Home Entertainment ऋतिक-कंगना विवाद: फरहान बोले- लड़की न्याय में रुकावट डाल रही है
ऋतिक-कंगना विवाद: फरहान बोले- लड़की न्याय में रुकावट डाल रही है
मीडिया को भी किया कटघरे में खड़ा, कंगना-ऋतिक की फोटो से हुई कथित छेड़खानी पर भी बोले फरहान
द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Published:
i
फरहान अख्तर ने भारत में यौन उत्पीड़न के बारे में अपनी बेटी को एक खुला पत्र लिखा है (फोटो: योगेन शाह)
null
✕
advertisement
कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के विवाद से बॉलीवुड ने दूरी बनाए रखी है. लेकिन अब जब ऋतिक रोशन ने अपनी आवाज बुलंद की है तो उनके दोस्त सपोर्ट में आ गए हैं.
पूरे विवाद पर फरहान अख्तर ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर अपनी राय रखी. इसमें उन्होंने कंगना या ऋतिक का नाम नहीं लिखा है.
मीडिया पर उठाए सवाल
<b>हमारे कुछ सबसे बेहतरीन पत्रकारों ने अनजाने में या जानबूझकर पूरे विवाद का एक पहलू आगे किया है, जबकि उन्होंने इसके पक्ष में कोई सबूत नहीं दिखाया है. क्या ये भेद-भाव नहीं है.</b>
फरहान का दावा- लड़की जस्टिस में रुकावट डाल रही है!
<b>उसने (ऋतिक) लड़की को मेल करने की बात से इंकार किया है, एक कंप्लेन भी दायर की है, जरूरी जानकारी और डॉक्यूमेंट, पर्सनल फोन और लेपटॉप जांच करने वाली एजेंसी को दिए हैं. लेकिन लड़की ने ऐसा नहीं किया. आज तक लड़की बहाने बनाते हुए अपने कम्यूनिकेशन डिवाइसेज जमा करने से बचती आई है. इससे जस्टिस में रुकावट आ रही है.</b>
‘मेल का रिप्लाई नहीं किया’
<b>जाहिर तौर पर लड़के के पास लड़की के हजारों ई-मेल हैं. इनका कंटेट सेक्शुअल और इंटीमेट है. लड़की ने आरोप लगाया है कि ये ई-मेल उसने नहीं भेजे. उसका कहना है कि लड़के ने पहले उसका अकाउंट हैक किया और ये मेल खुद भेजे. अगर वो दोनों सात साल तक रिलेशनशिप में थे तो लड़के को ऐसा क्यों करता. क्या लड़की का ये लॉजिक गलत नहीं लगता. गौर करने वाली बात है क्या लड़के ने इसमें से किसी भी मेल का जवाब दिया. बिल्कुल नहीं, एक बार भी नहीं.</b>
फोटो से की गई छेड़खानी
<b>लड़की ने दोनों की एक फोटो डाली और कहा कि ये दोनों के अफेयर के वक्त की है. उस फोटो में छेड़खानी पूरी तरह साबित हो चुकी है. असली फोटो में कई दोस्त थे, जिसमें लड़के की वाइफ (अब एक्स वाइफ) भी थी. आखिर क्यों दूसरे लोगों को फोटो से काट दिया गया.</b>
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)