Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिव्या अग्रवाल बनी बिग बॉस OTT की पहली विनर, इससे पहले भी जीत चुकी हैं रियलटी शो

दिव्या अग्रवाल बनी बिग बॉस OTT की पहली विनर, इससे पहले भी जीत चुकी हैं रियलटी शो

इस टाइटल के साथ-साथ, अग्रवाल को 25 लाख रुपये भी इनाम के तौर पर मिले हैं.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>दिव्या अग्रवाल बनीं बिगबॉस ओटीटी की पहली विजेता</p></div>
i

दिव्या अग्रवाल बनीं बिगबॉस ओटीटी की पहली विजेता

(Photo: Twitter/BiggBoss)

advertisement

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) को उसका पहला विनर मिल गया है. दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट को हराकर ये खिताब अपने नाम किया. इस टाइटल के साथ-साथ, अग्रवाल को 25 लाख रुपये भी इनाम के तौर पर मिले हैं.

बिग बॉस ओटीटी शो फिल्म निर्माता करण जौहर होस्ट कर रहे थे. फिनाले में दिव्या अग्रवाल, राकेश बापट, निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल शामिल थे, जिसमें दिव्या का जलवा दिखा.

Bigg Boss OTT में कुल 13 कंटेस्टेंट्स थे, जिसमें दिव्या अग्रवाल, जीशान खान, प्रतीक सहजपाल, करण नाथ, उर्फी जावेद, राकेश बपत, मिलिंद गाबा, निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी, नेहा भसीन, मूस जटाना, अक्षरा सिंह और रिद्धिमा शामिल हैं.

कौन हैं दिव्या अग्रवाल?

दिव्या अग्रवाल एक टीवी एक्टर और मॉडल हैं. कंटेंस्टेंट के तौर पर बिग बॉस OTT दिव्या का तीसरा और विनर के तौर पर दूसरा रियलिटी शो है. वो इससे पहले एमटीवी स्प्लिट्सविला में रनर-अप रह चुकी हैं. वहीं, वो एमटीवी ऐस ऑफ स्पेस के पहले सीजन की विनर थीं.

इसी खिताब के साथ दिव्या के लिए बिगबॉस 15 का रास्ता भी खुल गया है.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक शो में जाने से पहले दिव्या ने कहा था,

"मैंने ऐस ऑफ स्पेस के बाद अपने करियर और पर्सनल लाइफ में कई तरह की मुश्किलों का सामना किया है. मैंने अपने पिताजी को भी खो दिया. आज मुझे ये महसूस हो रहा है कि मैं अब बिल्कुल अलग इंसान हूं और अंदर से मजबूत हूं, जिसको तोड़ना किसी के लिए मुश्किल होगा. इस बार अच्छी खासी फाइट होने वाली है."
दिव्या अग्रवाल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Bigg Boss OTT Finale के बाद गौहर खान ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए दिव्या को जीतने की बधाईयां दी. उन्होंने लिखा, बधाई हो दिव्या अग्रवाल. शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट ने भी अच्छा खेला. प्रतीक सहजपाल आपको बिगबॉस 15 में देखेंगे.

Bigg Boss 15 की शुरुआत

फिनाले के दौरान सलमान खान फीचरिंग बिगबॉस 15 का नया प्रोमो प्रसारित किया गया और नए सीजन की तारीख का खुलासा भी किया गया, जो 2 अक्टूबर से शुरू हो रहा है.

बिगबॉस 15 को हमेशा की तरह सलमान खान होस्ट कर रहे हैं, जो सोमवार से शुक्रवार रात 10:30 पर प्रसारित किया जाएगा, जबकि शनिवार-रविवार को वीकेंड का वार रात 9 बजे टेलिकास्ट किया जाएगा.

करण जौहर ने एक ब्रीफकेस प्रस्तुत किया और प्रतियोगियों को बिग बॉस 15 के टिकट के बारे में सूचित किया. प्रतीक सहजपाल ने ब्रीफकेस लेने का फैसला किया और वो बिगबॉस 15 में पहुंच गए. अब वो सलमान खान के साथ बिगबॉस 15 में नजर आएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT