Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Adipurush के ट्रेलर पर बवाल, OTT पर इस हफ्ते आपको क्या देखना चाहिए?

Adipurush के ट्रेलर पर बवाल, OTT पर इस हफ्ते आपको क्या देखना चाहिए?

Entertainment: पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्मों का क्या हाल हुआ? और OTT पर इस हफ्ते आपके लिए क्या नया है?

फैजान अहमद
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Adipurush के ट्रेलर पर बवाल, OTT पर इस हफ्ते आपको क्या देखना चाहिए?  </p></div>
i

Adipurush के ट्रेलर पर बवाल, OTT पर इस हफ्ते आपको क्या देखना चाहिए?

फोटो- altered by quint

advertisement

आदिपुरुष का ट्रेलर (Adipurush Teaser) देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के मजेदार रिएक्शंस आए हैं. आदिपुरुष के ट्रेलर ने एक रिकॉर्ड तो बना लिया है. सबसे ज्यादा ट्रोल होने वाले ट्रेलर का रिकॉर्ड. लोगों को आपत्ति है कि इसमें न रावण रावण जैसा दिखता ना ही हनुमान हनुमान जैसे. और VFX की बात तो ना ही की जाये तो बेहतर है.

मामला सिर्फ ट्रोलिंग तक नहीं रुका है, भावनाएं भी 'आहत' हुई है. किसकी और क्यों, बताऊंगा. इसके साथ ही आपको यह भी बताऊंगा कि इस हफ्ते कौन सी नई फिल्म आयी है, पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्मों का क्या हाल हुआ? और OTT पर इस हफ्ते आपके लिए क्या नया है?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ओम राउत के डायरेक्शन में बनी आदिपुरुष के पहले टीजर में प्रभास भगवान राम, सैफ अली खान रावण, कृति सनोन सीता और सनी सिंह लक्ष्मण के रूप में नजर आते हैं. आदिपुरुष की ट्रोलिंग के बारे में तो आपको बताया ही लेकिन अब यह भी बता दें कि इस फिल्म के ट्रेलर से कुछ लोगों की भावनाएं भी आहत हुई हैं जिनमें मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल है. उन्होंने साफ कहा है कि यह भगवान का सरासर अपमान है. अगर फिल्म के सीन नहीं बदले गए तो वो इसके खिलाफ लीगल एक्शन भी लेंगे.

फीडबैक और आपत्तियों के बीच फिल्म या अगला ट्रेलर कितना बदलेगा यह तो अब वक्त ही बताएगा. बीते हफ्ते रिलीज हुई ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की विक्रम वेधा ने हफ्ते भर में करीब 60 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. फिल्म ने उम्मीद से कम कमाई की है लेकिन बॉक्सऑफिस पर बिग बजट फिल्मों का बीते दिनों जो हाल हुआ है उसको ध्यान में रख कर यह कमाई ठीक ही मानी जाएगी.

विक्रम वेधा से पहले रिलीज हुई सनी देओल और दुलक़ुएर सलमान की चुप ने इंडियन बॉक्सऑफिस पर सात दिनों में महज 10 करोड़ रुपए ही कमाए. फिर फिल्म की कमाई  सुस्ती पड़  गई.

इस हफ्ते नए रिलीज की बात करें तो माधुरी दीक्षित की मजा मा, अमिताभ बच्चन की गुड बाय और हिंदुत्व रिलीज़ हो चुकी है. फिल्मों से हटकर एक्टर्स की बात करें तो अली फजल और ऋचा चड्डा की शादी हो गई है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेबी शॉवर की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. बिग बॉस के कंटेस्टेंट साजिद खान पर बवाल मच गया है. फिल्म डायरेक्टर साजिद खान पर मी टू के आरोप लगे थे.

एक्ट्रेस सोलानी चोपड़ा, उर्फी जावेद समेत कई अन्य लोगों ने बिग बॉस में साजिद खान के शामिल होने का विरोध किया है. बिग बॉस या कलर्स टीवी से इसपर अबतक कोई सफाई नहीं दी गई है.

सुष्मिता सेन ने अपनी आने वाली बायोपिक 'ताली' का फर्स्ट लुक जारी कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. ट्रांसजेंडर सामाजिक कार्यकर्ता गौरी शिंदे के जीवन पर आधारित, वेब सीरीज में सुष्मिता सेन मुख्य भूमिका में  नजर आएंगी.

05 अक्टूबर को बॉबी देओल ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 27 साल पूरे कर लिए हैं. बॉबी देओल की पहली फिल्म बरसात 05 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई थी.

अब बिना देर किए आपको बतातें हैं कि इस हफ्ते OTT प्लेटफार्म पर आपके लिए क्या नया है. तो नेटफ्लिक्स पर अब आप आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और ZEE5  पर रक्षा बंधन देख सकते हैं. ZEE5 पर आप कार्तिकेय 2 भी देख सकते हैं.

प्राइम वीडियो पर माधुरी दीक्षित की मजा मा तो एमएक्स प्लेयर पर लव स्टोरी ऑफ कोर्ट इनेमिज देख सकते हैं. इसके अलावा भी इस हफ्ते OTT पर आपके लिए काफी कुछ नया है. आपको हमारा यह वीडियो कैसा लगा कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं, हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और नोटिफिकेशन के लिए बेल आइकॉन दबाएं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT