advertisement
बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) को उसका पहला विनर मिल गया है. दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट को हराकर ये खिताब अपने नाम किया. इस टाइटल के साथ-साथ, अग्रवाल को 25 लाख रुपये भी इनाम के तौर पर मिले हैं.
बिग बॉस ओटीटी शो फिल्म निर्माता करण जौहर होस्ट कर रहे थे. फिनाले में दिव्या अग्रवाल, राकेश बापट, निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल शामिल थे, जिसमें दिव्या का जलवा दिखा.
दिव्या अग्रवाल एक टीवी एक्टर और मॉडल हैं. कंटेंस्टेंट के तौर पर बिग बॉस OTT दिव्या का तीसरा और विनर के तौर पर दूसरा रियलिटी शो है. वो इससे पहले एमटीवी स्प्लिट्सविला में रनर-अप रह चुकी हैं. वहीं, वो एमटीवी ऐस ऑफ स्पेस के पहले सीजन की विनर थीं.
इसी खिताब के साथ दिव्या के लिए बिगबॉस 15 का रास्ता भी खुल गया है.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक शो में जाने से पहले दिव्या ने कहा था,
Bigg Boss OTT Finale के बाद गौहर खान ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए दिव्या को जीतने की बधाईयां दी. उन्होंने लिखा, बधाई हो दिव्या अग्रवाल. शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट ने भी अच्छा खेला. प्रतीक सहजपाल आपको बिगबॉस 15 में देखेंगे.
फिनाले के दौरान सलमान खान फीचरिंग बिगबॉस 15 का नया प्रोमो प्रसारित किया गया और नए सीजन की तारीख का खुलासा भी किया गया, जो 2 अक्टूबर से शुरू हो रहा है.
बिगबॉस 15 को हमेशा की तरह सलमान खान होस्ट कर रहे हैं, जो सोमवार से शुक्रवार रात 10:30 पर प्रसारित किया जाएगा, जबकि शनिवार-रविवार को वीकेंड का वार रात 9 बजे टेलिकास्ट किया जाएगा.
करण जौहर ने एक ब्रीफकेस प्रस्तुत किया और प्रतियोगियों को बिग बॉस 15 के टिकट के बारे में सूचित किया. प्रतीक सहजपाल ने ब्रीफकेस लेने का फैसला किया और वो बिगबॉस 15 में पहुंच गए. अब वो सलमान खान के साथ बिगबॉस 15 में नजर आएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)