advertisement
फिल्म ‘पद्मावती’ इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. हाल ही में इस फिल्म का विरोध कर रही करणी सेना ने पद्मावती का किरदार निभा रही दीपिका पादुकोण पर विवादित बयान दिया है. करणी सेना के महिपाल सिंह मकराना ने कहा है था कि, हम दीपिका के साथ वहीं करेंगे, जो लक्ष्मण ने शूर्पणखा के साथ किया था.दीपिका की एक दोस्त ने इस पूरे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
हालंकि इन धमकियों का दीपिका पर कोई असर नहीं पड़ा है वो अपने तय शेड्यूल के मुताबिक अपनी फिल्म ‘पद्मावती’ का प्रमोशन करेंगी. लेकिन प्रदर्शन को देखते हुए दीपिका की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. दीपिका की दोस्त कहती हैं कि, दीपिका अपने मन की बात रखने में कभी डरती नहीं है. दीपिका की ये बेखौफ होकर बोलने की आदत उनके दोस्त और मेंटोर शाहरुख खान से मिलती जुलती है. दीपिका ने ये आदत अपने पिता प्रकाश पादुकोण से सीखी है और कोई भी आसानी से उन्हें बेवकूफ नहीं बना सकता.
दीपिका की दोस्त कहती हैं कि उन्हें खुद से ज्यादा अपने फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की चिंता है. दीपिका को गुंडों का कोई डर नहीं है. वो कहतीं हैं कि दीपिका का मानना है कि 'जितना आप तर्कहीन ताकतों मायने देते है , उतना ये आप पर फर्क डालती हैं.
दीपिका की दोस्त कहती हैं कि, ‘मैं शाहिद पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती क्योंकि शाहिद और दीपिका बहुत क्लोज फ्रेंड्स नहीं हैं, लेकिन जहां तक रणवीर का सवाल है तो वो बहुत परेशान और चिंतित है. हालांकि पद्मावती की टीम ने रणवीर को कोई भी कमेंट करने से मना किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)