Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बर्थडे स्पेशल:‘बॉबी’ से ‘रुदाली’..डिंपल कपाड़िया के 5 दमदार किरदार

बर्थडे स्पेशल:‘बॉबी’ से ‘रुदाली’..डिंपल कपाड़िया के 5 दमदार किरदार

डिंपल के करियर की शुरुआत राज कपूर की फिल्म ‘बॉबी’ से हुई थी

क्‍व‍िंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
डिंपल कपाड़िया 62 साल की हो गई है.
i
डिंपल कपाड़िया 62 साल की हो गई है.
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

16 साल की छोटी सी उम्र में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाने वाली डिंपल कपाड़िया 62 साल की हो गई हैं. डिंपल के करियर की शुरुआत राज कपूर की फिल्म ‘बॉबी’ से हुई थी. पहली ही फिल्म सुपरहिट हुई और डिंपल सबके दिलों पर छा गईं.

डिंपल ने इस फिल्म के रिलीज होने से कुछ महीने पहले ही 15 साल बड़े सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी की थी. इसी दौरान उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली और दो बेटियों, ट्विंकल और रिंकी का जन्म हुआ. राजेश खन्ना और डिंपल की शादी लंबे समय तक नहीं चली और दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया, लेकिन कभी तलाक नहीं लिया. 10 साल के लंबे ब्रेक के बाद डिंपल ने एक बार फिर कमबैक करने की ठानी. 1984 में फिल्म सागर के साथ वो फिर एक बार बड़े पर्दे पर नजर आईं.

80 से ज्यादा फिल्में कर चुकी डिंपल के 5 पावरफुल रोल्स

सागर

एक अरसे के बाद डिंपल ने फिल्म 'सागर' के साथ बॉलीवुड में कमबैक किया. सागर में डिंपल, ने मोना डी सिल्वा नाम की एक लड़की का किरदार निभाया था. इस फिल्म में डिंपल के साथ ऋषि कपूर और कमल हासन जैसे बड़े स्टार थे. इस फिल्म ने डिंपल की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी थी. इसकी दो वजह थी, पहला डिंपल का धमाकेदार कमबैक और दूसरा उनका फिल्म में टॉपलेस शॉट. इस फिल्म को उस साल ऑस्कर के लिए भी भेजा गया. डिंपल को सागर के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.

फिल्म सागर का पोस्टर 

दृष्टि

6 नेशनल अवॉर्ड जीत चुके गोविंद निहलानी की फिल्म दृष्टि में डिंपल ने बेहतरीन एक्टिंग की. एक अर्बन मिडिल क्लास कपल की इस कहानी में डिंपल ने संध्या का रोल निभाया था. जिसे अपनी शादी के 8 साल बाद राहुल नाम के लड़के से प्यार हो जाता है, लेकिन वो अपने पति निखिल को इस बारे में कुछ नहीं बताती. बाद में निखिल को अपनी असिस्टेंट से प्यार हो जाता है और वो संध्या से तलाक ले लेता है. डिंपल ने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग के लिए बहुत तारीफें बटोरी. इस फिल्म के लिए उन्हें बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट एसोसिएशन अवॉर्ड से भी नवाजा गया.

फिल्म का दृष्टि पोस्टर(फोटो: ट्विटर)

रुदाली

इस फिल्म के लिए डिंपल को नेशनल अवॉर्ड तो जीता ही साथ ही तीसरी बार फिल्मफेयर अवार्ड भी अपने नाम करवाया. ये एक 'शनिचरी' नाम की महिला की कहानी थी, जो पेशे से ऊंची-जाति के लोगों के अंतिम संस्कार पर रुदाली का काम करती है. अपने पति और पिता की मौत से लेकर अपने मानसिक रूप से परेशान बेटे तक हर अनहोनी के लिए उसे ही जिम्मेदार ठहराया जाता है. डिंपल की अदाकारी देखकर दर्शकों की आंखों से आंसू निकल आए.

रुदाली के लिए डिंपल को मिला थे बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्डफिल्म रुदाली का पोस्टर 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्रांतिवीर

इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया ने पत्रकार 'मेघा दीक्षित' का रोल निभाया था, जिसका रेप हो जाता है. इस फिल्म का मेन फोकस नाना पाटेकर के रोल पर था. लेकिन डिंपल ने फिल्म में अपनी बोल्ड एक्टिंग से लोगों का दिल जीता. उनका ये रोल समाज में बदलाव लाने के लिए बहुत ही इंस्पायरिंग साबित हुआ. डिंपल ने इस फिल्म के लिए अपना चौथा फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था, लेकिन इस बार ये अवॉर्ड बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नहीं था, बल्कि बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए था.

क्रांतिवीर में पत्रकार के किरदार में थीं डिंपलफिल्म क्रांतिवीर का पोस्टर 

लेकिन


1991 में रिलीज हुई ये फिल्म रवींद्रनाथ टैगोर की एक शॉर्ट स्टोरी 'क्षुधित पाषाण' पर बनी थी. इस फिल्म में डिंपल एक आत्मा बनी थी, जिसका नाम रीवा था. फिल्म की कहानी एक गवर्नमेंट ऑफिसर समीर नियोगी के ईर्द-गिर्द घूमती है, जो धीरे-धीरे एक महल के मायाजाल में फंस गया है और अपने आसपास एक सुंदर लड़की 'रीवा' को महसूस करता है. वो उसका सामना करता है और उसे रीवा की कहानी पता चलती है. रीवा का एक राजा ने रेप कर दिया था, सालों की कैद के बाद वो वहां से भाग निकलती है. लेकिन रेगिस्तान में आए एक तूफान में उसकी मौत हो जाती है. इस फिल्म में डिंपल ने लीक से हटकर काम किया था. फिल्म के गाने 'यारा सीली सीली' में डिंपल की अदाकारी देखते ही बनती है. इस फिल्म में रोंगटे खड़े कर देने वाली डिंपल की एक्टिंग ने उन्हें तीसरा फिल्मफेयर भी दिलवाया था.

फिल्म लेकिन का पोस्टर

हॉलीवुड फिल्म कर रहीं है डिंपल

डिंपल जल्द ही हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'टेनेट' में भी नजर आने वाली है. डिंपल का ये पहला हॉलीवुड प्रोजेक्ट होगा. इस फिल्म में उनके साथ रॉबर्ट पैटिनसन, एरॉन टेलर-जॉनसन और माइकल केन लीड रोल में होंगे. ये फिल्म अगले साल 17 जुलाई को रिलीज होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Jun 2019,08:06 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT