Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बाटला हाउस में जॉन की उम्दा एक्टिंग, अक्षय की मिशन मंगल है इमोशनल

बाटला हाउस में जॉन की उम्दा एक्टिंग, अक्षय की मिशन मंगल है इमोशनल

नेटफ्लिक्स इंडिया की सुपरहिट सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ का दूसरा सीजन 15 अगस्त को ही स्ट्रीम हो रहा है

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
Entertainment News Live Updates in Hindi:  15 अगस्त को रिलीज हो रही हैं दो फिल्में और सेक्रेड गेम्स 
i
Entertainment News Live Updates in Hindi: 15 अगस्त को रिलीज हो रही हैं दो फिल्में और सेक्रेड गेम्स 
(फोटो: क्विंट)

advertisement

इस बार 15 अगस्त बेहद खास रहा. आजादी के जश्न के साथ-साथ रक्षा बंधन भी मनाया. साथ ही फिल्मों से लेकर वेब सीरीज तक पूरा एंटरटेनमेंट का डोज मिला. जहां एक तरफ अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म ‘मिशन मंगल’ रिलीज हुई, वहीं बाटला हाउस एनकाउंटर की कहानी लेकर आए जॉन अब्राहम.

नेटफ्लिक्स इंडिया की सुपरहिट सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' का दूसरा सीजन भी 15 अगस्त को ही स्ट्रीम हुआ, यानी छुट्टी के दिन मनोरंजन के लिए कई ऑप्शन मौजूद रहे.

  • 15 अगस्त को इंटरटेनमेंट का डोज
  • अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ पर्दे पर
  • बाटला हाउस रिलीज
  • सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन भी नेटफ्लिक्स पर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Review: रियल इमोशन से लबरेज है अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’

5 नवंबर 2013 को इसरो ने श्रीहरिकोटा से मंगलयान लॉन्च किया था. उस यान ने 24 सितंबर 2014 को मंगल की कक्षा में पहुंचकर इतिहास रच दिया था. अगर बात करें फिल्म की, तो इसमें पहले से ही देशभक्ति के फ्लेवर का तड़का लगा हुआ है, जो कि जज्‍बे, ड्रामा और हर तरह के इनोशन से लबरेज है. इसे पर्दे पर उतारने के लिए अक्षय कुमार की ही जरूरत थी, क्योंकि जिस तरह से वेे राष्ट्रवादी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए फिल्में बनाते हैं, शायद ही इस किरदार को कोई और निभा पाता.

बाटला हाउस: खराब स्क्रिप्ट पर जॉन अब्राहम की उम्दा एक्टिंग

जॉन अब्राहम की फिल्म ‘बाटला हाउस’ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म में जॉन अब्राहम की एक्टिंग कमाल की है. हालांकि, फिल्म शुरू होने से पहले बहुत बड़ा डिस्क्लेमर दिया गया है. डिटेल में बताया गया है कि ये फिल्म दिल्ली पुलिस से प्रेरित है. इस फिल्म में जो सीन दिखाए गए हैं वो पहले से ही पब्लिक डोमेन में हैं.

गुमनामी का पोस्टर रिलीज

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 'गुमनामी' का पोस्टर रिलीज. श्रीजीत मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म हिंदी और बंगाली में रिलीज होगी. बता दें कि कुछ लोगों का मानना है कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस का निधन एयरक्राफ्ट क्रैश में नहीं हुआ था और वो फैजाबाद में गुमनामी बाबा के रूप में रह रहे थे.

मीडिया के रिव्यू में 'सेक्रेड गेम्स 2' पास, बताया शानदार

405 दिनों के लंबे इंतजार के बाद नेटफ्लिक्स ने सैक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन 15 अगस्त को देर रात स्ट्रीम किया. फैंस तो लगातार सोशल मीडिया पर इस सीजन की तारीफें कर ही रहे हैं, लेकिन मीडिया हाउस ने भी इसे हरी झंडी दे दी है.

हिंदुस्तान टाइम्स ने अपने रिव्यू में सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन को शानदार बताया है. हिंदुस्तान टाइम्स ने अपने रिव्यू में लिखा कि सैक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन पहले सीजन पहले सीजन के मुकाबले कहीं ज्यादा शानदार और दमदार है. वहीं इंडियन एक्सप्रेस ने भी इस सीजन को दमदार बताया है. रिव्यू में बताया गया है कि सैफ का कैरेक्टर पहले सीजन के मुकाबले दूसरे सीजन में अलग ही अंदाज में दिखाया गया है.

इस बार मुक्ति ही आजादी देगी- गुरू जी

नेटफ्लिक्स ने एक वीडियो रिलीज किया है. जिसमें ‘सेक्रेड गेम्स 2’ में गुरू बने पंकज त्रिपाठी सभी को स्वंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं और कह रहे हैं कि इस बार मुक्ति ही आजादी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बाटला हाउस में फैंस ने जॉन अब्राहम को किया पसंद, कहा करियर की बेस्ट फिल्म

15 अगस्त के मौके पर जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस भी रिलीज हो गई है. सोशल मीडिया पर फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस जॉन की इस फिल्म को उनके करियर की बेस्ट फिल्म बता रहे हैं. फिल्म में जॉन एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं.

क्या है बाटला हाउस एनकाउंटर केस?

बाटला हाउस मुठभेड़ 19 सितंबर 2008 को हुई थी. खबर मिली थी कि 13 सितंबर 2008 को राष्ट्रीय राजधानी में हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों में कथित तौर पर शामिल आतंकवादी दक्षिण दिल्ली के जामियानगर में बाटला हाउस के एक फ्लैट में छिपे थे. इसके बाद 19 सितंबर 2008 को दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के एक दल ने फ्लैट पर छापेमारी की थी. इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक पुलिस इंस्पेक्टर एम सी शर्मा मारे गए थे.

पहले एपिसोड में उठा कई राज से पर्दा

सेक्रेड गेम्स 2 का पहला एपिसोड भी धमाकेदार सस्पेंस के साथ शुरू हुआ, बैकग्राउंड में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का स्टोरी नरेशन, त्रीवेदी की मौत का खुलासा और नए किरदारों की एंट्री. इस सीरीज के पहले ही एपिसोड ने दर्शकों को एक बार फिर दिल थामने के लिए मजबूर कर दिया है.

इस स्वतंत्रता दिवस, इन 6 तरह के ‘देशभक्तों’ की मस्ती पक्की!

15 अगस्त आ चुका है. हर साल की तरह फिल्म वाले और टीवी चैनल, हमें देशभक्ति सिखाने में जुट गए हैं. इस साल स्वतंत्रता दिवस पर कई सारी फिल्में और शो रिलीज हो गए हैं. क्या आप ये सोच रहे हैं कि ‘देखें तो क्या देखें’? तो फिक्र मत कीजिए हमारे पास है फिल्मों की लिस्ट, जो आपके अंदर के देशभक्त के मुताबिक आपको बताएगी कि इस बार 15 अगस्त के दिन आपको कौन सी फिल्म देखनी चाहिए!

Mission Mangal की स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म को मिला ऐसा रिएक्शन

अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल की स्पेशल स्क्रीनिंग दिल्ली में रखी गई. इस स्क्रीनिंग में अक्षय के अलावा विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुलहरी भी मौजूद थीं. अक्षय की फिल्म को तारीफे मिल रहीं हैं. मंत्री जी किशन रेड्डी ने सोशल मीडिया पर फिल्म देखने के बाद उसकी सराहना भी की.

सैक्रेड गेम्स का इंतजार खत्म, नेटफ्लिक्स ने 15 अगस्त को रिलीज की सीरीज

नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल सीरीज सैक्रेड गेम्स के फैंस का इंतजार खत्म हुआ. 15 अगस्त की दोपहर 12 बजे की जगह रात 12 बजे ही ये नेटफ्लिक्स ने शो रिलीज किया. नेटफ्लिक्स ने अपने इस शेड्यूल में बदलाव की वजह यूरोप और अमेरिका में सैक्रेड गेम्स के फैंस को भी बताया है ताकि इन देशों में सैक्रेड गेम्स के फैंस 14 अगस्त को ही शो को देख पाएं.

Published: 15 Aug 2019,07:36 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT