advertisement
कंगना रनौत ने जिस तरह से एक इंटरव्यू में ऋतिक रोशन के खिलाफ बयान दिया था, अब लोग भी उनके समर्थन में उतर आए हैं. यही नहीं लोगों ने ट्विटर पर ऋतिक रोशन को खूब खरी-खोटी सुनाई. हालांकि ऋतिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सिर्फ एक फिल्म का गाना शेयर किया था.
ऋतिक के इस पोस्ट के बाद ट्विटर यूजर्स ने उन पर अपना गुस्सा उतारा, एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि कंगना का इंटरव्यू देखने के बाद हमें आपसे नफरत हो गई है. हालांकि ऋतिक ने किसी भी ट्वीट का कोई जवाब नहीं दिया है. हालांकि कंगना के इंटरव्यू के बाद अभी तक ऋतिक की अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
बेगम जान यानी विद्या बालन एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपना कमाल दिखाने को तैयार हैं. उनकी अगली फिल्म तुम्हारी सुलु का पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर में विद्या का चेहरा तो नहीं दिख रहा है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि वो किसी जिम्मेदार गृहिणी का रोल निभाने वाली हैं. हाथ में सब्जी का थैला है और कुछ घर का सामान भी है जैसे- मिक्सर ग्राइडर और नॉन स्टिक तवा.
ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने होगी.
बेंगलुरू में सीनियर जर्नलिस्ट गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गौरी लंकेश साप्ताहिक मैग्जीन 'लंकेश पत्रिके' की संपादक थीं. लोग इस घटना का विरोध करते नजर आ रहे हैं. इस मामले में बॉलीवुड भी पीछे नहीं है. मशहूर राइटर जावेद अख्तर, नीरजा फिल्म के प्रोडयूसर अतुल कासबेकर और फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा ने ट्वीट कर जर्नलिस्ट की हत्या की निंदा की है.
जावेद अख्तर ने लिखा, ''दाभोलकर, पनसरे, कलबुर्गी और गौरी लंकेश. अगर एक ही तरह के लोगों की हत्या हो रही है तो उनके हत्यारे कौन हैं.''
अतुल कासबेकर ने हमलावारों को पकड़कर जल्द सजा देने को कहा.
शिरिष कुंदर ने लिखा, '' बौद्धिक होना गाली बन गया है. शब्दों का जवाब गोली से दिया जा रहा है. गौर शंकर की आत्मा को शांति मिले.''
अनुभव सिन्हा ने कहा कि वो देख रहे हैं कि इस मर्डर में अब क्या चालाकी भरा स्पष्टीकरण आता है.
फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है और लोग धूमधाम से ये सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में सेलेब्रिटी कहां पीछे रहने वाले हैं. ओणम के मौके पर मलाइका अरोड़ा खान ने अपनी बहन अमृता के साथ अपने घर पर डिनर होस्ट किया. डिनर में परिवार के साथ करिश्मा कपूर ने भी शिरकत की. मलाइका ने परिवार और करिश्मा के साथ की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
फेमस हेयर ड्रेसर जावेद हबीब की मंगलवार को अचानक तबियत खराब हो गई. इस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि कि इस बात की खबर नहीं है कि वो अभी भी अस्पताल में हैं या उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.
दरअसल हबीब हरियाणा के यमुनानगर में एक सैलून का उदघाटन करने गए थे. उद्घाटन के बाद उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाना था, लेकिन अचानक उनके सीने में दर्द हो गया. खबर यह भी है कि वो अचानक हुए तेज दर्द से जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)