Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019धर्मेंद्र ने शेयर की बाबूजी के घर की तस्वीर,यहीं बीता उनका बचपन

धर्मेंद्र ने शेयर की बाबूजी के घर की तस्वीर,यहीं बीता उनका बचपन

धर्मेंद्र को अपने गांव को छोड़े हुए दशकों बीत गए हैं, लेकिन आज भी अक्सर उसका जिक्र करते हैं.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
धर्मेंद्र आई बचपन की याद
i
धर्मेंद्र आई बचपन की याद
(फोटो: ट्टिटर)

advertisement

बॉलीवुड के लीजेंड एक्टर धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर अपने पुराने दिनों को याद करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर धर्मेंद्र के पिता के घर की है, जिसमें उनका बचपन बीता था. धर्मेंद्र अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए ट्विटर पर लिखते हैं-

मेरे बाबु जी का घर...इस दर से..आते जाते..उस के दर पर, माथा टेकते.. दुआएं मांगते..गुजरता था मैं..आभारी हूं, उसने सुन ली. इस दर ने..बडे प्यार से..आर्शीवाद देकर विदा किया था. ये घर मेरे बाबु जी का घर..बचपन गुजरा था यहां. बहुत याद आता है दोस्तों.

धर्मेंद्र अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पुराने दिनों को याद करते हुए भावुक हो जाते हैं. वो भले ही इतने बड़े स्टार हैं, वो आलाशीन घर में रहते हैं, लेकिन आज भी उनको अपने छोटे से गांव की याद आती है. कुछ दिन पहले अपने पोते करण देओल की फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में वो एक रिएलिटी शो में गए थे. वहां जब चैनल ने उनके गांव का वीडियो दिखाया तो इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखों से आंसू निकल आए.

शो में धर्मेंद्र के गांव सानेहवाल को दिखाया गया, जिस गांव में धर्मेंद्र का बचपन गुजरा, सानेहवाल की हर उस जगह को दिखाया गया, जहां कभी धर्मेंद्र फिल्म स्टार बनने का सपना देखा करते थे, धर्मेंद्र ने जब ये वीडियो देखा तो उनकी आंखों में आंसू आ गए.

धर्मेंद्र को अपने गांव को छोड़े हुए दशकों बीत गए हैं, लेकिन आज भी अक्सर उसका जिक्र करते हैं.

ये भी पढ़ें- जब पोते की फिल्म के प्रमोशन में पहुंचे धर्मेंद्र हो गए भावुक

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Nov 2019,09:51 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT