Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 मनी लॉन्ड्रिंग जांच केस में सुशांत सिंह के पिता का बयान दर्ज 

मनी लॉन्ड्रिंग जांच केस में सुशांत सिंह के पिता का बयान दर्ज 

15 जुलाई को इस मामले को लेकर सुशांत के पिता के. के. सिंह ने पटना के राजीव नगर थाना में मामला दर्ज करवाया था,

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
सुशांत की बहन ने उनकी जगह ये सम्मान लिया, सोशल मीडिया पर किया शेयर
i
सुशांत की बहन ने उनकी जगह ये सम्मान लिया, सोशल मीडिया पर किया शेयर
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

ईडी ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में उनके पिता के. के. सिंह का बयान दर्ज किया है. सिंह के वकील विकास सिंह ने बताया,कि, ईडी ने दिवंगत अभिनेता के पिता का बयान दर्ज किया है. ईडी ने इससे पहले मुंबई में सुशांत की बहन मीतू सिंह का भी बयान दर्ज किया था.

ईडी के अधिकारियों के मुताबिक- ‘सुशांत के पिता से उनके बेटे के बैंक खाते से वित्तीय लेनदेन के बारे में पूछताछ की गई थी, ईडी ने सुशांत के फिक्स्ड डिपॉजिट और अन्य चीजों के बारे में भी पूछा’

सुशांत के भाई ने लगाया सबूत मिटाने का आरोप

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में अब उनके परिवारवाले सबूत मिटाने का आरोप लगा रहा है. सुशांत के चचेरे भाई नीरज कुमार बबलू ने कहा है कि इस मामले में सबूत मिटाए जा रहे हैं, उन्होंने तो यहां तक कहा कि इस मामले में गवाहों की हत्या की जा सकती है. गवाहों को धमकाया जा रहा है. बीजेपी विधायक नीरज कुमार ने कहा कि सामने आए गवाहों को पुलिस को सुरक्षा देनी चाहिए.

बीजेपी विधायक नीरज ने कहा कि हम सभी लोगों को उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट जल्द ही इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो को जांच का निर्देश देगी और जांच को सही दिशा मिलेगी और सब कुछ सामने आ जाएगा, उन्होंने कहा कि यह हम लोगों की ही नहीं पूरे देश की इच्छा है.

इस मामले में सबूत मिटाए जाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "सबूत मिटाने का प्रयास किया जा रहा है, इसका ध्यान महाराष्ट्र पुलिस रखे. उन्होंने गवाहों के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए कहा कि गवाहों को डराने के प्रयास किए जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि इस मामले में मुंबई पुलिस सहयोग नहीं कर रही है, यह बात खुलकर सामने आ गई है फि र भी हम लोग चाहते हैं कि इस मामले में गवाहों को सुरक्षा दी जाए. सुशांत के कथित आत्महत्या के दो महीने गुजर जाने के बाद भी अब तक इस मामले की जांच में कोई खास प्रगति नहीं हुई है.

15 जुलाई को इस मामले को लेकर सुशांत के पिता के. के. सिंह ने पटना के राजीव नगर थाना में मामला दर्ज करवाया था, बाद में इस मामले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर बिहार सरकार ने सिफारिश की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT