Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दीपिका पर नहीं पड़ा धमकियों का असर, करेंगी ‘पद्मावती’ का प्रमोशन 

दीपिका पर नहीं पड़ा धमकियों का असर, करेंगी ‘पद्मावती’ का प्रमोशन 

हैरत की बात ये है कि पद्मावती में दीपिका के मिली रही धमकी शाहिद कपूर की अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है 

द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Published:
दीपिका ने कहा कि मैं किसी से डर कर फिल्म को प्रमोट करना नहीं छोड़ूंगी.
i
दीपिका ने कहा कि मैं किसी से डर कर फिल्म को प्रमोट करना नहीं छोड़ूंगी.
फोटो:येगेन शाह 

advertisement

फिल्म ‘पद्मावती’ इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. हाल ही में इस फिल्म का विरोध कर रही करणी सेना ने पद्मावती का किरदार निभा रही दीपिका पादुकोण पर विवादित बयान दिया है. करणी सेना के महिपाल सिंह मकराना ने कहा है था कि, हम दीपिका के साथ वहीं करेंगे, जो लक्ष्मण ने शूर्पणखा के साथ किया था.दीपिका की एक दोस्त ने इस पूरे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

दीपिका की दोस्त कहती हैं कि एक्टर्स धमकियों के डर से मुस्कुराना नहीं छोड़ते.आप धार्मिक ग्रंथों का हवाला देकर एक महिला की नाक काटने की धमकियां देते हो. ये गलत नहीं तो और क्या है? 

हालंकि इन धमकियों का दीपिका पर कोई असर नहीं पड़ा है वो अपने तय शेड्यूल के मुताबिक अपनी फिल्म ‘पद्मावती’ का प्रमोशन करेंगी. लेकिन प्रदर्शन को देखते हुए दीपिका की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. दीपिका की दोस्त कहती हैं कि, दीपिका अपने मन की बात रखने में कभी डरती नहीं है. दीपिका की ये बेखौफ होकर बोलने की आदत उनके दोस्त और मेंटोर शाहरुख खान से मिलती जुलती है. दीपिका ने ये आदत अपने पिता प्रकाश पादुकोण से सीखी है और कोई भी आसानी से उन्हें बेवकूफ नहीं बना सकता.

पद्मावती के  डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की साथ रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण फोटो:Twitter
कुछ दिन पहले ही दीपिका ने फिल्म को लेकर हो रहे विवाद पर कहा था कि ये फिल्म किसी भी कीमत पर रिलीज होगी और हम लोग ये लड़ाई जीतकर दिखाएंगे. उन्होंने विरोध करने वालों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि ‘यह बिल्कुल भयावह है, इससे हमें क्या मिला और एक राष्ट्र के रूप में हम कहां पहुंच गए हैं? हम आगे बढ़ने के बदले पीछे हुए हैं ‘

दीपिका की दोस्त कहती हैं कि उन्हें खुद से ज्यादा अपने फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की चिंता है. दीपिका को गुंडों का कोई डर नहीं है. वो कहतीं हैं कि दीपिका का मानना है कि 'जितना आप तर्कहीन ताकतों मायने देते है , उतना ये आप पर फर्क डालती हैं.

हैरत की बात ये है फिल्म पद्मावती में दीपिका के को-एक्टर शाहिद कपूर की करणी सेना के इतने बड़े हिंसक बयान के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

दीपिका की दोस्त कहती हैं कि, ‘मैं शाहिद पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती क्योंकि शाहिद और दीपिका बहुत क्लोज फ्रेंड्स नहीं हैं, लेकिन जहां तक रणवीर का सवाल है तो वो बहुत परेशान और चिंतित है. हालांकि पद्मावती की टीम ने रणवीर को कोई भी कमेंट करने से मना किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT