Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 फन्ने खां: ‘अच्छे दिन कब आएंगे’ गाने को बदलकर अब ये कर दिया गया

फन्ने खां: ‘अच्छे दिन कब आएंगे’ गाने को बदलकर अब ये कर दिया गया

गाने की वजह से सोशल मीडिया पर सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आलोचनाएं हो रही थीं. 

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
गाने की वजह से सोशल मीडिया पर सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आलोचनाएं हो रही थीं. 
i
गाने की वजह से सोशल मीडिया पर सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आलोचनाएं हो रही थीं. 
null

advertisement

हाल ही में आने वाली फिल्म 'फन्ने खां' का एक गाना - 'मेरे अच्छे दिन कब आएंगे' रिलीज किया गया था. इस गाने के बोल मौजूदा केंद्र सरकार के चुनावी नारे पर कटाक्ष की तरह लग रहा था. इरशाद कामिल के लिखे और अमित त्रिवेदी के गए इस गाने की वजह से सोशल मीडिया पर सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आलोचनाएं हो रही थीं.

लेकिन अब फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने इस गाने को बदलकर 'मेरे अच्छे दिन अब आए रे' कर दिया है.

फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने अब गाने का नया वर्जन पेश किया है. गाने की म्यूजिक बिलकुल वही है, बस बोल बदल गए. इस गाने के बोल पहले वाले से बिलकुल उलट है. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक पहले वाले गाने को फिल्म से हटाया जा सकता है.

“पहले वर्जन के रिलीज होने के बाद बहुत से लोगों ने इस गाने का हवाला देकर इंटरनेट पर केंद्र सरकार पर हमला किया, और ‘अच्छे दिन’ को लेकर पीएम मोदी के वादे पर सवाल उठाये. गाने को लेकर बेकार की राजनीति हो रही थी. प्रोड्यूसर्स को रसूखदार जगहों से कुछ कॉल भी आए, जिसके बाद उन्होंने गाने का नया वर्जन जारी करने का फैसला किया. वे पहले वाले गाने को हटाने पर भी विचार कर रहे हैं.”
-सूत्र ने मिड डे को बताया  

फिल्म के डायरेक्टर अतुल मांजरेकर ने मिड डे को बताया कि उन्होंने गौर ही नहीं किया था कि गाने के बोल में सरकार का नारा भी है. उन्होंने कहा, "हमें ऐसी प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी. फन्ने खां एक कैब ड्राइवर और उसके सपनों के बारे में एक साधारण फिल्म है. मुझे उम्मीद है कि लोग सही संदर्भ में गाने को देखेंगे और इसे गलत तरीके से नहीं लेंगे."

बता दें कि फन्ने खां में अनिल कपूर के अलावा राजकुमार राव, ऐश्वर्या राय बच्चन और दिव्य दत्ता भी हैं. फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें - ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ की नई रिलीज डेट फाइनल, ये है तारीख

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT