजपूत

  • सलमान खान

  • रितिक रोशन

  • अक्षय कुमार

IMDb की इस लिस्ट में 47% फीमेल एक्टर और 53% मेल ऐक्टर्स शामिल हैं. इस लिस्ट में शामिल सबसे पुराने स्टार्स में कमल हसन (54th पोजीशन) हैं वहीं सबसे नया नाम तृप्ति डिमरी (15th पोजीशन) का है.

IMDb की इस लिस्ट आने के बाद दीपिका का रिएक्शन भी सामने आया है. दीपिका ने कहा है कि वह IMDb की इस लिस्ट में शामिल होकर बहुत खुश हैं जिसमें दुनिया भर की ऑडिएंस के इमोशंस शामिल हैं.

दीपिका ने अपनी स्टेटमेंट में आगे कहा है कि ''IMDb विश्वसनीयता का प्रतीक है, जो लोगों के पैशन, इन्ट्रेस्ट और प्राथमिकताओं की नब्ज टटोलता है. यह सम्मान सुखद है और ये मुझे हमेशा लोगों से ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन जुड़ने में और परस्पर प्यार बनाए रखने के लिए प्रेरित करेगा.''

दीपिका का करियर 

दीपिका का करियर 2007 में शाहरुख के साथ आई फिल्म 'ओम शांति ओम' से शुरू हुआ था. इसके बाद से वो लगातार हिट फिल्में देती आ रही हैं. दीपिका 'ये जवानी है दीवानी', 'तमाशा', 'पीकू' जैसी फिल्मों में नजर आई हैं. वहीं एक्ट्रेस ने हाल ही में शाहरुख के साथ 'पठान' और फिर इसी साल की शुरुआत में 'जवान' में काम किया. दीपिका मां बनने वाली हैं हाल ही में उन्होंने बेबी बम्प फ्लांट करते हुए एक फोटो शूट भी करवाया था. बता दें, दीपिका अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में प्रभास के साथ 'कल्कि' में नजर आएंगी. साथ ही साथ वो रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम' के नये पार्ट में भी नजर आएंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 May 2024,11:40 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT