Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019EntBuzz: बिग बी को आया गुस्सा,अगस्त में आएगी ओमपुरी की आखिरी फिल्म

EntBuzz: बिग बी को आया गुस्सा,अगस्त में आएगी ओमपुरी की आखिरी फिल्म

अमिताभ के गुस्से से लेकर ओमपुरी की फिल्म तक फिल्म जगत की खास खबरें 

द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Updated:
अमिताभ के गुस्से से लेकर ओमपुरी की फिल्म तक खास खबरें 
i
अमिताभ के गुस्से से लेकर ओमपुरी की फिल्म तक खास खबरें 
( फोटो:Twitter )

advertisement

1. बिग-बी को आज-कल क्यों आ रहा है इतना गुस्सा,रणवीर सिंह भी हुए शिकार

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आजकल कुछ ज्यादा ही गुस्से में नजर आ रहे हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास को लीगल नोटिस भेजा था. दरअसल, कुमार विश्वास ने अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता पढ़ी थी और इसी बात से नाराज होकर अमिताभ ने उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया था.

ऐसा ही किस्सा रणवीर सिंह के साथ हुआ जब रणवीर के बर्थडे पर अमिताभ ने उन्हें ट्विटर पर विश किया और रणवीर उन्हें रिप्लाई नहीं कर पाए. फिर क्या था बिग-बी उनसे भी नाराज हो गए और ट्विटर पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने लिखा कि आपके बर्थडे पर मैंने आपको एसएमएस करके बधाई दी थी. रिप्लाई नहीं मिला अभी तक... क्या आपने देखा?

इस मैसेज के बाद रणवीर ने अपनी तरफ से बिग-बी को सफाई दी और कहा कि मैंने सबको रिप्लाई किया. मैंने क्रॉस चेक भी किया. आप मुझे विश करने वाले सबसे पहले व्यक्ति थे.

2. सेंसर बोर्ड के पक्षपाती रवैये पर आपत्ति है मुझेः तिग्मांशु धूलिया

तिग्मांशु धूलिया का कहना है कि उन्हें सेंसर बोर्ड के पक्षपातपूर्ण रवैये से दिक्कत है.( फोटो:तिग्मांशु धूलिया/Facebook )

फिल्म निर्देशक तिग्मांशु धूलिया का कहना है कि उन्हें केंद्रीय फिल्म प्रमाणन समिति (सीबीएफसी) के दिशा-निर्देशों से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन उन्हें सीबीएफसी के पक्षपातपूर्व रवैये से परेशानी है. धूलिया ने मीडिया से बात-चीत में बताया कि

“सीबीएफसी के दिशा-निर्देशों से मुझे कोई शिकायत नहीं है. एक फिल्म निर्माता के रूप में अगर मैं एक वयस्क फिल्म बनाता हूं तो मैं यू/ए प्रमाणपत्र नहीं मांगूंगा. हमें यह समझना होगा कि भारत एक जटिल देश है, जहां हम विभिन्न धार्मिक/सांस्कृतिक भावनाओं के साथ रहते हैं. इसके बावजूद, मुझे उसके पक्षपातपूर्ण रवैये से परेशानी है.”

उनका कहना है कि "वह (सीबीएफसी) बड़े निर्माताओं, बड़े उद्योगों के लोगों को प्राथमिकता देते हैं, जो गलत है. मैं इसका समर्थन नहीं करता. दुर्भाग्यपूर्ण तो यह है कि पत्रकार भी इसके बारे में बात नहीं करते.

धूलिया की अगली फिल्म 'राग देश' 28 जुलाई को रिलीज हो रही है, जिसकी कहानी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सुभाष चंद्र बोस की भारतीय राष्ट्रीय सेना (आईएनए) के योगदान पर आधारित है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3. अगस्त में रिलीज होगी ओम पुरी की आखिरी फिल्म

दिवंगत अभिनेता ओम पुरी की हास्य और व्यंग्य से भरपूर फिल्म 'मिस्टर कबाड़ी' अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ओम पुरी की पहली पत्नी सीमा कपूर द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में अन्नू कपूर लीड रोल में दिखाई देंगे.

एक इंटरव्यू में सीमा ने बताया कि ‘मिस्टर कबाड़ी’ एक कॉमेडी फिल्म है. उन्होंने कहा कि फिल्म में सभी कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि दर्शक फिल्म को पसंद करेंगे.

फिल्म में सारिका, विनय पाठक, राजवीर सिंह, कशिश वोरा और बृजेंद्र काला भी हैं. पद्मश्री पुरस्कार विजेता ओमपुरी का जनवरी में 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Jul 2017,02:40 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT