Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली महिला पुलिसकर्मियों के लिए ‘नाम शबाना’ की स्पेशल स्क्रीनिंग

दिल्ली महिला पुलिसकर्मियों के लिए ‘नाम शबाना’ की स्पेशल स्क्रीनिंग

नाम शबाना’ 31 मार्च को रिलीज हो रही है. महिला बेस्ड फिल्म में तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नजर आएंगी

द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Published:
‘नाम शबाना’ फिल्म का पोस्टर
i
‘नाम शबाना’ फिल्म का पोस्टर
null

advertisement

तापसी पन्नू की फिल्म 'नाम शबाना' दिल्ली पुलिस की महिला कर्मचारियों को दिखाई जाएगी. इसके लिए दिल्ली पुलिस ने स्पेशल स्क्रीनिंग का इंतजाम किया है. फिल्म 27 मार्च को कनॉट प्लेस के एक मल्टीप्लेक्स में दिखाए जाने का अनुमान है.

इस मौके पर अभिनेता अक्षय कुमार भी मौजूद होंगे, साथ ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक भी स्क्रीनिंग में हिस्सा लेंगे.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस में कई रैंक और विभाग में काम कर रही 100 महिलाकर्मियों को यह फिल्म दिखाई जाएगी.

अधिकारी ने कहा ‘‘यह एक महिला बेस्ड फिल्म है. इसे दिखाया जाना महिला पुलिस अधिकारियों की ओर से किए गए काम को स्वीकार करना है. यह उन्हें प्रेरित करने के लिए भी है, ताकि वे अपने प्रयास जारी रखें.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि 'नाम शबाना' में तापसी पन्नू स्पेशल ऑफिसर के किरदार में दिखाई देंगी.

2015 में आई फिल्म ‘बेबी’ तो आपको याद ही होगी यह फिल्म ‘बेबी’ की प्रीक्वल है. फिल्म में तापसी पन्नी के जासूसी एजेंट बनने तक के सफर की कहानी है.

'नाम शबाना' 31 मार्च को रिलीज हो रही है. फिल्म में तापसी पन्नू के साथ अक्षय कुमार, मनोज वाजपेयी और अनुपम खेर जैसे दिग्गज अभिनेता भी नजर आएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT