Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आपको पता है एक्टिंग के अलावा और क्या-क्या करते हैं बॉलीवुड सितारे?

आपको पता है एक्टिंग के अलावा और क्या-क्या करते हैं बॉलीवुड सितारे?

बॉलीवुड स्टार्स अपने इन साइड बिजनेस से करोड़ों रुपये कमाते हैं.

स्मृति चंदेल
एंटरटेनमेंट
Updated:
(फोटो:Twitter)
i
(फोटो:Twitter)
null

advertisement

क्या आप जानते हैं कि आपके फेवरेट स्टार्स ऑन स्क्रीन आपको हंसाने और रुलाने के अलावा और भी ऐसे बहुत सारे काम करते जो शायद ही आपको पता हों. एक्टिंग के अलावा ये स्टार्स कई तरह के बिजनेस में शामिल हैं.

बॉलीवुड में शायद ही कोई ऐसा एक्टर हो जो फिल्मों के अलावा साइड बिजनेस न करता हो. बॉलीवुड स्टार्स अपने इस साइड बिजनेस से करोड़ों रुपए कमाते हैं. चलिए हम अपको बताते हैं अपके फेवरेट स्टार्स एक्टिंग के अलावा और क्या करते हैं.

1. अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को आपने सिर्फ परदे पर देखा होगा पर क्या आप जानते हैं कि बिग बी बिजनेस भी करते हैं. 2013 में उन्होंने जस्ट डायल कंपनी में 10 फीसदी की हिस्सेदारी ली थी, जिसपर उन्हें 4600% तक मुनाफा हो चुका है. आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन जस्ट डायल के मैन फेस हैं. इसके अलावा स्टैंपेड कैपिटल में उन्होंने 3.4 फीसदी की इक्विटी ली हुई है.

2. शाहरुख खान

शाहरुख खान को एक बड़ा बिजनेसमैन भी माना जाता है, एक्टिंग के अलावा शाहरुख खान रेड चिली इंटरटेनमेंट कंपनी के मालिक हैं. ये कंपनी फिल्में प्रोड्यूस करती हैं. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान फिल्मों में भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार हैं और आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइजर्स के मालिक भी हैं.

3. शिल्पा शैट्टी

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शैट्टी ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. शिल्पा एक रॉयल्टी नाइट बार की मालकिन हैं. इनकी शादी बिजनेसमेन राज कुंद्रा से हुई है जिन्होंने आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल को खरीदा था. इस सब के अलावा उन्होंने मुंबई में एक स्पा भी शुरू किया है.

4. आमिर खान

बालीवुड को बेहतरीन फिल्में देने वाले आमिर खान का भी अपना प्रोडक्शन हाउस है, जिसका नाम आमिर खान प्रोडक्शन है.

5. ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल खन्ना अपनी मां डिंपल के साथ मिलकर कैंडल का बिजनेस करती हैं, जो विदेशों में भी काफी मशहूर है. इसके अलावा ट्विंकल का होम डेकोर का भी एक बिजनेस है, इस कंपनी का नाम 'द व्हाइट विंडो' है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

6. अर्जुन रामपाल

अर्जुन का लैप बार नाम का लाउंज है जो नई दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में 17 हजार स्क्वायर फीट में फैला है. गौरी खान, तरुण टहलियानी और रोहित बहल इस लाउंज के डिजाइनर हैं. इसके अलावा अर्जुन एक चेजिंग गणेशा नाम का इवेंट मैनेजमैंट फर्म भी चलाते हैं.

7. जॉन अब्राहम

अपनी शानदार बॉडी के लिए मशहूर जॉन अब्राहम अभिनय की दुनिया के अलावा बिजनेस की दुनिया में भी खूब धमाल मचाते हैं. उनका खुद का एक प्रोडक्शन हाउस है, जिसका नाम जे ए एंटरटेनमेंट है.

8. सुनील शैट्टी

बॉलीवुड स्टार सुनील शैट्टी के फिल्मों के अलावा और भी कई साइड बिजनेस हैं. इनका मिस्चीफ डाइनिंग बार और H2O नाम का क्लब है. इन क्लब की मुंबई में कई ब्रांच हैं. इसके अलावा सुनील शैट्टी का खुद का एक प्रोडक्शन हाउस और कई शहरों में होटल और रेस्तरां हैं. सुनील शैट्टी नें अपनी पत्नी के साथ मिलकर एक बुटीक भी खोला है.

9. सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन का दुबई में एक ज्वैलरी स्टोर है जिसे उनकी मां संभालती हैं. इसके अलावा सुष्मिता का मुंबई में बंगाली मासीज किचन नाम से एक आउटलेट भी है. अभी हाल ही में उन्होंने तंत्रा एंटरटेनमेंट नाम से प्रोडक्शन कंपनी भी शुरू की है.

10. रोहित रॉय

रोहित भले ही बॉलीवुड में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हों, लेकिन उनका सिक्योरिटी एंजेसी की बिजनेस काफी अच्छा चल रहा है. रोहित कई सिलेब्रिटी को सिक्योरिटी देते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 May 2017,10:23 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT