Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘धूम रीलोडेड’ में हों सल्लू भाई और रणवीर सिंह

‘धूम रीलोडेड’ में हों सल्लू भाई और रणवीर सिंह

दीपिका पादुकोण, सलमान खान या रणवीर सिंह, कौन बनेगा ‘धूम’ का अगला विलेन?

नमिता हांडा
एंटरटेनमेंट
Updated:
दीपिका और रणवीर में से कौन होगा धूम रीलोडेड का बेहतर विलेन? (फोटो: द क्विंट) 
i
दीपिका और रणवीर में से कौन होगा धूम रीलोडेड का बेहतर विलेन? (फोटो: द क्विंट) 
null

advertisement

‘धूम’ के प्रशंसकों के लिए क्रिसमस एक सप्ताह पहले ही आ गया, जब यशराज फिल्म्स ने ‘धूम रीलोडेड’ का पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया. कुछ मिनटों में ही लोगों के सर चढ़कर बोलता धूम का खुमार देखा जा सकता था. इस पोस्ट को जमकर लाइक और रीट्वीट मिले.

पोस्टर की रिलीज के साथ ही शुरू हो गया कयासों का दौर कि आखिर कौन होगा इस बार ‘धूम’ के निगेटिव रोल में.

सलमान खान

अगर कयासों पर भरोसा किया जाए, तो इस बार ‘भाई’ के इस रोल में नजर आने की संभावनाएं नजर आ रही हैं. सलमान के फैन्स के लिए तो एक सपने के सच होने जैसा होगा ये. वैसे भी इससे अच्छा मौका क्या हो सकता है सलमान के लिए गाड़ी चलाने का. आखिर इतने सालों बाद फिर से खून करने, माफ कीजिएगा, गाड़ी चलाने के लिए तैयार हैं सलमान.

जब भारत का कानून उन्हें सजा नहीं दे सका, तो कोई सवाल ही नहीं उठता कि अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा उन्हें कभी पकड़ पाएंगे.

दीपिका पादुकोण

अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा को उनके ‘चोर-सिपाही’ के खेल में हराने के लिए हमें किसी आदमी की जरूरत नहीं है. इसके लिए दीपिका पादुकोण ही काफी हैं.

वक्त आ चुका है कि धूम अपनी हमेशा एक जैसी लगने वाली कास्ट को बदल कर कुछ नया करे. वैसे भी हम युद्ध के मैदान में दीपिका की काबिलियत और खूबसूरती दोनों ही देख चुके हैं. अब मौका है कि दीपिका अब बाइक पर स्टंट करती नजर आएं. तो ये पक्की बात है कि दीपिका अगर धूम में नजर आईं, तो दर्शक थिएटर तक खिंचे चले आएंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रणवीर सिंह

रणवीर अभी ‘बाजीराव मस्तानी’ में अपनी अदाकारी के जलवे दिखा चुके हैं और पूरी फिल्मी दुनिया इस सिंह की शान में कसीदे पढ़ रही है. अगर रणवीर धूम का हिस्सा बनते हैं, तो फिल्म का पुराना आकर्षण, बाइक के साथ सिक्स पैक बॉडी, वापस आ जाएगा. जॉन और रितिक याद है न? माफ कीजिए आमिर, आपके बारे में हम कुछ नहीं कहते, फिल्म के आंकड़े ही सब बता देंगे.

संजय दत्त

हमें लगता है कि फिल्म अगले साल फ्लोर पर जाएगी और तब तक संजू बाबा के (दोबारा) कूल खलनायक बनने के अच्छे आसार हो सकते हैं.

मानना ही पड़ेगा कि ‘खलनायक’ में उनकी अदाकारी लाजवाब थी. मार्च में संजू बाबा की घर वापसी है. उस वक्त सिर्फ पार्टियां अटेंड करने से काम नहीं चलेगा, उन्हें फिल्म की भी जरूरत होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Dec 2015,01:26 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT